तब से अब तक कि एहसास..
अपनी नज़दीकियों से दूर ना कर मुझे,मेरे पास जीने की वजह अब बहुत कम बचा है दोस्त...हालात और पसंद चाहे कितना भी बदल जाए,पर मैं बदल जाऊँ ये तो अपने जमीर और प्यार दोनो के खिलाफ हैं न दोस्त...एक तरफ़ा ही सही दोस्त प्यार तो प्यार है,तुम्हे नहीं है तो क्या हुआ मुझे तो आज बेशुमार है...दोस्त आँखों मे नींद तब अच्छी लगे जब आँसू न हो,लेकिन तु ही बता बरसते हुए नैन को सोना जरूरी है क्या...दोस्त पूरी कायनात की नींद पसंद हैं तेरे इस राज को, सिवाय मुझे और मेरे इस दिल को छोड़ के...दोस्त रोना तो हैं मेरे जिंदगी की मुकदर में,क्यूँकि वो हँसी अब किसी और के आँगन की खुशी जो बन गई...दोस्त सच मे दिल बहुत रोता है और वो भी दिल से,पर अफसोस इस दिल के लिए वो दिल अब कँहा रहा...क्या बताऊँ दोस्त तुम्हें अपनी इस दिल की दास्तां, ये वो दिल जिससे किसी दिलदार ने दिलगी की थी...दोस्त कितने अच्छे और संचे थे कभी मेरे लिए,लेकिन बहुत गलत हैं न जो आज बने हो तुम औरो के लिये...मेरे जिंदगी की उजड़ी हुई आशियानों के रौशनी की कसम दोस्त, दुआ दिलसे तेरे इस दिलदार की तेरे आँगन की रौनक कभी कम न हो...बेसक मैं मर जाऊ उन यादो में जो पल गुजरे थे तेरे साथ,पर तू मुझे याद आना बंद मत करना दोस्त...क्या बताऊँ दोस्त क्या हालत हैं इस दिल की,बस ये समझ ले कि अब जिंदगी की आखरी पन्ना है तेरा राज... हम गलत नही दोनो सही थे कही न कही,पर ये दिल सिर्फ तुम्हे ही कुं बुरा मानता है दोस्त...चल छोड़ जाने भी दे उन सफ़सानो को, लेकिन तू ही बता दोस्त ये हकीकत किस काम है...दोस्त ज़िन्दगी का आनंद अपने तरीके से ही लेना चाहिए,लोगों की खुशी के चक्कर में तो शेर को भी सर्कस में नाचना पड़ता हैं...तेरी गली का पहला चक्कर आज भी याद है मुझे,मैं कोई वैज्ञानिक नही था दोस्त पर मेरी खोज लाजवाब थी...बहुत ही खूबसूरत है तेरे एहसास की खुशबू, जितना भी सोचते है उससे भी अधिक तू याद आती है...पत्थर की दुनिया है ये जज़्बात नही समझती दोस्त,दिल में क्या है वो हर बात कभी नही समझती...तमाम गीले शिकवे भुला कर सोया करो दोस्त, सुना है मौत किसी को मुलाक़ात का मौका नहीं देती...ये ज़िन्दगी अक्सर,ज़िद से नहीं चलती न दोस्त,कुछ धडकनों की खातिर दिल से समझौता भी ज़रूरी है...कभी कोई अपना अनजान हो जाता है,कभी अनजान से प्यार हो जाता है,ये जरुरी नही कि जो ख़ुशी दे उसी से प्यार हो दोस्त,दिल तोड़ने वालो से भी कभी कभी बेपनाह प्यार हो जाता है...दोस्त किसी ने थोड़ा सा अपना वक़्त दिया था मुझे,मैंने आज तक उसे इश्क समझ कर सम्भाल रखा है...तू ही बता दिल की तुम्हे समझाऊं कैसे,जिसे चाहता है तू उसे नज़दीक लाऊँ कैसे,यूँ तो हर तमन्ना हर एहसास है वो मेरा,मगर दोस्त उस एहसास को ये एहसास दिलाऊं कैसे ...लिख कर संभालकर रख लेना तुम मेरे नाम को कहीं,अब तुम्हारी हर बातों से तो मैं गायब हो रहा हुं दोस्त...जरूरी तो नहीं जो खुशी दे उनसे ही प्यार हो,सच्ची मौहब्बत अक्सर दिल तोड़ने वालो से ही न होती है दोस्त...लिख दूँ तो लफ्ज़ तुम हो, सोच लूं तो ख़याल तुम हो,मांग लूं तो मन्नत तुम हो, चाह लूं तो मुहब्बत भी तुम हो, पर अफसोस दोस्त सब कुछ होने के वावजुद भी अब कुछ नही रहा...कौन कहता है कि रिश्तों में जलन और कड़वाहट बसती है,मेरे शहर के तरफ रुख करना मेरे बस्ती में सिर्फ और सिर्फ मोहब्बत और एहसास बसती है दोस्त...हर कोई अधूरा है दोस्त किसी अपने के बिना,जिसे किसी ने छोड़ रखा है...राज कुमार
दोस्त याद वो नहीं जो अकेले होने में आए,याद तो वो भी है जो महफिल में आए और अकेला कर जाए...कुछ यादे दे गये तो कुछ धोखे दे गये,जो कुछ भी दे गये वो सभी अपने दे गये दोस्त...रूठने से भी जो न रूठे वो प्यार हो तुम, छूटने से भी जो न छूटे वो साथ हो तुम, यूं तो संजोई हैं मैंने कई यादें,पर भुलाए से भी जो न भूले वो याद हो तुम दोस्त...यू तो आज हर चीज बिक गयी बाज़ार में,पर मेंरी तन्हाई को खरीदने कोई नहीं आया दोस्त...खुल सकती हैं गाँठें, बस जरा सी जतन से,मगर दोस्त लोग कैंचियाँ चला कर सारा फ़साना ही बदल देते हैं...एहसास ए मोहब्बत के लिए बस इतना ही काफ़ी है,बस तेरे ही रहते हैं वो भी तेरे बगैर दोस्त...मिटा ना पाओगे मेरे निशां दिल से,मिलने से जुदाई तक तुममें बेशुमार हूँ मैं दोस्त...तड़प रहीं हैं मेरी साँसें तुम्हें महसूस करने को, रुबरू होकर सपनों में दीदार की रस्म पूरी कर देना दोस्त...तलाश कर मेरी कमी को अपनी ज़िन्दगी में,दर्द हो तो समझ लेना रिश्ता अभी बाक़ी है दोस्त...झुठ बोलकर तो मैं भी दरिया पार कर जाता,मगर डूबो दिया मुझे सच बोलने की आदत ने दोस्त...फिक्र है सब को खुद को सही साबित करने की,जैसे ये जिन्दगी, जिन्दगी नही, कोई इल्जाम है दोस्त..जो लोग दिल के अच्छें होंते है,दिमाग वाले उनका जमकर फायदा उठाते है न दोस्त...Some special line...मुहब्बत है मुझे अपने तन्हाई से,जो मुझे तुम्हारी याद के करीब लाती है...मुहब्बत है मुझे उस ख्वाब से,जो सिर्फ तुम्हे देखा करता है...मुहब्बत है मुझे गुजरी रात से,जो बीत गयी तुम्हारी याद में...मुहब्बत है मुझे उस सवाल से, जिसका जवाब तुम हो...मुहब्बत है मुझे अपने दिल से,जो धड़कता है सिर्फ तुम्हारे लिए ...मुहब्बत है मुझे अपने साँसो से जिसमें सिर्फ तुम बसे हो दोस्त...राज कुमार
दोस्त इस बार की दिवाली भी क्या दीवाली होगी,रौशनी तो हम दोनों के आशियाने होगी पर एक आँगन में दिप से तो दूसरे के यंहा दिल से दोस्त...उजालो की तो कोई कमी नही रही दोस्त, but अब अंधेरा से रौशनी का कोइ ताल्लुक ही नही रहा...गम इस बात का नही की मेरे जिंदगी प्रकाश की कमी, अफसोस यह है दोस्त की राज के जीवन की उसकी ज्योति ही जुदा होगई...तेरी यादों के सहारे देखी है मैंने सुबह की रौशनी दोस्त,उम्मीद है तेरी तस्वीर के साथ ये चांदनी रात यू ही गुज़रे...अपने प्यार का गुस्सा भी क्या गुस्सा था दोस्त,दिल करता था कि हमदोनो यू एकदूसरे उम्र भर तंग करते रहे...उजालो में मिल ही जाते हैं कोई ना कोई बातो के लिए, पर अंधरे में सिर्फ तेरी ही चर्चा करता है ये दिल मेरे साथ दोस्त...किसी ने पूछा मुझसे सच्चे प्यार की निशानी क्या है,मैंने भी कह दिया दोस्त की अब इसके बाद किसी और से मोहब्बत नही हो सकती...इश्क़ में हमने वही किया जो फूल करते हैं बहारों में,खामोशी से खिले महके और फिर बिखर गए दोस्त...बीत जाती है जिसकी रात सिसकियों में,वही शख्स दिन के उजालों में सारे जहाँ को हंसाता फिरता है दोस्त...मोहब्बत तो हर कोई कर लेता है दोस्त मगर,इंतजार और वफ़ा हर किसी के बस की बात नही...दोस्त तकलीफ में वही चेहरा नजर आता है,जिसे हम हद से ज्यादा प्यार और याद करते...दस्तक और आवाज तो कानों के लिए है न दोस्त,जो रूह को सुनाई दे उसे खामोशी कहते है...ख़ुदा ने तो जिंदगी दी थी जीने के लिए,पर क्या पता था दोस्त कि ये तुम्हे सिर्फ याद करने में ही गुजर जाएगी...दर्देए मौत का ख़ौफ़ की अब फिक्र नही रही ,सिर्फ तुम्हे ही खबर है दोस्त कि राहत ए जिंदगी का ख्वाब तो कब का टूट चुका...उम्मीदों का सब्र तोडू भी तो कैसे तोड़ू दोस्त,दिल कहता है वो ख्वाब अभी भी अधूरी ही है राज जिसे सिर्फ तुम्हे पूरा करना... Wishing you and your beautiful on this auspicious and melodious occasion Dipawali...May God this Dipawali bring a lot of happiness, melodious moment, joying with pace and open the all doors of success As per your wish and choice friend...This is my wonderful wish from my side special for you...राज कुमार
No comments:
Post a Comment