Wednesday, December 7, 2022

FB Special




दोस्तो...जो जीता वो सिकंदर और जो हार गया वो बंदर नहीं, जो हार कर जीतता है उसे बाजीगर कहते है...हारना विफलता नही है हार कर कोशिस न करना सबसे बड़ी असफलता है...हासिल और उपलब्धि के लिए प्रयास और अभयास अति आवश्यक है। हुनर तो सब के अंदर होता है दोस्तो बस फर्क ऐ होता है की...किसी की छप जाती है तो किसी कसी की छिप जाती है...छिपता उनका है जो गिर कर उठने की कोशिस नहीं करते...और छपता उन लोगो का है जो गिर गिर के भी चलने की तजुर्बा सीखते है। खोवाइसो को फरमाइस नहीं बल्कि अजमाइस पसंद होता है...आदेश देना से अच्छा ही की आप उस काम को स्वयं करे...क्यूंकि अंजाम का मुकाम आपको चाहिए किसी और को नहीं...आपके वज़ूद से वाकिफ होने के वावजूद आपके अपने आपको नजर अंदाज करे तो मत घबराना...क्यूंकि नराजगी से बेहतर होता है नजरअन्दाजगी...इंसान का कोई दुश्मन होता है तो वो है,उसका मन...जिस इंसान ने मन को वश में कर लिया...वो इंसान महान बनकर...ईश दुनिया मे, अपनी अच्छी छवि से पहचाना जाता है...अर्थात यदि हमें अपने सपने को जीना है ,तो प्रबल इच्छाशक्ति...दृढ़ निश्चय व निश्छल भाव से कठिन परिश्रम करना होगा...Practice is just as valuable as a Sale. The sale will make you a Living; the skill will make you a fortune.The world makes way for a man who knows where he is going.We must walk consciously only Part way toward our goal, and Then leap into the dark to our success.Step by step. Plan your work for today and Everyday, and then work on your plan today and everyday. The only limit of our realization of Tomorrow will be our doubts of today...


Friends...Melodious and beautiful lines from the depth of my heart... Special for my heart...


मेहनत से उठा, मेहनत का दर्द जानता हूं,आसमाँ से ज्यादा जमीं की कद्र जानता हूँ। लचीला पेड़ था जो झेल गया अंधिया,मैं मगरूर दरख्तों का हश्र जानता हूँ।छोटे से बडा बनना आसाँ नहीं होता,जिन्दगी में कितना जरुरी है सब्र जानता हूँ।मेहनत बढ़ी तो किस्मत भी बढ़ चली,छालों में छिपी लकीरों का असर जानता हूँ।बेवक़्त, बेवजह, बेहिसाब मुस्कुरा देता हूँ,आधे दुश्मनो को तो यूँ ही हरा देता हूँ।काफी कुछ पाया पर अपना कुछ नहीं माना,क्योंकि एक दिन राख में मिलना है ये जानता हूँ...किसी को तकलीफ देना मेरी आदत नही,बिन बुलाया मेहमान बनना मेरी आदत नही। मैं अपने गम में रहता हूँ नबाबों की तरह,परायी खुशियों के पास जाना मेरी आदत नही! सबको हँसता ही देखना चाहता हूँ मै,किसी को धोखे से भी रुलाना मेरी आदत नही!बांटना चाहता हूँ तो बस प्यार और मोहब्बत,यूँ नफरत फैलाना मेरी आदत नही। जिंदगी मिट जाये किसी की खातिर गम नही,कोई बदुआ दे मरने की यु जीना मेरी आदत नही।सबसे दोस्त की हैसियत से बोल लेता हूँ,किसी का दिल दुखा दू मेरी आदत नहीं। दोस्ती होती है दिलों से चाहने पर,जबरदस्ती दोस्ती करना मेरी आदत नही...अब खुशी है न कोई दर्द रुलाने वाला,हमने अपना लिया हर रंग ज़माने वाला,हर बेचेहरा सी उम्मीद है चेहरा चेहरा,जिस तरफ़ देखिए आने को है आने वाला!उसको रुखसत तो किया था मुझे मालूम न था। सारा घर ले गया घर छोड के जाने वाला,दूर के चांद को ढूंढ़ो न किसी अंचल में,ये उजाला नहीं आंगन में समाने वाला,इक मुसाफ़िर के सफ़र जैसी है सबकी दुनिया,कोई जल्दी में कोई देर में जाने वाला...राज कुमार


दोस्तो...जिन सज्जनों के हृदय में परोपकार की भावना जागृत रहती है, उनकी तमाम विपत्तियां अपने आप दूर हो जाती हैं और उन्हें पग-पग पर संपत्ति एवं धन ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।भोजन,नींद,डर, संभोग आदि यह वृत्ति मनुष्य और पशुओं में समान रूप से पाई जाती है। पशुओं की अपेक्षा मनुष्यों में केवल ज्ञान एक विशेष गुण, उसे अलग से प्राप्त है‌ अतः ज्ञान के बिना मनुष्य पशु के समान ही होता है।समस्याएं इतनी ताकतवर नहीं होती है ,जितना हम उन्हें मान लेते हैं कभी सुना है ,कि अंधेरे ने सुबह होने ही नहीं दिया हो।कोई भी बड़ी उपलब्धि हासिल करने के लिए ,अपनी तरफ से ज्यादा से ज्यादा देने की कोशिश करो ।अगर आपको अपने भविष्य का पता लगाना है। तो सबसे अच्छा तरीका है उसे बनाना। सबसे अच्छी चीज जो आप करके सीख सकते है। वो है – गलती, क्योकि आप परफेक्ट बनकर कुछ नहीं सीख सकते।कभी भी घमंड और दिखावा मत कीजिये,क्योकि हमेशा कोई न कोई आपसे बेहतर होता ही है।दुनिया का सबसे बड़ा दिवालिया वो है, जिसने अपना ” उत्साह ” खो दिया है। आपकी सफलता इसी बात पर निर्भर करती है कि पूरी दुनिया के अविश्वास के शोर में आपको अपने आत्मविश्वास की आवाज कितनी तेज सुनाई देती है। निष्फलता के पीछे सफ़लता छुपी होती है। हर विजेता कभी ना कभी सिर्फ एक खिलाड़ी हुआ करता था, उसके हमेशा जीतने की इच्छा शक्ति की वजह से ही वह एक विजेता बनता है। सफलता हमेशा आपके पास होती है बस फर्क सिर्फ इतना है कि कुछ लोग उसे देख कर खुश होते हैं और कुछ लोग उसे मेहनत से पाकर खुश होते हैं। कभी भी किसी की बातों से परेशान नहीं होना चाहिए, क्योंकि दुनिया तो सिर्फ बातें बनाती है, हम क्या है, क्या करते हैं, यह सिर्फ हम जानते हैं और ईश्वर जानता है I इंसान की समझ सिर्फ इतनी हैं कि,उसे जानवर कहो तो नाराज हो जाता हैं,और शेर कहो तो खुश हो जाता हैं।समस्या आने पर न्याय नहीं समाधान होना चाहिये।क्योंकि न्याय में एक के घर दीप जलते हैं, तो दूसरे के घर अँधेरा होता है।मगर समाधान में दोनों के घर दीप जलते है। अपने सपनों को जिन्दा रखिए। अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई है तो इसका मतलब यह है कि आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है।बारिश की दौरान सारे पक्षी आश्रय की तलाश करते है लेकिन बाज़ बादलों के ऊपर उड़कर बारिश को ही टाल देत है। समस्याए कॉमन है, लेकिन आपका नजरिया इनमे डिफरेंस पैदा करता है। व्यक्तित्व की भी अपनी वाणी होती है, जो कलम या जीभ के इस्तेमाल के बिना भी लोगों के अंर्तमन को छू जाती है...


दोस्त लाजवाब कर देते हैं तेरे खयाल दिल को,मोहब्बत तुझसे अच्छा तेरा तसववुर है...तुमसे दिल में थोड़ी सी जगह क्या मांग ली दोस्त,तुमने तो तन्हाईयों का सरेआम शहर ही मेरे नाम कर दिया...दोस्त तुम्हारा ख्याल भी तुम्हारी तरह मेरी नही सुनता,जब आता है तो बस आता ही चला जाता है...यूं ही नहीं गुजारे हैं जिंदगी के इतने साल हमने, हर पल तुझे महसूस दिल और जान से किया है दोस्त...ना रखो किसी से मोहब्बत की उम्मीद ऐ दोस्त,ख़ुदा की कसम लोग खूबसूरत बहुत है पर वफ़ादार नही...जुदाई में दर्द उतना नहीं होता जितना तुम सोच रहे हो दोस्त,उससे कहीं ज्यादा होता है जहाँ तक तुम सोच नहीं सकते...तलाश जिंदगी की थी दूर तक निकल पड़े, जिंदगी मिली नही तज़ुर्बे बहुत मिले दोस्त...दोस्त उजालों में तो मिल ही जायेगा कोई ना कोई,तलाश उसकी रखनी चाहिये जो अन्धेरों में भी साथ दे...दोस्त दुख भोगने वाला तो आगे चलकर सुखी हो सकता है लेकिन दुख देने वाला कभी - सुखी नहीं हो सकता...This is real rule of God for anyone...सिखा जाता है हर हुनर किसी न किसी उस्ताद से,मगर जिन्दगी के सबक तो जमाने की ठोकरे ही सिखाते हैं न दोस्त...कुछ चीज़े कमजोर की हिफाज़त में भी महफूज़ रहती हैं न दोस्त ,जैसे मिटटी की गुल्लक में लोहे के सिक्के बशर्ते विश्वास होना चाहिए...कितने तोहफे देती है ये मोहब्बत भी दोस्त,दुःख अलग रुस्वाई अलग, जुदाई अलग औऱ तन्हाई अलग...खुशिया इस जहाँ की तुम पर निसार दे, भूल जाओ हर गम इतना तुम्हे प्यार दे,झुक जाए तुम्हारे कदमो मे ये दुनिया ऐ दोस्त ,खुदा तुम्हे वो बुलंदी और मुकाम दे ...जुल्म के सारे हुनर हम पर यूँ आजमाए गए दोस्त, जुल्म भी सहा हमने जुल्मी भी कहलाए गये...राज कुमार


Friends...You have given another Day not only to Live but to accomplish what you deserve. You will get what you wanted only if you are ready to hustle everyday, ready to show every single day. So start a fresh Morning to Keep your aim in your mind and heart...It's a New Day so start a fresh morning. Forget Past, Forget what people will think, Forget Pain and Consider your Aim, Your Future and Start your DAY.Success comes to those who have the will power to hustle every single day. If you can't beat your Alarm then HOW CAN YOU BEAT YOUR FAILURES ?You are still Alive because your Purpose is not yet fulfilled. You have not reached the point yet. Don't Give Up. One day your Hardwork will pay off.Believe in Yourself!! Yes!! Don't compare yourself with others. Its your life. Trust your inner voice. Trust your abilities. They will lead you towards success.Don't Wait for Anybody. It's your Life, Make it Large. Make it perfect. If you can't then no once is going to make to for you. WAKE UP NOW! TAKE ACTION...


दोस्तो...जब भविष्य धुंधला पड़ने लग जाता है, तब आपको अपने वर्तमान में फोकस करने की जरूरत है। कामयाब होने के लिए कई बार हमें जो है उसी में शुरुआत कर लेनी होती है, भले तैयारी पूरी ना हो क्योंकि यह इंतजार करने से काफी बेहतर है।दुनिया सिर्फ नतीजो को इनाम देती है, कोशिशों को नही। अच्छे शिष्टाचार का परिक्षण बुरे शिष्टाचार के साथ धैर्यपूर्वक रहना है । धैर्य रखिये आसान बनने से पहले सभी चीजें कठिन होती हैं।उन चीजों के बारे में समय बर्बाद मत करो,जिनको आप बदल नहीं सकते। बेइज्ज़ती का जवाब इतनी इज्ज़त से दो, की सामने वाला खुद अपनी नज़रों में गिर जाए।हर बात दिल से लगाओगे तो रोते रह जाओगे इसलिए जो जैसा है उसके साथ वैसा बनकर रहो। मौन और मुस्कान,दोनों का इस्तेमाल कीजिए। मौन “रक्षा” कवच है, तो मुस्कान स्वागत -द्वार...कुदरत ने हम सबको हीरा ही बनाया है बस शर्त यह है कि जो घिसेगा वही चमकेगा। जीवन में सबसे बड़ी हार का कारण यह है कि मन में निश्चय कर लेना कि यह कार्य मुझसे नहीं हो सकता।छोटी-छोटी कोशिशों के कारण ही हमें सफलता मिलती हैं। हर सफलता के पीछे कई असफलताओं का हाथ होता है।आपके पास अपने सपनों को हकीकत देने का समय केवल आज का ही है, कौन जाने कल आपके पास समय हो या न हो।सफलता कठिन परिश्रम के पहियों पर चलती हैं, लेकिन आत्मविश्वास और मेहनत की आग का होना बहुत जरूरी है।इंसान या तो अपनी स्थिति से सच स्वीकार,करने से भाग जाता है या जब लड़ने की बारी आती है तो वह पिछे हट जाता है और फिर जीवनभर किस्मत को कोसता है...


Friends There are so many things in this world which seems important. But in real they are just distractions. They doesn't mean much. We have to focus on whatever is important for us. The real way of success is this. If we keep focusing on the distractions, it's obvious that we will be distracted.A friend in life is important. For everybody, no matter you are rich or poor. No matter in which condition your life is, if you have a good friend your all worries will be taken away. You all fears will remain so tiny.Remember this. You don't have to prove yourself to anybody. You know what you are and you know what your capability is. This is your life. Nobody can live it for you. So better keep focus on yourself. No need to listen to anybody else's judgment.Be kind always. Your kindness reflects who are you.Don't be a beggar of love, be a donor of love. Beautiful people are not always good, but good people are always beautiful.Haters are cute little reminders that you are doing everything right and better than them.If no one hates you, You are doing something wrong.God will give you the people that you need and deserve, Not the ones that you want .When you are a good person. You don't lose people they lose you...


10 सकारात्मक आदतें सफल जीवन के लिए (10 Positive Habits for Successful Life...


1 – सुबह जल्दी उठना । (Wake up Early)

Good Habits में सबसे प्राथमिक है यह आदत, सुबह जल्दी उठने के बहुत फायदे है आप एक बार इस आदत को अपना कर देखे और ये आपके पूरे जीवन को बदल देगी । इसका सकारात्मक परिणाम आप सिर्फ एक महीने में ही देख सकेंगे...


2 – ध्यान, योग और व्यायाम करना । (Do Meditation, Yoga and Exercise)

ध्यान के बारे में जितनी बात करे उतनी कम है, यह वो खजाना है जो आपके जीवन को सुख, शांति और सफलता से तर-बतर करने की शक्ति रखता है, योग और व्यायाम से आप हमेशा युवा और ऊर्जावान रहेंगे...


3 – किताबें पढ़ना । (Read Positive Books)

हर दिन 30 मिनट कुछ अच्छा सकारात्मक पढ़ें, आपके आत्मविकास में सबसे उपयोगी कोई आदत है तो वो है सकारात्मक पुस्तकें यह आदत आपका दृष्टिकोण और पूरी Personality बदल के रख देगी...


4 – बुरी आदतों को छोड़ें । (Quit bad habits)

तम्बाकू, बीडी, सिगरेट, जंक फूड का अगर आप सेवन करते हो तो इस चीजों को त्याग करे और कोई भी खराब आदत हो जैसे बात बात पर गुस्सा करना, किसी की बुराई या ईर्षा करना इन सब बुरी आदतों को हमें संकल्प लेकर जड़ मूल से उखाड़ फेंकना है...


5 – समय बर्बादी से बचना । (Avoid Wasting Time)

फ़ालतू में Whatsapp, Facebook और Internet के उपयोग से बचे, ज्यादा टीवी देखने से भी बचे, बिना मतलब की चर्चा से दूर रहे और अपना पूरा समय अपने Goal Achieve करने में लगाए...


6 – अपना लक्ष्य तय करना । (Set Your Goal)

आप एक साल बाद अपने आप को कहा देखना चाहते है यह सुनिश्चित कर Goal (लक्ष्य) तय करो और इस Goal को अपनी Inspirational (प्रेरणा) बनाकर हर रोज काम करे हर रोज अपने लक्ष्य तरफ आगे बढ़े...


7 – अपने परिवार के लिए समय निकाले । (Spend Some Time With Family)

रोज़ सुबह या शाम अपने परिवार के साथ बैठकर चर्चा करे, इससे आपका पारिवारिक जीवन सुखी समृद्ध और सफल होने के साथ आप एक अच्छे पिता, माता, भाई, बहन और बेटी बन पायेंगे...


8 – पूर्वाग्रहों, आग्रहों का विसर्जन करे । (Forgot Past)

बीते सालों में कोई भी नकारात्मक घटना आपके दिलों दिमाग में घर कर चुकी हो या किसी के साथ आपके संबंध खराब हुये है तो आप उस घटना को भूल कर एक नई शुरुआत करे...


9 – किसी की मुस्कान बने । (Make Someone Smile)

हमारे आसपास के लोगों की निस्वार्थ भाव से मदद करे और किसी के चेहरे पे मुस्कान लाने में कामयाब हो...


10 – सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएं । (Be Positive)

नकारात्मक दृष्टिकोण को त्याग कर सकारात्मक सोच अपनाएं और जो होता है वो अच्छा होता है मानकर हम हर मुश्किलों में हर विफलताओं में हर आपतियों में हम अवसर खोजें और आगे बढ़े...


Friends Pain is real but so is hope.There are people in this world, in fact these people in number are so many. They hate you reason. You always make it a concern to think about why they hate you. But look why you care about it. Find out the answer why you think about it so much. You know who you are and you do not have to think about what they say or what they feel about you.Yes the pain you feel is real. It it's your reality. You are facing the pain because you are strong enough. God have chosen you for this act because he knows that you can win. And to help you he gave you hope...Your body is a complex machinery and your mind is a powerful weapon. Use it wisely...Don't base your decisions on the advice of those who don't have to bear the consequences.Expect problems and Eat them for breakfast.97 % of the people who gave up, are employed by the 3 % who never gave up.No One Is Good And No One Is Bad, Reaction Of Every Man Is Based On His Surroundings, And People Will Choose The Good Person According To Their Mood.I Do Everything Because Of The Last Line You Said I Couldn't. When You Are Under Estimated By Someone,You Have Two Benefits. No One Will Care For Your Next Move.If Somebody Under Estimate You, It Will Trigger You And Give You The Unexpected Energy.Choose Very Less To Speak From What You Know.Believe In Your Work And Keep Working On What You Believe...


दोस्तो...इंसानियत का पौधा लगाने वाले ईश्वर ने शायद यह नही सोचा था कि यह पौधा अपने वास्तविक स्वरूपों को भूलकर केवल स्वयं की महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति हेतु विविध रचनाएँ रच सकता हैं।ईश्वर केवल पूजन-अर्चन और वंदन-अभिनंदन का साकारात्मक स्वरूप ही नही है बल्कि ईश्वर इंसानियत और मर्यादा का पालन भी हैं। अतः हमें ईश्वर की रचनाओं का और उसके इंसानियत तथा धर्ममयी साकारात्मक स्वरूपों को पहचानने की आवश्यकता हैं।ताकि यह पृथ्वी और भू-मंडल भले ही प्रकृति के नियमानुसार प्रलय की गोद में विलीन हो जाए।मगर इस धर्ममयी धरती पुत्रों का अस्तित्व सदैव और निरंतर तथा अनंत काल तक विद्यमान रहे।अतः हमें ईश्वरीय शक्ति और उसके इंसानियत को समझने और परखने तथा प्रकृति के बनाए उन नियमों का सम्मान पूर्वक पालन करना चाहिए...Be humble, Be hungry and always be the hardest worker in the room.Work hard for what you want, because it won't come to you without a fight.Success is never owned it is rented, And the rent is due every day.If your goals set you apart from the crowd, Stay alone.Start where you are, Use what you have, Do what you can...


10 best inspirational quotes about life and relationships, must read for motivatio...


Friends...Some lucky ones of us have mastered the art of living and take right turn at the right time while most of us are still learning to live through all their mistakes and problems by experiencing them. For many of us life is not an easy cake-walk. We do take thing seriously, we do care about others more than ourselves and we do still remember our past and it is not easy for most of us to move on like it is to say that.So for those who are still feeling bad over some incident or last mistake or some quarrel or tough time in some relationship, here are 10 best inspirational quotes compiled from internet about life and relationship. Do give them a look and think about yourself in the positive context. Let's move ahead...


1 Don't feel shy to accept that you are crazy and don't want to be changed. Don't the let that super child in you die in adversity or emotional hardship. Remain crazy and try to learn to not to take life seriously...


2 Sometimes words or preaching fails to teach us the required lesson but mistakes don't. They hit hard on our face like a punch and compel us for self introspection. So better not mourn over your mistakes and instead take the lessons and remember not to repeat it...


3 If you want to be unique and try to separate yourself from others. Do this only. Be real and honest. In the modern times by just being real and honest you can become rare kind of human being...


4 In the age of social media we are so anxious of others attention that we more of the times become piece of display or drama. In this manner people stop taking you seriously if you keep posting stuffs about your emotions. They don't care about what you feel, keep your emotions to your close circle only...


5 Okay so you are having tough time, facing a huge problem or stuck in life right now. Trust us, after few years when you'll look back at this time you are going to laugh at present you that why were you bothering about that so much. When you feel low and stress about something just take a macro level view of your whole life, you'll realize how small you are...


6 That happens with mostly each one of us. In childhood we used to be scared of ghost or paranormal things, but what are we scared of most now? Breakups, deceives or broken hearts. When we grow up we get ourselves involved in relationships so much that we completely loose the idea of life...


7 Protect yourself. Even if your too emotional about certain things, don't tell it to anybody or else you'll be used. Keep your subconscious self protected from outside world or you'll get burst like a balloon...


8 Remember there is not big teacher than life. And you learn in present to apply in future. You have learnt so many things in past which you should apply in your present, but you have forgot people, incidents, dialogues and behavior...


9 This one is special. Don't go by someone's words, observe their behavior. They can fake their words but not their conduct. Judge people not by their words but by their conducts and time. It takes time to know someone. Don't judge someone to be too kind or sweet quickly, let the time taste them for your...


10 We know about this but don't apply this. Once get cheated or thrashed we learn the lesson but when the person appear back with sugar coated words or crocodile's tears, we forget past and get ready to be cheated again. What are you? some practice net?...


Friends...Life is filled with highs and lows —happiness and struggles that will test your resilience and integrity. It all starts with your thoughts. When you change your thoughts, you transform the quality of your life.You are braver than you believe, stronger than you seem and smarter than you think.The man who has confidence in himself gains the confidence of others.You attract what you are, not what you want. If you want great, then be great.It’s not who you are that holds you behind, it’s who you think your are not.Stop being afraid of what could go wrong and think of what could go right.Falling down is an accident, staying down is a choice...इंसान को हमेशा खुश रहना चाहिए,क्योंकि टिड्डे जैसा मुंह बना लेने से,प्रॉब्लम सॉल्व नहीं होती। ज्ञान अतीत की व्याख्या करने के लिए नहीं,बल्कि भविष्य का निर्माण करने के लिए होता है...


Friends...A New Year is like a blank book, and the pen is in your hands. It is your chance to write a beautiful story for yourself.May this year bring new happiness, new goals, new achievements and a lot of new inspirations on your life. You’re supposed to let go of the past and start off new. You’re supposed to forgive all those who have hurt you and be open to new relationships, with open arms.Nights will be dark but days will be light, wish your life to be always bright.On this New Year I wish that you have a superb January, a dazzling February, a Peaceful March, an anxiety free April, a sensational May, and Joy that keeps going from June to November, and then round off with an upbeat December.On this New Year, may you change your direction and not dates, change your commitments and not the Calendar, change your attitude and not the actions, and bring about a change in your faith, your force and your focus and not the fruit. May you live up to the promises you have made and may you create for you and your loved ones the most Happy New Year ever. I hope your life will be full of surprise and joy in the new year that’s about to begin. May You be blessed with everything you want in life. Wishing you a Happy New Year with the hope that you will have many blessings in the year to come.Wishing every day of the new year to be filled with success, happiness and prosperity for you... Again I hope that the new year will be the best year of your life. May all your dreams come true & all your hopes be fulfilled...Fresh HOPES, Fresh PLANS, Fresh EFFORTS, Fresh FEELINGS, Fresh COMMITMENT. Welcome 2019 with a fresh ATTITUDE and Aptitude...


दोस्तो हौसले भी किसी हाकिम से कम नही होती हर तकलीफ में ताकत को दवा देते है. जिंदगी में टेडें मेढे रास्ते तो आएंगे ही तय करना है कि कौन सा सीधा और सही है। ए जिन्दगी हर सुबह कुछ शर्त लेकर आती है और शाम को नई तजुर्बे दे कर चली जाती है। दोस्तों जिंदगी जिनि हो तो इसे feel करो, न कि जिंदगी को किसी के साथ deal करो। सिर्फ सोंचने भर से नही होती हसरते ओर जरूरते पूरी, कदमो को आगे बढ़ना और अहंकारों को मिटाना पड़ता हैं...A negetive mind wil never give you positive life so be always positive. नही करने वाले बाहने ढूढते है और करने वाले सिर्फ रास्ते । जब आप खुद को तरासते हो तो यकीन मानो दुनिया आपको तलाशेगी। leader बनने के लिए उम्र कोई मायने नही रखती,निर्णय, क्षमता,बुद्धि औऱ साहस का main भूमिका होता है। बिना सोंचे समझे काम करना और अच्छी तरह सोंच और समझ के काम न करना दोनो रास्ते हमे असफलता की ओर खींच लेती है. असफलता अक्सर प्रयास बंद कर देने का परिणाम होता हैं। जो उड़ने का शौक़ रखते है वो कभी गिरने के ख़ौफ़ से नही डरते। अगर आज कमाई से ज्यादा मेहनत करते हो तो यकीनन कल मेहनत से ज्यादा कामाओगो...Life is not about being rich, being popular, being highly educated or being perfect. It's about being humble,kind, real and loyal...


दोस्त खत समझ कर किसी को पढ़ना आसान है, पर उसे डायरी बनाकर छुपना बहुत मुश्किल होता है...जो इस दुनियाँ में नहीं मिलते वो फिर किस दुनिया में मिलेंगे दोस्त,बस यही सोचकर रब ने एक दुनिया बनायी जिसे कहते हैं ख्वाब...आशिकों की किस्मत में जुदा होना ही लिखा होता है,सच्चा प्यार होता है तो दिल को खोना ही लिखा होता है,सब जानते हुए भी मैं भी प्यार तुमसे कर बैठा दोस्त, ये भूल गया की मोहब्बत में सिर्फ रोना ही लिखा होता है...फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में,फर्क होता है किस्मत और लकीर में,अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना दोस्त, कि कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर मे...वो बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई इश्क की, सिर्फ इक शख़्स ने मेरे सारे शहर को वीरान कर गया दोस्त...कट रही है जिंदगी,रोते हुए,और वो भी तुम्हारे होते हुए दोस्त...मोहब्बत के रास्ते कितने भी मखमली क्युँ न हो,खत्म तो तन्हाई के खंडहरों में ही होते है न दोस्त...शिकवे भी कर गिले भी कर या फिर चाहे नफरत,बस आरजू है कि तू यूं ही रूबरू होती रहे मुझसे याद बनके दोस्त...छुपे छुपे से रहते हैं सरेआम नहीं हुआ करते,कुछ लोग दिल में बसते हैं उनके नाम नहीं हुआ करते दोस्त...कुछ हार गई तकदीर , कुछ टूट गये सपने,कुछ गैरों ने किया बरबाद तो कुछ भूल गये अपने दोस्त...नफरतों के शहर में चालाकियों के डेरे हैं यहां वो लोग रहते हैं दोस्त जो, तेरे मुँह पर तेरे है और मेरे मुँह पर मेरे हैं...अगर मिल जाए मुझे इस जहांन की हुकूमत तो दोस्त,अपनी रियासत में चलाऊँगा तेरी तस्वीर के सिक्के...बरबाद कर देती है मोहब्बत हर मोहब्बत करने वाले को, क्यूकि इश्क़ हार नही मानता और दिल बात नही मानता न दोस्त...हर दर्द की दवा हो तुम.आज तक जो मांगी मेरी एक लौटी दुआ हो तुम, तुम्हे मिलने की तमन्ना नहीं उठती कभी क्यूंकि जो हर वक़्त साथ रहती है वो हवा हो तुम...मिलके बिछड़ना दस्तूर है जिंदगी का एक यही किस्सा मशहूर हैं जिंदगी का ,बिते हुए पल कभी लौट कर नहीं आते यही सबसे बड़ा कसूर है जिंदगी का दोस्त...दोस्त हम उस हलतो से से हैं गुजरे,जँहा सुनने वाला हिमत और देखने वाले दम तोड़ देते दोस्त...दोस्त मोहब्बत एक ऐसी जंग है जँहा पूरी हथियार डाल की जीती जाती है...राज कुमार


खत के जरिये डायरी की बाते...


हद से ज्यदा भी प्यार मत करना...क्या खबर किस मोड़ पे रुक जाय... साँस का एतबार मत करना...कही आईने की नजर न लग जाय...उस कदर से सिंगार मत करना...तीर तेरी तरफ ही आएगा...तू हवा में शिकार मत करना...जिस समुन्दर में डरने का भय हो उस समुन्दर में कभी डूब कर पार मत करना...वक्त कभी नहीं थम सकता है आपका...समय का कभी भी इंतिजार मत करना...दोस्त बेसक वफ़ा की रहो में धोखा खाया है इस Raj ने...लेकिन आज तक किसी के साथ बेवफाई नहीं किया...मेरे अकेलेपन को मेरा शौख ना समझ दोस्त...बड़े ही प्यार से तोहफा दिया है किसी चाहनेवाले ने...दोस्त भूख और प्यास तो रिस्तो को भी लगता है पर अफ़सोस की हम लोग उसके थाली में...भूख की जगह प्यार और प्यास की जगह विस्वास नहीं परोसते...रिश्ते जुबान को नहीं बल्कि उस स्नेह का नाम है जो उमीद के दामन से एक अटूट और पवित्र बंधन बनता हो...राज कुमार


जिसको हम पा सके वो ख्याल हो तुम,मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो आप,लोग चाहे कुछ भी कहे आपको,लेकिन मेरे जिंदगी के गुलशन की गुलाब हो तुम दोस्त…जो लिखा है किस्मत मे वो मिलता जरुर है,पर दोस्त हमे तो वो जिद्द थी जो किस्मत मे खुद ने लिखा ही नही...कहने वालों का कुछ नहीं जाता​ सहने वाले कमाल करते हैं दोस्त,कौन ढूंढें जवाब दर्दों के लोग तो बस सवाल करते है...तन्हाई अक्सर पूछती है हमसे क्या आज भी इंतजार हे उसके लौट आने का,ये दिल मुकुर के कहता है मुझे अब तक यकीन नहीं उसके चले जाने का दोस्त...ये नजर नजर की बात है कि किसे क्या तलाश है ,तू हँसने को बेताब है ,और मुझे तेरी मुस्कुराहटों की प्यास है दोस्त...दिल में घाव सा कर जाती हैं उनकी निगाहें,मुड़ मुड़ के देखने वाले जब देख कर मुड़ जाते हैं दोस्त...तेरी याद जब भी आती है उसे रोकते नहीँ हम क्योँकी,जो बगैर दस्तक के आते हैँ वो लोग अपने ही होते हैँ न दोस्त...उड़ जाएंगे एक दिन तस्वीर से रंगों की तरह,हम वक्त की टहनी पर बेठे हैं परिंदों की तरह दोस्त...संबंध उसी आत्मा से जुड़ता है जिनका हमसे,पिछले जन्मों का कोई रिश्ता होता हैवरना दुनिया के इस भीड़ मे कौन किसको जानता है दोस्त...सुना है कि मैंने भी तुम रातों को देर तक जागते हो आज कल,यादों के मारे हो या मोहब्बत में हारे हो दोस्त...शानदार रिश्ते चाहिए तो उन्हें गहराई से निभाइय जाती है दोस्त,लाजवाब मोती कभी किनारों पे नही मिलते न...सुकून बस इतना सा बाकी है ज़िन्दगी में,फासलों पे हो कर भी तुम ही दिल के सबसे करीब हो...हर कोई अपने मतलब की बात करता है दोस्त , कोई भी नहीं सोचता कि दिल सामने वाले का भी दुखता है...जलती लकड़ी देख कर मन में आया विचार,तन तूं भी तो जलेगा फिर क्यों करे अहंकार और किस के लिए दोस्त...आराम से तनहा कट रही थी तो अच्छी थी दोस्त ,जिंदगी तू कहाँ दिल की बातों में आ गयी...मेरी यादों की कश्ती उस समुन्दर में तैरती है,जहाँ पानी सिर्फ और सिर्फ मेरी पलकों का होता है दोस्त...उस इंतजार से क्या गिला करे दोस्त,जो तेरे दीदार पर ख़त्म हो जाय...एक इंच भी छोडने को तुम्हे मन नहीं करता ,किसी झगड़े की जमीन सी लगती हो तुम दोस्त...एक बात बताओ दोस्त ,मेरे सबर का इम्तिहान ले रहे हो या हकीकत में मेरी याद नहीं आती तुम्हे...रोकने की कोशिश तो बहुत की पलकों ने, मगर इश्क में पागल थे आँसू ख़ुदकुशी करते चले गए दोस्त...राज कुमार


आखिर क्यों करते हैं हम ऐसा....


2. आखिर क्यों हम एक ही मार्गदर्शक पर यकीन नहीं रख पाते हर रोज नए मार्गदर्शक की खोज में लगे रहते हैं ...सभी का अपना एक अलग तरीका होता है ...और उस चक्कर में आपकी अपनी तैयारी कभी पटरी में आ ही नहीं पाती ...हमेशा नयी शुरुआत करते रह जाते हैं !


3. आखिर क्यों हमारे लिए अपनी जीत से ज्यादा दूसरे की हार मायने रखती है !

Ex. - " मैं तो कम से कम मुख्य परीक्षा तक पहुँच गया था उसको देखो वो तो प्रारंभिक परीक्षा भी नहीं पास कर पाया .""...और इसके साथ ही आप खुद को तसल्ली दे देते हो ...पर आपको कौन सा मुख्य परीक्षा पास करने का प्रमाण पत्र मिल गया ...ये भी बता दीजिये !


4. आखिर क्यों हम सब सपने तो हमेशा बड़े देखते हैं लेकिन मात्र 10 प्रतिशत लोग ही उसकी कीमत चुकाने को तैयार होते हैं !

Ex . - बनना तो कलेक्टर ही है पर 8 घंटे सोना नहीं छोड़ सकते ....और न ही 8 घंटे पढ़ने में मन लग सकता ...तो भाई इंतजार करो शायद कोई बाबा किसी घुंटी का अविष्कार कर दे ...जो आपको सीधे मसूरी भेज दे


5. आखिर क्यों हम हर काम या नयी शुरुआत को कल पर टाल देते हैं ....और वो भी इतने यकीन के साथ जैसे हम कल का दिन देखने ही वाले हों !


6. आखिर क्यों हम अपनी नाकामी का सेहरा हमेशा दूसरों के सर पर मढ़ देते हैं ..... असल में उनका हम कुछ नहीं बिगाड़ते ...अपने साथ ही सबसे बड़ा धोखा करते हैं .!!


7. आखिर क्यों अपने ही मष्तिष्क पर हमारा नियंत्रण नहीं रह पाता....हम जानते हैं कि इस समय ये चीजें हमारे लिए बुरी हैं पर फिर भी हम कर डालते हैं ...और बाद में खुद को समझा देते हैं कि आगे से ऐसा नहीं होगा और फिर अगली बार होता है ...और फिर से आप यही लाइन दोहरा लेते हैं !


8. आखिर क्यों हम अपने समय की कीमत नहीं समझ पाते और उसे यूँ बर्बाद करते हैं जैसे ऊपर वाले के साथ 500 साल का एग्रीमेंट करके आये हो .....जरा सोच लो अगर अगले ही पल आपके सामने मौत खड़ी हो ..तो क्या छोड़ कर जा रहे हो यहाँ जिससे लोग आपको याद रखें .."" कुछ नहीं किया अब तक मेरे भाई ..मत सोच इतना "" ?


9. आखिर क्यों हम हम हर दिन कुछ नया पढ़ते हैं ..." .जैसे फेसबुक में में ही कोई नया मोटिवेशनल थॉट ही लेलो " .......और उसके नीचे " wavvv " का कमेंट भी कर देते हैं .... जरा सोचो कि कितनी बार अपने ऐसा किया ? ...शायद सैकड़ों बार .....पर उसमें से कितनी लाइन्स को खुद की जिंदगी पर लागू किया ..? ..अगर एक लाइन भी लागू कर देते मेरे भाई तो आपकी जिंदगी उसी वक़्त बदल जाती ...


दोस्तो जिंदगी में रिस्क लेने से कभी मत डरों या तो जीत मिलेगी और हार गए तो सीख मिलेगी. अरे दुनिया का डर नहीं है ,जो तूझे उड़ने से रोक रहा है ,क़ैद तो तू अपनी नजरिए के पिंजरे में है ,आपका प्रतियोगी हर वक्त आपको बेहतर बनाता है। उस समय भी जब वो प्रतियोगिता जीतता है। कभी-कभी हमारी सिर्फ एक गलती ,हजारों गलतफहमियां पैदा देती है ,जिंदगी मैं उस इंसान को मत खोना जो गुस्सा करके फिर खुद तुम्हारे पास आए ,मेहनत का फल और समस्या का हल,देर से सही पर मिलता जरूर है.वक्त और मुश्किलों से लड़ना सीखो, मुश्किलों से लड़कर ही तो बेहतर इंसान बन पाओगे, सफलता हासिल करने का एक मात्र जरिया संघर्ष हैं। निष्फलता को बाधा समझने की जगह उसे शिक्षक समजोगे, तो ही जिंदगी में कुछ कर दिखा पाओगे। हमारी जिंदगी में कई बार हमें नाकामयाबी मिलती है और हम उस नाकामयाबी को लेकर दुखी रहते हैं। एक बात समझ लीजिए कि सफलता उसी को मिलती है, जो पुरानी बातों पर मिट्टी डालकर नए रास्ते अपनाता है। अपनी नाकामयाबी के बारे में सोचने के बगैर नए रास्ते ढूंढना बेहतर है, उससे सबक लेकर नए रास्ते अपनाओ ताकि जिंदगी में आगे जाकर हमें तकलीफ का सामना ना करना पड़े। जिंदगी के बदल जाने में कभी भी वक्त नहीं लगता है ,कभी कभी वक्त बदल जाने में पूरी जिंदगी लग जाती है...


सही_समय_पर_सही_फैसला_लेने_की_कला_कैसे विकसित_करें...


दोस्तो जीवन में ऐसे कई अवसर आते हैं जब आपको अचानक, बहुत ही कम समय में सही फैसला लेना होता है और उस निर्णय के सही होने की जिम्मेदारी भी आपको लेनी होती है। ऐसे अवसरों पर सही और ग़लत से ज़्यादा महत्व निर्णय लिए जाने का होता है और अगर आप हालात को भांपकर तुरंत निर्णय ले पाते हैं तो आप बहुत-सी मुश्किलों से बाहर निकलने का रास्ता खोज लेते हैं लेकिन अगर आपको तुरंत सही निर्णय लेने की कला में दक्षता हासिल ना हो तो हड़बड़ी में लिया गया निर्णय मुसीबतों को निमंत्रण भी दे सकता है। ऐसे में ये ज़रूरी है कि आप स्वयं में इस कला को विकसित करें ताकि ज़रूरत पड़ने पर आप तुरंत एक सही फैसला ले सकें। तो चलिए, आज आपको बताते हैं कि सही समय पर सही फैसला लेने की कला स्वयं में विकसित करने के लिए आपको कौनसे सरल प्रयास करने की जरुरत है.ज़्यादा_सोच_विचार_करने_से_बचें – अक्सर ये माना जाता है कि किसी भी निर्णय पर पहुँचने से पहले अच्छे से सोच-विचार करना चाहिए ताकि बाद में पछताना ना पड़े। ऐसा करना बिलकुल सही भी होता है लेकिन जब ये सोच-विचार आवश्यकता से अधिक होने लगता है तो व्यक्ति किसी फैसले पर पहुँच ही नहीं पाता और उस निर्णय से जुड़े अवसरों और फायदों से वंचित रह जाता है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए ज़रूरी है कि किसी भी फैसले को लेने से पहले सीमित सोच-विचार करिये और निर्णय ले लीजिये .तुरंत_निर्णय_लेने_का_अभ्यास_करिये – किसी भी कला को विकसित करने के लिए उसका अभ्यास करना जरुरी होता है। ऐसा सही निर्णय लेने की कला के सम्बन्ध में भी कहा जा सकता है। अगर आप चाहते हैं कि जीवन से जुड़े अहम फैसले आप सही तरीके से और तुरंत ले सकें तो इसके लिए आज से ही अभ्यास शुरू कर दें जिसमें अपने रोज़मर्रा के छोटे-छोटे और सामान्य निर्णयों को तुरंत लेने का अभ्यास करें। ऐसा करने से आपको अपने फैसलों के परिणामों का अंदाज़ा भी होने लगेगा और बहुत जल्द आप मुश्किल परिस्थितियों में भी सही निर्णय लेने के योग्य बन जायेंगे.फैसला_लेने_के_लिए_समय_निश्चित_करें – किसी भी फैसले से पहले उस विषय से जुड़े हर पहलू पर गौर करना अच्छा होता है लेकिन अगर विश्लेषण में लगने वाला ये समय असीमित हो जाए तो उस निर्णय का महत्व ही खो जाता है क्योंकि समय निकल जाने के बाद लिए गए निर्णय महत्वहीन हो जाते हैं। ऐसे में डेडलाइन तय करें और उसके ख़त्म होने से पहले ही फैसला लेने का अभ्यास करें ताकि आप ऐसा करने के अभ्यस्त हो सकें और आगे आने वाली चुनौतियां आपको विचलित ना कर सकें. रिस्क_लेने_के_लिए_तैयार_रहें – अगर आपको रिस्क लेने से डर लगता है तो आपके लिए नए मुकाम बनाना और सफल होना मुश्किल साबित हो सकता है क्योंकि किसी भी बड़े मुकाम के लिए कुछ नए प्रयास, कुछ नयी चुनौतियां और कुछ नए रिस्क लेने ही पड़ते हैं। ऐसा ही एक रिस्क होता है तुरंत निर्णय लेने का रिस्क, क्योंकि ये फैसला कितना सही साबित होगा और कितना ग़लत, ये तो आप भी नहीं जानते लेकिन अगर आप ग़लत निर्णय का डर बनाये रखेंगे तो कभी भी निर्णय लेना सीख नहीं पाएंगे।इससे बेहतर तो यही होगा कि आप सोच समझकर सही निर्णय लेने का प्रयास करें और उस फैसले के ग़लत साबित होने की स्थिति में घबराने, डरने या निराश होने की बजाये उससे सीख लें ताकि आप आगे सही फैसले ले सकें।दोस्तों, अगर आप चाहते हैं कि हर हाल में आप अपने जीवन को सही दिशा में बनाये रख सकें और लगातार आगे बढ़ सकें तो आपको ये कला अपने अंदर ज़रूर विकसित करनी चाहिए...


कोई बात नहीं अगर आप डरते हो या रोते हो तो...


जो इंसान डरता है या रोता है उसे इस बात से फर्क नहीं पड़ना चाहिए कि वह रो रहा है या हंस रहा है क्योंकि हर इंसान के अंदर डर होता है हर इंसान कभी ना कभी डरता है हर इंसान की जिंदगी में दुख आता है जिसकी वजह से वह रोता है फर्क सिर्फ इतना है जिस इंसान ने रोने के बाद उठना सीख लिया डरने के बाद अपने डर को काबू पाना सीख लिया वह इंसान एक दिन इतिहास रचता हैं.आपने मेहनत की और आप हार गए कोई बात नहीं यह देखिए कि आप को हार का सामना किस वजह से करना पड़ा आपके अंदर ऐसी क्या कमी थी जिसकी वजह से आप हार गए बस उसी चीज को सुधारने में लग जाओ और अब की बार पहले से भी अधिक परिश्रम करो और फिर देखना आपको सफलता मिल ही जाएगी। हमारे अंदर सबसे बड़ी कमी यही होती है कि हम यह देखते हैं कि हमारे दोस्त हमारे आसपास के लोग क्या कर रहे हैं और हम भी उसी काम में लग जाते हैं बिना यह सोचे कि क्या हम उस काम के काबिल है या नहीं। अगर जिंदगी में सफल होना चाहते हो तो वह काम करो जो आप खुशी और अश्लीलता के साथ कर सकते हो क्योंकि हर इंसान के अंदर कुछ ना कुछ ऐसी काबिलियत जरूर होती है जो उसे दूसरों से अलग बनाती है। इसीलिए भेड़ चाल का अनुसरण करने से अच्छा है अपनी काबिलियत को पहचानो और पूरी मेहनत के साथ अपनी मंजिल को पाने के लिए प्रयास करते रहो...


दोस्तों आपको अच्छा इंसान बनना चाहिए और आप में से ज्यादातर लोग अच्छे होते भी हैं| लेकिन दिल कितना भी मोम जैसा क्यों ना हो यह दुनिया वाले उसे पत्थर बना ही देते हैं.जब आप किसी से प्यार भरा रिश्ता जोड़ने के लिए पहला कदम बढ़ाते हैं तो उससे पहले उसको जांच परख जरूर ले| जिंदगी में अपनेपन का पौधा लगाने से पहले जमीन की परख कर लेना बेहद जरूरी होता है| क्योंकि यहां हर एक मिट्टी में वफा नहीं होती है .समय एक शक्तिशाली चीज है कुछ सवालों के जवाब सिर्फ समय के साथ ही हमें मिलता है और जब समय जवाब देता है तो वह जवाब लाजवाब होता है| समय की मार से आज तक कोई नहीं बच पाया है और ना ही आगे कोई बच पाएगा. हम लोग दिन-रात पढ़ाई करते हैं और पढ़ाई करने के बाद एक से बड़ी डिग्रियां हासिल कर रहे हैं लेकिन यह डिग्रियां तो बस एक रसीद है| असली शिक्षा तो वही होती है जो किसी के कैरेक्टर से झलकती है| अगर आपने बहुत बड़ी डिग्री ले रखी है लेकिन लोगों से आपका व्यवहार सही नहीं है तो फिर क्या फायदा उस डिग्री का. इंसान एक जज्बाती प्राणी है और कई बार जज्बात में कुछ गलतियां भी कर देता है लेकिन ज्यादा जज्बाती होकर किसी से भी कोई अपनी पर्सनल बातें ना करें क्योंकि लोग स्क्रीनशॉट लेकर दूसरों के सामने मजाक बनाने में पीछे नहीं हटते हैं फिर. इंसान दो ही वजह से खामोश हो जाता है या तो किसी अपने ने जिस पर वह खुद से भी ज्यादा भरोसा करता है धोखा दिया हो या फिर प्यार में धोखा खाया हो.इन दोनों ही वजह से इंसान खामोशी के गहरे सागर में डूब जाता है और फिर जल्दी से वापस बाहर नहीं आता है.जिंदगी में आपको अगर सफल होना है तो उसके लिए आपको अनुभव जरूरी है और एक अच्छे अनुभव के लिए हमें कुछ बुरे अनुभव होना बेहद जरूरी होता है. अनुभव सच में एक बेहतरीन स्कूल है लेकिन इसकी फीस बहुत ही ज्यादा है.इंसान को हमेशा ऐसे व्यक्ति की तलाश करनी चाहिए जो आपकी परवाह करें क्योंकि जो लोग आप का इस्तेमाल करना चाहते हैं वह तो खुद ही आपको ढूंढ लेंगे. आपके आसपास जो लोगों की भीड़ है वह आप का इस्तेमाल करने के लिए है लेकिन इनमें से सिर्फ कुछ लोग हैं जिन्हें आप की परवाह है...


दोस्तों कोई आपको धोखा दे ये उसकी गलती है वहीं इंसान फिर से धोखा दे ये आपकी गलत है.हमेशा याद रखना अगर आपकी किस्मत में वह नहीं लिखा जो आपको चाहिए तो इसका मतलब यह नहीं कि आप उसे बाहर नहीं सकते इसका मतलब यह है कि आपको उस चीज को पाने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ेगी जितनी उसके लिए जरूरी है। लोग बदल सकते हैं किस्मत भी बदल सकती है बस अपने ऊपर भरोसा रखना। हर इंसान को जिंदगी में हार का सामना करना पड़ता है जो यह जिंदगी मिली है ना हम सबको इसको खेल की तरह खेलना सीखो क्योंकि जो इंसान इसे खेल नहीं बल्कि एक डर की तरह जीता है वह इंसान जिंदगी में इतना आगे नहीं बढ़ पाता जितना कि वो इंसान जो खेलते हुए जिंदगी को जी लेता है। आपको वह नहीं मिलता, जो आप चाहते है, आप जिसके योग्य है वहीं मिलेगा, यही विधान है। जो सभ्य भी है, उनके साथ भी सभ्य बने रहे। किसी के ओछेपन के चलते अपना चरित्र नीचे करने का कोई ओचित्य नहीं है। आप सफलता से कही ज्यादा असफलता से सीखते है.इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है,क्योंकि सफलता का आनंद उठाने कि लिए ये ज़रूरी हैं। जब हम कठिनाइयों का सामना करते हैं .तो हम अपने भीतर छिपे साहस के असीमित भण्डार को खोज पाते हैं। जब हम असफल होते हैं, तभी हमें यह अहसास हो पाता हैं कि संसाधन हमारे पास हमेशा होते हैं,हमें केवल उन्हें खोजने और आगे बढ़ने की आवश्यकता होती हैं। कई बार ऐसा होता है कि हम किसी व्यक्ति पर इतनी गहराई से भरोसा करने लगते हैं कि अगर वह भरोसा टूटता है तो हम दुखी गहरे सागर में डूब जाते हैं| बहुत दर्द होता है उस वक्त जब हम अंधे की तरह किसी पर विश्वास करें और वह हमें यह अहसास करवा दें कि हम वाकई में अंधे थे| भरोसा प्राप्त करने में और किसी का भरोसा पाने में बहुत समय लगता है लेकिन भरोसा टूटने में सिर्फ 1 सेकंड भी नहीं लगता है| इसलिए अपने भरोसे को बनाए रखें और किसी का विश्वास बिल्कुल ना तोड़े...


सफल होने का मंत्र


दोस्तों जीवन (Life) में हमारे पास अपने लिए मात्र 3500 दिन (9 वर्ष व 6 महीने) ही होते है.वर्ल्ड बैंक ने एक इन्सान की औसत आयु 78 वर्ष मानकर यह आकलन किया है जिसके अनुसार हमारे पास अपने लिए मात्र 9 वर्ष व 6 महीने ही होते है | इस आकलन के अनुसार औसतन 29 वर्ष सोने में, 3-4 वर्ष शिक्षा में, 10-12 वर्ष रोजगार में, 9-10 वर्ष मनोरंजन में, 15-18 वर्ष अन्य रोजमरा के कामों में जैसे खाना पीना, यात्रा, नित्य कर्म, घर के काम इत्यादि में खर्च हो जाते है | इस तरह हमारे पास अपने सपनों (Dreams) को पूरा करने व कुछ कर दिखाने के लिए मात्र 3500 दिन अथवा 84,000 घंटे ही होते है |


1- बिना योजना (Planning) बनाये कोई भी कार्य (Work) मत कीजिए। याद रखिए कि एक अच्छी योजना (Good planning) आपकी सफलता की गारंटी (Success guarantee) को बढ़ा देती है। प्रत्येक कार्य के लिए एक योजना (Plan) जरूर बनाइये।


2- अच्छी घटनाओं (Good events) को हमेशा याद रखिये और बुरी घटनाओं (Bad events) को हमेशा के लिए भूल (Forget) जाइये। बुरी घटनाओं को याद रखने से Life में नुकसान के अलावा फायदा कुछ भी नहीं है। इन दोनों योग्यताओं (Abilities) (क्या याद रखना है? और क्या भूल जाना है?) को हमेशा बढ़ाते रहें।


3- अपनी कल्पना शक्ति (Imaginations) को अधिक से अधिक मजबूत (Strong) बनाइये। हमेशा सफल होने की कल्पना (Imagine) कीजिए। आपकी कल्पना शक्ति (Imagine power) जितनी मजबूत होगी, सफलता आपके उतनी ही करीब आयेगी।


4- “I am the Best”, “I am the Winner”, “I will be a Successful person” आदि शब्दों को रोज सुबह और शाम (Every morning and evening) बार-बार दोहराइए और इससे होने वाले जादू (Magic) को अपने जीवन में महसूस कीजिए।


5- अपनी सोच हमेशा सकारात्मक (Think Positive) रखिये। सकारात्मक सोच (Positive Thinking) से बड़े से बड़े लक्ष्यों (Target) को आसानी से पाया जा सकता है।


6- जब भी बोलें या किसी से भी बोलें, हमेशा सकारात्मक शब्दों (Positive Words) का प्रयोग कीजिए। सकारात्मक शब्दों का जादू (The magic of Positive Words) हर किसी को मंत्रमुग्ध (Charmed) कर देता है। आपका हर जगह स्वागत (Welcome) होगा...


संसार की सबसे मूल्यवान वस्तु समय ही है लेकिन वर्तमान में ज्यादातर लोग निराशामय जिंदगी (Life) जी रहे है और वे इंतजार कर रहे होते है कि उनके जीवन में कोई चमत्कार होगा, जो उनकी निराशामय जिंदगी को बदल देगा| दोस्तों वह चमत्कार आज व अभी से शुरू होगा और उस चमत्कार को करने वाले व्यक्ति आप ही है, क्योंकि उस चमत्कार को आप के अलावा कोई दूसरा व्यक्ति नहीं कर सकता | इस शुरुआत के लिए हमें अपनी सोच व मान्यताओ (beliefs) को बदलना होगा...


जीवन के नियम :-


दोस्तों हम एक नयी शुरुआत करने जा रहे है और इसके लिए हमें कुछ नियमो का पालन करना होगा | ये नियम आपकी जिंदगी बदल देंगे |


1. स्वतंत्रता (Independence):-


स्वतंत्रता का अर्थ स्वतन्त्र सोच एंव आत्मनिर्भरता से हैं |

“हमारी खुशियों का सबसे बड़ा दुश्मन निर्भरता (Dependency) ही है एंव वर्तमान में खुशियाँ कम होने का कारण निर्भरता का बढ़ना ही है सबसे बड़ा यही रोग क्या कहेंगे लोग”:-ज्यादातर लोग कोई भी कार्य करने से पहले कई बार यह सोचते है की वह कार्य करने से लोग उनके बारे में क्या सोचेंगे या क्या कहेंगे और इसलिए वे कोई निर्णय ले ही नहीं पाते एंव सोचते ही रह जाते है एंव समय उनके हाथ से पानी की तरह निकल जाता है | ऐसे लोग बाद में पछताते हैं| इसलिए दोस्तों ज्यादा मत सोचिये जो आपको सही लगे वह कीजिये क्योंकि शायद ही कोई ऐसा कार्य होगा जो सभी लोगों को एक साथ पसंद आये.अपनी ख़ुशी को खुद नियंत्रण (control) कीजिये:-वर्तमान में ज्यादातर लोगों की खुशियाँ (Happiness) परिस्थितियों पर निर्भर हैं| ऐसे लोग अनुकूल परिस्थिति में खुश (Happy) एंव प्रतिकूल परिस्थियों में दुखी (Sad) हो जाते है | उदाहरण के लिए अगर किसी व्यक्ति का कोई काम बन जाता है तो वह खुश (Happy) एंव काम न बनने पर वह दुखी हो जाता है | दोस्तों हर परिस्थिति में खुश रहें क्योंकि प्रयास करना हमारे हाथ में है लेकिन परिणाम अथवा परिस्थिति हमारे हाथ में नहीं है | परिस्थिति अनुकूल या प्रतिकूल कैसी भी हो सकती है लेकिन उसका response अच्छा ही होना चाहिए क्योंकि response करना हमारे हाथ में है .आत्मनिर्भर बनें:-दोस्तों निर्भरता ही खुशियों की दुशमन है इसलिए जहाँ तक हो सके दूसरों से अपेक्षाओं कम करें, अपना कार्य स्वंय करें एंव स्वालंबन अपनाएं दूसरों के कर्मों या विचारों से दुखी नहीं होना चाहिए क्योंकि दूसरों के विचार या हमारे नियंत्रण में नहीं है | अगर आप उस बातों या परिस्थियों की वजह से दुखी हो जाते है जो आपके नियंत्रण में नहीं है तो इसका परिणाम समय की बर्बादी व भविष्य पछतावा है...


2. वर्तमान में जिएं (Live in Present):-


दोस्तों हमें दिन में 70,000 से 90,000 विचार (thoughts) आते है और हमारी सफलता एंव असफलता इसी विचारों की quality (गुणवता) पर निर्भर करती हैं| वैज्ञानिकों के अनुसार ज्यादातर लोगों का 70% से 90% तक समय भूतकाल, भविष्यकाल एंव व्यर्थ की बातें सोचने में चला जाता है | भूतकाल हमें अनुभव देता है एंव भविष्यकाल के लिए हमें planning (योजना) करनी होती है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं की हम अपना सारा समय इसी में खर्च कर दें| दोस्तों हमें वर्तमान में ही रहना चाहिए और इसे best बनाना चाहिए क्योंकि न तो भूतकाल एंव न ही भविष्यकाल पर हमारा नियंत्रण है | अगर खुश रहना है एंव सफल होना है तो उस बारे में सोचना बंद कर दें जिस पर हमारा नियंत्रण न है...


3. मेहनत एंव लगन (Hard work and Focus ):-


दोस्तों किसी विद्वान् ने कहा है की कामयाबी, मेहनत से पहले केवल शब्दकोष में ही मिल सकती है | मेहनत (Hard Work) का अर्थ केवल शारीरिक काम से नहीं है, मेहनत शारीरिक व मानसिक दोनों प्रकार से हो सकती है | अनुभव यह कहता है की मानसिक मेहनत, शारीरिक मेहनत से ज्यादा मूल्यवान होती है | कुछ लोग लक्ष्य (Target) तो बहुत बड़ा बना देते है लेकिन मेहनत नहीं करते और फिर अपने अपने लक्ष्य को बदलते रहते है | ऐसे लोग केवल योजना(planning) बनाते रह जाते है | मेहनत व लगन से बड़े से बड़ा मुश्किल कार्य आसान हो जाता है | अगर लक्ष्य को प्राप्त करना है तो बीच में आने वाली बाधाओं को पार करना होगा, मेहनत करनी होगी, बार बार दृढ़ निश्चय से कोशिश करनी होगी . असफल लोगों के पास बचने का एकमात्र साधन यह होता है कि वे मुसीबत आने पर अपने लक्ष्य को बदल देते है | कुछ लोग ऐसे होते है जो मेहनत तो करते है लेकिन एक बार विफल होने पर निराश होकर कार्य को बीच में ही छोड़ देते है इसलिए मेहनत के साथ साथ लगन व दृढ़ निश्चय (Commitment) का होना भी अति आवश्यक है | अगर कोई व्यक्ति बार बार उस कार्य को करने पर भी सफल नहीं हो पा रहा तो इसका मतलब उसका कार्य करने का तरीका गलत है एंव उसे मानसिक मेहनत करने की आवश्यकता है...


4. व्यवहारकुशलता:-


व्यवहारकुशल व्यक्ति जहाँ भी जाए वह वहां के वातावरण को खुशियों से भर देता है ऐसे लोगों को समाज सम्मान की दृष्टी से देखा जाता है | ऐसे लोग नम्रता व मुस्कराहट (Smile) के साथ व्यवहार करते है एंव हमेशा मदद करने के लिए तैयार रहते है | शिष्टाचार ही सबसे उत्तम सुन्दरता है जिसके बिना व्यक्ति केवल स्वयं तक सीमित हो जाता है एंव समाज उसे “स्वार्थी” नाम का अवार्ड देता है | जब आपके मित्रों की संख्या बढने लगे तो यह समझ लीजिये कि आप ने व्यवहारकुशलता का जादू सीख लिया है | शिष्टाचारी व्यक्ति किसी भी क्षेत्र भी जाए वहा उनके मित्र बन जाते है जो उसके लिए जरुरत पड़ने पर मर मिटने के लिए तैयार रहते है | चरित्रव्यवहारकुशलता की नींव है एंव चरित्रहीन व्यक्ति कभी भी शिष्टाचारी नहीं बन सकता| चरित्र, व्यक्ति की परछाई होती है एंव समाज में व्यक्ति को चहरे से नहीं बल्कि चरित्र से पहचाना जाता है | चरित्र का निर्माण नैतिक मूल्यों, संस्कारों, शिक्षा एंव आदतों से होता है.व्यवहारकुशल व्यक्तियों की सबसे बड़ी विशेषता यह होती है की वह हमेशा मदद के लिए तैयार रहते है | वर्तालाप दक्षता, व्यवहारकुशलता का महत्वपूर्ण हिस्सा है | वाणी में वह शक्ति है जो वातावरण में मिठास घोल कर उसे खुशियों से भर सकती है या उसमे चिंगारी लगा कर आग भड़का सकती है |“words can change the world” (शब्द संसार बदल सकते है |)

सोच समझ कर बोलना, कम शब्दों में ज्यादा बात कहना, व्यर्थ की बातें न करना, अच्छाई खोजना, तारीफ़ करना, दुसरे की बात को सुनना एंव महत्त्व देना, विनम्र रहना, गलतियाँ स्वीकारना इत्यादि वार्तालाप के कुछ basic नियम है...


गौतम बुद्ध के जुबानी...


गौतम बुद्ध कहते है कि जब आप गुस्सा करते हो तो इसके लिए आपको कोई सजा नहीं देगा बल्कि आपका गुस्सा करना ही आपके लिए सजा बन जाएगा...गौतम बुद्ध ने कहा है कि हमारी जुबान एक तेज धार वाले चाकू की तरह है जो बिना खून निकालने मार देती है इसलिए इसे संभाल कर चलाना चाहिए...गौतम बुद्ध कहते हैं कि हमारा मन वह सब कुछ है जो हम बनना चाहते हैं...इस संसार में तीन चीजें कभी नहीं छिप सकती चांद सूरज और सच...गौतम बुद्ध ने कहा है कि एक मोमबत्ती से आप हजार मोमबत्ती जला सकते हो और फिर भी उस मोमबत्ती का जीवन कम नहीं होगा वह उतना ही रहेगा उसी तरह खुशियां बांटने से बढ़ती है घटती नहीं है...गौतम बुद्ध कहते हैं हमारी आकृति हमारे विचारों से बनती है, हम वही बन जाते हैं जो हम सोचते हैं और जब हमारा मन साफ होता है तो खुशी हमारे पीछे परछाई बनकर चलती है...


कमजोर व्यक्ति बुराई कर सकता है बराबरी नही सेवा क्या है। सेवा कर्म काटने का माध्यम है. सेवा आपके मन को विनम्र बनाती है तन को चुस्त रखती है. मन मे स्थिरता का माहौल पैदा करती है. सेवा खुशी है ,सेवा विश्वास है ,

निस्वार्थ सेवा जीवन में सुख शांति लाने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है.सेवा प्यार है, बड़े भाग्यशाली हैं

वह लोग जिन्हें सेवा का मौका मिलता है| क्योंकि सेवा भी उसी को मिलती है जिन पर परमात्मा की कृपा होती है...


Hi everybody wish all happy राष्ट्रीय युवा दिवस...Today is birthday of not only sensitive but also spiritual/scholar son of our auspicious land Bharat...


राष्ट्रीय युवा दिवस भारत में हर वर्ष 12 जनवरी को मनाया जाता है. जैसा की हम जानते हैं कि किसी भी देश का भविष्य उस देश के युवाओं पर निर्भर करता है. देश के विकास में युवाओं का बड़ा योगदान होता है. इसीलिए युवाओं को सही मार्गदर्शन के लिए हर साल राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 12 जनवरी को ही भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस क्यों मनाया जाता है, कैसे मनाया जाता है, स्वामी विवेकानंद कौन थे, इत्यादि. आइये इस लेख के माध्यम से अध्ययन करते हैं...संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 1985 को “अंतर्राष्ट्रीय युवा वर्ष” घोषित किया गया था. इसी बात को मद्देनजर रखते हुए भारत सरकार ने घोषणा की थी कि सन 1985 से हर वर्ष 12 जनवरी यानी स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस को देशभर में राष्ट्रीय युवा दिन के रूप में मनाया जाए। इस संदर्भ में भारत सरकार का विचार था कि स्वामी जी का दर्शन, उनका जीवन तथा कार्य एवं उनके आदर्श भारतीय युवकों के लिए प्रेरणास्रोत साबित हो सकते हैं. इस दिन देश भर के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में तरह-तरह के कार्यक्रम होते हैं, रैलियां निकाली जाती हैं, योगासन की स्पर्धा आयोजित की जाती है, पूजा-पाठ होता है, व्याख्यान होते हैं और विवेकानन्द साहित्य की प्रदर्शनी लगती है। इसके अलावा स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के अवसर पर हर वर्ष देश भर में फैले रामकृष्ण मिशन के केन्द्रों एवं बेलूर मठ में भारतीय संस्कृति और परंपरा को समृद्ध करने हेतु कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है...


Friends... मानव के जीवन में ज्ञान,धैर्य,विवेक,इक्षाशक्ति,दृढ़ता, अपार अभ्यास, कुछ कर्मो का दायित्व और व्यवहारिक्ता आदि कठिन और कमाल का परीक्षा लेते हैं...जिसका नाम है जिंदगी...हँसते और मुस्कुराते रहे,गाते और गुनगुनते रहे,प्यार और व्यवहार मिले न मिले किसी से कोई बात नही...पर आप किसी से भी मिले तो इसे आप जरूर बांटते रहे...इसका बुरा नही बल्कि प्रायः बेहतरीन परिणाम आगे आनेवाले जिवन में आपको मिलेगा...सफलता एक निश्चित रणनीति बनाकर नियमित,अनुशासीत, आत्मविश्वास,अथक लगन के साथ लालसा,पूरी शिद्दत, कर्मठता से की गयी कर्मो का परिणाम हैं. सटीक और व्यवहारिक रणनीति का निर्माण और उस रणनीति के अनुरूप ही अपनी तैयारी को सही दिशा प्रदान करना सफलता का मूल मंत्र है...अनुशासीत जीवन शैली को निरन्तर अभ्यास व्यक्ति की रुचि पर निर्णायक प्रभाव डालता है। रुचि क्षेत्र में आये सकरात्मक परिवर्तन के अनुरूप ही व्यक्ति के चरित्र निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ होती हैं जिसका प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष दोनो रूपो से उसकी सफलता से खास सम्बन्ध होता हैं। लक्ष्य के अनुरूप क्षमता, अभिरुचि एवं वैशिष्टय गुणों का स्व- विश्लेषण अति आवश्यक है। किसी विशिष्ट कार्य के लिए रणनीति निर्मित करते समय कार्य के स्तर, आवश्यकताएं, स्व-मूल्यांकन तथा उसके अनुरूप अपेक्षित सुधारो की मात्रा को ध्यान में रखा जाना अत्यन्त आवश्यक होता हैं...FORGIVE OTHERS,NOT BECAUSE THEY DESERVE FORGIVENESS,BUT BECAUSE YOU DESERVE PEACE...In Life, being Expressive is better than being Impressive...SUCCESS in life comes when you simply refuse to give up...with goals so strong that obstacles,failure and loss only act as motivation...


A lovely message for my lovely choice...


Friend...Happiness is when you're missing someone badly and suddenly you get a message from them.Distance doesn't matter if two hearts are loyal to each other.Never avoid the person who loves you truly, Because nowadays it's hard to get a true love.Never force someone to love you.Somewhere between loving and forgetting you, I discovered a new me...To love and to be loved is to feel the sun from both the sides...Freind...You are the sun in my day, the wind in my sky, the waves in my ocean and the beat in my heart...Love is like wind,You can't see it but feel it. I love you more than I have ever found a way to tell you.Love is an irresistible desire to be desired irresistibly. Freind...A Man can do everything for his family and LOVE. So don't underestimate the LOVE of your MAN. He might not show his LOVE, Affection towards you but he truly loves you. Support Him and He will always respect & protect you and makes your further future fine friend...What is so special about you?...Nothing friend, it's just that there's nothing special for me without you friend...I am not unique thing but my friend only you know very well that Raj is result of extra ordinary...Raj kumar


स्वामी विवेकानंद के अनमोल विचार... Upload inside your mind to be at least Good Person... Freinds


* पढ़ने के लिए जरूरी है एकाग्रता, एकाग्रता के लिए जरूरी है ध्यान। ध्यान से ही हम इंद्रियों पर संयम रखकर एकाग्रता प्राप्त कर सकते हैं

* ब्रह्मांड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं वह हमी है जो अपनी आंखों पर हाथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अंधेरा है

* दिल और दिमाग के टकराव में दिल की सुनो

* यदि स्वयं में विश्वास करना विस्तार से पढ़ाया गया होता तो मुझे यकीन है कि बुराइयों और दुख का बड़ा हिस्सा गायब हो जाता

* कभी मत सोचिए कि आत्मा के लिए कुछ असंभव है ऐसा सोचना सबसे बड़ा विधर्म है

* पहले हर अच्छी बात का मजाक बनता है फिर उसका विरोध होता है और फिर अंत में उसे स्वीकार कर लिया जाता है

* उठो मेरे शेरो, इस भ्रम को मिटा दो कि तुम नार्बिल हो। तुम एक अमर आत्मा हो, स्वच्छंद जीव हो, धन्य हो, सनातन हो

* जो तुम सोचते हो वह हो जाओगे यदि तुम खुद को कमजोर सोचते हो तो कमजोर होगे वहीं खुद को ताकतवर सोचते हो तो ताकतवर बन जाओगे

* संभव की सीमा जानने का केवल एक ही तरीका है असंभव से आगे निकल जाना इस पर अमल करो

* अपने मस्तिष्क को ऊंचे विचारों और उच्चतम आदर्शों से भर दो इसके बाद आप जो भी कार्य करेंगे वह महान होगा

* कोई भी चीज जो तुम्हें शारीरिक मानसिक और धार्मिक रूप से कमजोर करती है उसे जहर की भांति त्याग दो

* जिस तरह विभिन्न स्रोतों से उत्पन्न धाराएं अपना जल समुद्र में मिला देती है उसी तरह मनुष्य द्वारा चुना हुआ हर मार्ग चाहे वह अच्छा हो या बुरा भगवान तक जाता है

* किसी की निंदा ना करें अगर आप मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं तो जरूर बढ़ाएं अगर नहीं बढ़ा सकते तो अपना हाथ जोड़िए अपने भाइयों को आशीर्वाद दीजिए और उन्हें उनके मार्ग पर जाने दीजिए

* अगर धन दूसरों की भलाई करने में मदद करें तो इसका कुछ मूल्य हैं अनीता यह सिर्फ बुराई का एक ढेर है और इससे जितना जल्दी छुटकारा मिल जाए उतना बेहतर है

* एक शब्द में यह आदर्श है कि तुम परमात्मा हो

* उस व्यक्ति ने अमरत्व प्राप्त कर लिया जब किसी सांसारिक वास्तु से व्याकुल नहीं होता

* हम वह हैं जो हमारी सोच ने बनाया है इसलिए इस बात का ध्यान रखिए कि आप क्या सोचते हैं

* जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते तब तक आप भगवान पर विश्वास नहीं कर सकते

* सत्य को हजार तरीके से बताया जा सकता है लेकिन फिर भी वह सत्य होगा

* विश्व एक व्यायामशाला है जहां हम खुद को मजबूत बनाने आते हैं

* बाहरी स्वाभाव केवल अंदरुनी स्वभाव का बड़ा रूप है

* एक विचार लो और उसे अपना जीवन बना लो

* जिस दिन आपके सामने कोई समस्या ना आए सुनिश्चित हो जाओ कि आप गलत मार्ग पर हो

* अग्नि हमें गर्मी देती है हमें नष्ट भी कर सकती है यह अग्नि का दोष नहीं है

* बस वही जीते हैं जो दूसरों के लिए जीते हैं

* खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है

* धन्य हैं वह लोग जिनके शरीर दूसरों की सेवा करने में नष्ट हो जाते हैं...

* उच्चतम आदर्श को चुनो और उस तक अपना जीवन जियो.सागर की तरफ देखों ना की लहरों की तरफ."

* "कुछ सच्चे, ईमानदार और ऊर्जावान पुरुष और महिलाएं 1 वर्ष में एक सदी की भीड़ से अधिक कार्य कर सकते हैं."

* "धर्म आदमी में पहले से ही देवत्व की अभिव्यक्ति है."

* "धन पाने के लिए कड़ा संघर्ष करो पर उससे लगाव मत करो."

*" जो गरीबों में ,कमजोरों में और बीमारियों में शिव को देखता है.वह सच में शिव की पूजा करता है."

* "प्रत्येक आत्मा संभावित परमात्मा है."

* "दिन में एक बार खुद से बात अवश्य करो...! नहीं तो आप संसार के सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति से मिलने से चूक जाओगे."

*" मेरा विश्वास युवा पीढ़ी में है,आधुनिक पीढ़ी से मेरे कार्यकर्ता आ जाएंगे."

* "काम, काम, काम- बस यही आपके जीवन का उद्देश्य होना चाहिए."

* "पृथ्वी का आनंद नायकों द्वारा लिया जाता है -यह अमोघ सत्य है एक नायक बनो और सदैव कहो" मुझे कोई डर नहीं है.""

*" महसूस करो कि तुम महान हो और तुम महान बन जाओगे."

*" मेरी भविष्य की आशाएं युवाओं के चरित्र, बुद्धिमता,दूसरों की सेवा के लिए सभी का त्याग और आज्ञाकारिता- खुद को और बड़े पैमाने पर देश के लिए अच्छा करने वालों पर निर्भर है."

* "मृत्यु तो निश्चित है,एक अच्छे काम के लिए मरना सबसे बेहतर है."

* हमारे देश को नायकों की जरूरत है,नायक बनो,तुम्हारा कर्तव्य काम करते जाओ और फिर सभी तुम्हारा खुद अनुसरण करेंगे."

* "उठो,जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो."

* "आप भगवान में तबतक विश्वास नहीं कर सकते जब तक कि आप खुद में विश्वास नहीं करते."

* "जब एक विचार यदि मन में आए तो यह वास्तविक शारीरिक या मानसिक स्थिति में तब्दील हो जाता है."

* "युवाओं के बीच काम करना सबसे अच्छा है जिनमें तुम्हारी आशाएं रहती हैं- धैर्य ,व्यवस्थित रूप से और बिना शोर के."

*" एक बच्चा इंसान का पिता होता है"" एक बूढ़े आदमी के लिए यह कहना कहां तक उचित है की बचपन पाप है या युवावस्था पाप है...


Stop Doing These 7 Things In 2019...


Freinds...Two things will define you , determination when you have nothing , attitude when have everything...


1. Stop Comparing Yourself with others, when you keep on comparing yourself with others it doesn't don't make you happy, (for ex. If he buy car I will also buy ,if he has girlfriend I will also I will also have Girlfriend) if you keep on comparing yourself ,your life doesn't not get satisfied, ambition changes day by day, so don't compare yourself with others, be happy with what you have to get a satisfied life...


2. Don't Try to change other people, because Each an Ever one are unique in their character and attitude, don't force them to change, adopt yourself if needed, to be comfortable with that people and accept them...


3. Fearing of failures, need ever fear of facing failures, each an failures are step towards to success, when you're moving towards your ambition don't care about what other tell or what other think, don't care about other, nothing is Permanent in the world as same as the failures also, have a determination one day you will achieve, because of fear and failures don't quit , Because quiting is the biggest failure in what you move, so keep trying and face the failures without fear...


4. Regretting the past, you may have done many Mistakes, some people may left you, so correct youself from your Mistakes, learn from mistakes, don't repeat the same or don't keep regretting it ,just move on ...


5. Don't expect anything from anyone, even it your mother, father, friend or relationship, because expectations may leads to disappointment , disappointment leads to unhappiness, try to be independent in this year and coming year...


6. Don't be good to everyone, try everyone to please you, it is not necessary to satisfy everyone, being good to everyone will hurt you More, be little bit selfish, sometime it is better to selfish than being good, that is not ego , it is called self-respect...


7. Love yourself, be happy with what you are, don't depend on anything or anyone, don't let others ruin your happiness, you're happiness is your hands, also try to make others happy especially your parents, keep smiling and Be Happy Always...


फिल्मों के 13 ऐसे डायलॉग जो आपको कहीं हिम्मत नहीं हारने देंगे और सफलता पाने का जज्बा हमेशा जगाए रखेंगे...


1. *Sultan*

कोई तुम्हे तब तक नहीं हरा सकता जब तक तुम खुद से ना हार जाओ...

2. *3 Idiots*

कामयाबी के पीछे मत भागो, काबिल बनो , कामयाबी तुम्हारे पीछे झक मार कर आएगी...

3. *Dhoom 3*

जो काम दुनिया को नामुमकिन लगे, वही मौका होता है करतब दिखाने का...

4. *Badmaash Company*

बड़े से बड़ा बिजनेस पैसे से नहीं, एक बड़े आइडिया से बड़ा होता है...

5. *Yeh Jawaani Hai Deewani*

मैं उठना चाहता हूं, दौड़ना चाहता हूं, गिरना भी चाहता हूं....बस रुकना नहीं चाहता...

6. *Sarkar*

नजदीकी फायदा देखने से पहले दूर का नुकसान सोचना चाहिए...

7. *Namastey London*

जब तक हार नहीं होती ना....तब तक आदमी जीता हुआ रहता है...

8. *Chak De! India*

वार करना है तो सामने वाले के गोल पर नहीं, सामने वाले के दिमाग पर करो...

गोल खुद ब खुद हो जाएगा.

9. *Mary Kom*

कभी किसी को इतना भी मत डराओ कि डर ही खत्म हो जाए...

10. *Jannat*

जो हारता है, वही तो जीतने का मतलब जानता है...

11. *Happy New Year*

दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं विनर और लूजर...

लेकिन जिंदगी हर लूजर को एक मौका जरूर देती है जिसमें वह विनर बन सकता है...

12. *Om shanti Om*

अगर किसी चिज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती हैं...

13. *Once upon time in Mumbai*

रास्ते की परवाह करुंगा तो मंजिल बुरा मान जायेगी...


Friends...Rule Your Mind Or It Will Rule You...You have to train your mind to be stronger than your emotions or else you'll lose yourself every time.Believe in yourself so much that the universe has no choice but to deliver. If you want to be successful, You need to be willing to disappear for a while.Whenever anything negative happens to you, There is a deep lesson concealed within it, Although you may not see it at the time.Always be happy with your present situation, just be thankful and grateful...Be loyal to your future, not past...To be kind is more important than to be right. Many times, what people need is not a brilliant mind that speaks but a special heard that listen.Beautiful pictures are developed from negatives in dark room. So if you see the darkness in your life, be reassured that a beautiful picture is being prepared.Do not allow yourself to wake up with yesterday's issue troubling your mind. Refuse to live backwards, see everyday as a new chapter.It does not matter if the glass is half empty or half full. Be grateful that you have a glass and there is something in it...Past has gone, whether it is good or bad, you cannot change it because it is passed.Life is very short and it is very beautiful. But when life gives us tests and trials, we feel difficult to believe that life is beautiful. We loose hope and we think that we can never overcome our problems. But it is not so friends, these messages will give you strength and encouragement. Life gives so much for smile at, we should take every second of our life and be thankful for that, we should have fun in everything...


अपनी दुनियाँ का निर्माण आप स्वयं करो ...


दोस्तों ...महान बनने के सबके मार्ग भिन्न भिन्न होते हैं ...कुछ तो प्रयास करते हैं ओर कुछ प्रपंच ...तहस नहस और ध्वंस में मेरी कोई आस्था नहीं है ...नव निर्माण ही मेरी भक्ति है ...आसमान के बादलों में वो ताकत कहाँ जो सूर्य की किरणों को कैद कर सके ...आप भी सूर्य है और बुरे वक़्त की इतनी हिम्मत कहाँ जो आपको # मंजिल तक पहुंचने से रोक सके ...स्पष्टवादिता की लाली अपने होंठों पर लगायें और सत्य के जाम पिये ही नहीं अपितु उसे उगले भी ...सहानुभूति के कँघो से जुल्फों को सँवारना ठीक नहीं है ...अधिकार आधरित द्रष्टिकोण से स्वयं को जोड़े ...क्योंकि सफल होना भी आपका एक अधिकार ...खराब परिस्थियों में इतना मादा नहीं की वो आपसे ये अधिकार छीन सके ...सहारे की बैशाखीयो से ख्वाब को हकीकत में नहीं बदला जा सकता है ..इसलिये यहाँ अपना समय जाया मत करो ...अपने दम पर अपनी दुनियाँ का निर्माण करो ...इस संघर्ष में स्वाभिमान से सर ऊँचा किये हुवे डटे रहो ..ना टूटना है ना बिखरना है ...बस खुद को संवारते जाओ ...ये दौर क्यों ना तुमसे चिल्ला चिल्ला कर कहे ...की तुम हार चुके हो .और मुसीबतों के बवंडर क्यूँ ना तुम्हारे सर पर तांडव मचाये ...लेकिन जब तक तुम्हारे दिल में थोड़ी सी भी आग शेष है ...और कुछ कर गुजरने का जज्बा है ...तब तक तुम्हें घुटने नहीं टेकने हैं ...अर्थात तुम्हें कभी भी हार स्वीकारना नहीं हैं ..सिर्फ और सिर्फ जीत ...यही आपकी पहचान है...


अपने लक्ष्य की दिशा कैसे चुने...


1.) अपने लिए जल्दी उठिए...थोड़ा पहले उठिए और अपने लिए सुबह के 20 मिनट जरूर निकालिए.इन 20 मिनट में 10 मिनट ध्यान कीजिए,5 मिनट शांत बैठे और बचे समय में अपने लिए दिन में जो काम करने हैं,उनकी छोटी -सी सूची बनाइए.रोज के यह 20 मिनट 6 महीने में आपकी एकाग्रता को कई गुना बढ़ा देंगे...


2.) फालतू के_कामों की थकान से बचें...यह सच है,हम ऐसे कामों में खुद को उलझा कर थका लेते हैं जिन से कुछ हासिल नहीं होता.जैसे,कि किसी के बारे में गॉसिप करना या अनजानो की उलझन सुलझाने में जुटना जिनसे कोई ताल्लुक नहीं उनकी बातों में समय गवाना आदि,आदि.अपने रूटीन में ऐसे कामों को पहचानने की कोशिश कीजिएगा.रोज के कम से कम दो-तीन घंटे इन में जाया हो जाते हैं,इसलिए इनसे बचें...


3.)स्पीड ब्रेकर से बच कर रहिए...ऐसे बहुत से विचार हैं या लोग हैं,जो आपके आत्मविश्वास को कमजोर करते हो.जो कहता हो कि दिन भर तुम क्या करते हो? अगर फला काम नहीं करते तो बेकार है.ऐसे लोगों से दूर रहिए.राह के रोड़े को पहचानिए और इन्हें नजरअंदाज करें...


4.) प्रेरणास्पद लोगों से मिलते रहिए...जरूरी नहीं कि आप रोज किसी से मिलने. जाए या किसी से बात ही करें.आपको ऐसे लोगों पर लिखे लेख या किताबें आसानी से मिल जाएंगे,जो अपनी जिंदगी को सार्थक ढंग से बिताते हैं.जिन्होंने ऐसे काम किए हैं.जो किसी को भी प्रेरित कर सकते हैं. इनको पढ़िए.यूट्यूब पर भी ऐसे वीडियो मिल जाएंगे,अच्छा पड़ेंगे,देखेंगे,तो अच्छे विचार आएंगे.आप की जानकारी बढ़ेगी तो अतिरिक्त लाभ होगा...


5.)विचारों कीस्पष्टता पर ध्यान दें...हम अपनी सहमति या असहमति के बारे में भ्रमित रहते हैं.झीझकते हुए "ना"कहते हैं और मन को मार कर "हां"कहते है.यह सबसे बड़ी कमजोरी कही जा सकती है.जीवन के नियंत्रण में सबसे पहले तो फैसलों के बारे में सोचना जरूरी है.पूरे मन से पूरे विश्वास से,'हां या ना कहना सीखना,हर रोज का अभ्यास होना चाहिए.पहले सोचे,फिर कहें और उस पर कायम रहे.भूल हो जाए तो स्वीकार करें यह भी बहुत जरूरी है...


सफल होना है तो बहानों के जाल को तोड़ दो...There is No ExcusesIn Life... Friends


1- असफल होने पर अपनी इज्जत बचाने के लिए जब भी व्यक्ति असफल हो जाता है तो अपनी इज्जत बचाने के लिए तरह-तरह के बहाने बनाता है। वह लोगों को बताता है कि उसकी इस असफलता के लिए वह खुद जिम्मेदार (Responsible) नहीं है, वह दूसरे लोगों को अपनी असफलता के लिए दोष देता है...


2- अपनी कमियों को छुपाने लिए बहुत से व्यक्ति अपनी कमियों को दूर नहीं करते बल्कि अपनी कमियों को छुपाने के लिए वह कई प्रकार के बहाने बनाते हैं। बहुत से लोग अपने दोषों को छुपाने के लिए अपने घर तथा ऑफिस में बहाने बनाते रहते हैं...


3- दूसरों की सहानुभूति पाने के लिए अधिकतर लोग केवल सहानुभूति पाने के लिए अनेक बहाने बनाते हैं। उदहारण के लिए, बहुत से लोग घर में बीमार होने का बहाना बनाते हैं ताकि घर के लोग उनके लिए सहानुभूति रखें तथा उनकी सेवा करें...


4- झूठी सफलता पाने के लिए कुछ लोग झूठी सफलता पाने के लिए अपने घर, ऑफिस और समाज में तरह-तरह के बहाने बनाते हैं। कुछ लोग बहुत सारे बहाने बनाकर कुछ सफल भी हो जाते हैं लेकिन उनकी यह सफलता झूठी और अस्थाई होती है...


5- बहाने बनाने की आदत हो जाना अब कुछ ऐसे लोगों भी हैं जो बहानें सिर्फ इसीलिए बनाते हैं क्योकि बहाने बनाने की उनकी आदत हो चुकी होती है। ऐसे लोग बिना किसी कारण के बहाने बनाते रहते हैं और अपने आसपास के लोगों को अपनी इस आदत ही वजह से गुमराह करते रहते हैं। यह सभी ऐसे कारण हैं जिस वजह से लोग बहाने बनाते हैं। बहुत से लोग बहाने बनाने में इतने माहिर होते हैं कि लोग इनकी बातों में आ जाते हैं। यह बात सत्य है कि बहाने बनाने वाले लोग कभी सफलता प्राप्त नहीं कर पाते हैं क्योकि वह अपनी सारी Energy नए-नए बहानों को खोजने में खर्च कर देते हैं। कुछ लोग इतने नए बहाने खोज कर लाते हैं कि लोगों को विश्वास करना ही पड़ता है। फिर भी, बहुत से बहाने ऐसे common होते हैं जिन्हे लोग बनाते रहते हैं। अब मैं आपको कुछ ऐसे बहानों के बारे में बताने जा रहा हूँ जो बहुत common हैं…


1- “तबियत ठीक नहीं है” का बहाना बनाना ज्यादातर लोग अपनी ख़राब सेहत (Bad health)का बहाना बनाते हैं और यह बात सही है कि ख़राब सेहत को लेकर अनेक बहाने बनाये जा सकते हैं। लेकिन यह बात भी सही है कि 90% सेहत ख़राब होने के बहाने या तो झूठे होते हैं या फिर बहाने बनाते-बनाते व्यक्ति को ऐसा एहसास होने लग जाता है कि वह बीमार है जबकि वह व्यक्ति स्वस्थ होता है। इससे बचने के लिए हमेशा यह सोचते रहना चाहिए कि आप एक स्वस्थ व्यक्ति हैं। इस तरीके से आधी से अधिक बीमारी तो खुद ही चली जाएँगी। एक बहुत पुरानी बात मुझे याद आ रही है कि एक व्यक्ति अपने फटे हुए जूतों को लेकर बहुत परेशान था लेकिन जब उसने बिना पैरों वाले एक व्यक्ति को देखा तो उसे एहसास हो गया कि मैं बिना वजह परेशान हो रहा था, इस व्यक्ति के तो पैर ही नहीं है जबकि मेरे पास पैर भी हैं और जूते भी हैं। अब वह God को धन्यबाद देने लगा और अपने कार्य में लग गया...


2- “मेरी उम्र इस कार्य के लिए नहीं है” का बहाना बनाना बहुत से लोग अपनी उम्र (Age) कम या ज्यादा होने का बहाना बनाते हैं। “मेरी उम्र इस काम के लिए अभी बहुत कम है”, “मेरी उम्र अब इस काम के लिए ज्यादा हो गयी है”, “उम्र ज्यादा होने की वजह से अब मैं इस काम के लिए योग्य नहीं हूँ “, “अभी बहुत उम्र पड़ी है यह काम करने के लिए, अभी से क्यों करें” आदि ऐसे बहाने हैं जो व्यक्ति को कोई भी काम नहीं करने देते। इन सभी से बचना चाहिए। अच्छे कार्य किसी भी उम्र में किये जा सकते हैं। Creative Activity को करने की भी कोई उम्र निश्चित नहीं होती। एक व्यक्ति के बारे में मैंने News Paper पढ़ा था जिसने 97 वर्ष की उम्र में पढ़ने-लिखने के बारे में सोचा और एक साल में ही (98 वर्ष) पढ़ना और लिखना जान गया। अब उसने अपनी Autobiography लिखनी शुरू की और एक साल में उसे पूरा भी कर लिया और एक अच्छे Publisher से अपनी Book को Publish कराकर 99 वर्ष की उम्र में एक सफल लेखक के रूप में नाम कमाकर इस दुनिया से चला गया। इच्छा के आगे उम्र सफलता का रास्ता नहीं रोक सकती...


3- “मेरा तो भाग्य ही ख़राब है” का बहाना बनाना बहुत से लोग अपनी किस्मत (Fate) का बहाना बनाते रहते हैं। अपने भाग्य (Luck) को ख़राब बताने का बहाना वह व्यक्ति ज्यादा करते हैं जो कुछ काम नहीं करना चाहते हैं और हमेशा ख़राब किस्मत का रोना रोते रहते हैं। कर्म में विश्वास करने वाले व्यक्ति कभी भी भाग्य के बारे में बात नहीं करते हैं क्योकि वह जानते हैं कि मेहनत और लगन (Work and perseverance) से किसी भी मंजिल को पाया जा सकता है। कर्म में विश्वास करने वाले व्यक्ति के मन में सफलता के लिए सकारात्मक विचार (Positive thinking) होते हैं। यह बात 100% सही है कि सच्ची सफलता भाग्य से नहीं बल्कि सही दिशा में की गयी मेहनत से मिलती है। बिना मेहनत के मिली हुई संपत्ति या सफलता स्थाई नहीं रहती है...


4- “मेरा इस काम के लिए मन नहीं है” का बहाना बनाना किसी अच्छे कार्य की इच्छा न होना भी एक बहाना है और इस बहाने का प्रयोग आजकल बहुत से लोग करते हैं। बहुत से लोग तो अपनी जिंदगी के सबसे जरुरी कार्यों के लिए भी मन न होने का बहाना बनाकर नहीं करते हैं। ऐसे लोग असफल कहे जाते हैं और अपने जीवन में बहुत सी परेशानियों को झेलते रहते हैं।मन तो चंचल होता ही है। मन को तो अच्छे कार्यों में लगाया जाता है। आज सफल हो चुके लोगों से पूछिये कि क्या उनका मन मेहनत करने के लिए था, उनका उत्तर होगा–नहीं था, फिर भी उन्होंने मेहनत की क्योकि उन्हें सफल होना था। सफल होने की प्रेरणा (Motivation) उन्हें हमेशा मेहनत करवाती रही और बाद में वह सफल कहलाये...


5- “इस कार्य में पैसा खर्च होगा” का बहाना बनाना कुछ लोग पैसा नहीं होने या पैसा (Money) खर्च होने का बहाना बनाते हैं। पैसा होते हुए भी जरुरत के समय पैसा न खर्च करने का बहाना किसी भी व्यक्ति के लिए असफल बना सकता है। जरा सोचिये कि हम पैसा क्यों कमाते हैं ? सबसे अच्छा उत्तर होगा–जरुरत होने पर खर्च करने के लिए। पैसा एक ऐसा साधन है जिससे हम जरुरत की चीजें खरीद सकते हैं, जरुरत के कार्य कर सकते हैं।सबसे बड़ा दुर्भाग्य यह होता है कि जरुरत होने पर भी व्यक्ति पैसा न तो खुद पर खर्च करता है और न ही उससे दूसरे जरूरतमंदों की मदद करता है और पैसा न होने का बहाना बनाता है। अतः पैसे का सही प्रयोग करना सीखें और पैसे को एक साधन बनाये न कि अपना उद्देश्य बनाये...


6- “मेरे पास इतनी बुद्धि नहीं है” का बहाना बनाना बहुत से लोग अपनी बुद्धि (wisdom) कम होने का बहाना बनाकर काम से बचना चाहते हैं। यहाँ पर लोग गलती यह करते हैं कि अपनी बुद्धि को कम मानते हैं और दूसरों की बुद्धि को ज्यादा मानते हैं और इसी कारण बहाना बनाते हैं। महत्वपूर्ण यह बात नहीं है कि आपके पास कितनी बुद्धि है, महत्वपूर्ण यह है कि आप अपनी बुद्धि का कैसे और कितना प्रयोग करते हैं। एक Positive minded person अपनी बुद्धि का प्रयोग सफलता पाने में करता है और सफल भी होता है जबकि एक Negative minded person अपनी बुद्धि का प्रयोग बहाने बनाने में अधिक करता है और असफल रहता है। यह बात हमेशा याद रखनी चाहिए की कभी भी अपनी बुद्धि को किसी से कम न समझे और इसका प्रयोग सकारात्मक तरीके से करें तो सफलता तो खुद ही आपका पता पूछते हुए आपके पास पहुंच जाएगी। दोस्तों यहाँ मेरा उद्देश्य केवल इतना है कि यदि आप भी बहाने बनाते हैं तो कृपया अपनी इस आदत को छोड़ दें और अपने आसपास के लोगों की भी इस बारे में सहायता करें। यदि कोई असफल व्यक्ति अपने बहानों को जितना कम करता जायेगा, उतना ही वह सफलता के पास आता चला जायेगा। अतः बहानों के जाल को तोड़ दीजिये और सफलता की ओर कदम बढाइये...


संकल्प के बारे में wonderful line...


आइए एक प्रयोग के बारे में बात करते हैं- दो लोगों के समूह को एक काम करने को दिया गया. पूरा होने पर मनोविज्ञानियों ने एक समूह के प्रयास की तारीफ की और दूसरे की बुद्धिमानी की.फिर दोनों समूहों को आसान व मुश्किल कामों के चंद विकल्प दिए गए.आपको हैरानी होगी उनके चुनाव पर.आपको लगता है कि बुद्धिमानी के लिए सराहे गए लोगों ने मुश्किल काम चुने होंगे,तो आप गलत हैं.उन्होंने आसानिया चुनी.जिनके प्रयास सराहनीय थे,उन्होंने मुश्किलें चुनी. क्योंकि उनको कोशिश करना आता है यानी उन्हें विफलता से डर नहीं लगता वह जानते हैं कि हर प्रयास सीखने का अवसर देता है वही बुद्धिमान को लगा कि उन्हें अपने इस गुण को बनाए रखने के लिए आसान रास्ता चुनना चाहिए ताकि कोई उनसे इस लेवल को छीन ना सके. प्रयास करने वालों की मानसिकता प्रगति की थी...


संकल्प होता क्या है?...संकल्प,जैसा कि नाम से जाहिर है,एक वादा है, खुद से.अपनी जिंदगी के किसी एक चुने हुए पक्ष को 1 साल में बेहतर करने का वादा.1 महीने तक लगातार किसी काम को करने से आदत पड़ जाती है,लेकिन इस काम को बराबर याद रखते हुए निभाना ही है...संकल्प से क्या होता है ?...बदलाव आता है जीवन में.बहुत बड़ा बदलाव क्योंकि इससे जीवन का एक पक्ष ही नहीं सुधरता, वादे निभाने का जज्बा पैदा हो जाता है.जो खुद के लिए विश्वसनीय हो,उस पर दूसरे भी भरोसा कर सकते हैं.और तीसरी सबसे बड़ी,बात बदलाव करके बेहतरीन लाने पर भरोसा बन जाता है. इसमें कोई दो राय नहीं कि संकल्प लेना और निभाना व्यक्तित्व निखार में महती भूमिका निभाता है.संकल्प लेने का अर्थ उसे निभाना ही है और निभाना यानी जीवन को नित नई राह पर ले चलना.जिसे हम कहते हैं ग्रोथ माइंडसेट यानी "प्रगति की मानसिकता."..."जनवरी" में ही संकल्प क्यों लिए जाते हैं ?...जनवरी को अपना नाम "ग्रीक गॉड" जेनस के नाम पर मिला है.जेनस को शरारती देव माना जाता है जो चलाएमान रहने को प्रेरित करते हैं.जो परिवर्तन के सूचक हैं,इनके मन में संकल्प लिए जाते हैं,क्योंकि संकल्प परिवर्तन की प्रेरणा देते हैं...संकल्प टूटता क्यों है ?...दूसरों से किए वादे को हम समाज,परिवार या कहें दूसरों के दबाव में आकर निभा लेते हैं,लेकिन खुद से किए वादे को जल्द ही छोड़ देते हैं.अपने प्रति लापरवाही का यह पुख्ता प्रमाण है.दूसरी बात शायद ज्यादातर लोग कंफर्ट जोन में रहना चाहते हैं,इसीलिए भी संकल्प नहीं निभा पाते.एक वजह संकल्प में नतीजे की अस्पष्टता भी होती है...संकल्प निभाने का "मखौल" क्यों बनता है ?...कई अध्ययनों से यह पता चला है कि 1 जनवरी को लिए गए संकल्प फरवरी तक टूट जाते हैं,और ऐसे संकल्प का प्रतिशत है 85. यानी इतने फ़ीसदी लोग संकल्प को पूरे 2 महीने भी नहीं निभा पाते...संकल्प पर "कायम" कैसे रहा जाए ?...यह तो आप पर निर्भर करता है.यदि आप स्व प्रेरणा में विश्वास करते हैं,तो कोई मसला ही नहीं है.अगर नहीं तो किसी करीबी को बता कर उन्हें लगातार याद दिलाने को कह सकते हैं...संकल्प पूरा करने के लिए क्या जरूरी है ?...लिए गए संकल्प को छोटे-छोटे लक्ष्यों में विभाजित करें.हर पड़ाव पूरा करने पर उसे कहीं लिख ले ताकि लक्ष्य की दूरी या पूरा होने का हिसाब रख सकें. संकल्प बहुत सोच समझ कर लीजिए ,जीवन के किस पक्ष को बेहतर बनाना है. उससे जुड़े संकल्प लें ताकि बदलाव को देख सकें और महसूस कर सकें.देखा-देखी और लोकप्रिय संकल्प ना ले...सबसे अहम बात...समय प्रबंधन सबसे बड़ी भूमिका निभाएगा.हर 2 महीने में अपने संकल्प की स्थिति का आकलन करें.इससे आपको अंदाजा होता रहेगा कि आप अपनी तय गति से कितने पास से कितनी दूर है. अगर बीच वर्ष में ही एक पूरा हो जाए, तो दूसरा संकल्प ले ले...


12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जन्मदिन की कुछ अनमोल जानकारी...


'उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाए' का संदेश देने वाले युवाओं के प्रेरणास्त्रो‍त, समाज सुधारक युवा युग-पुरुष 'स्वामी विवेकानंद' का जन्म 12 जनवरी 1863 को कलकत्ता (वर्तमान में कोलकाता) में हुआ। इनके जन्मदिन को ही राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनका जन्मदिन राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाए जाने का प्रमु्ख कारण उनका दर्शन, सिद्धांत, अलौकिक विचार और उनके आदर्श हैं, जिनका उन्होंने स्वयं पालन किया और भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी उन्हें स्थापित किया। उनके ये विचार और आदर्श युवाओं में नई शक्ति और ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। उनके लिए प्रेरणा का एक उम्दा स्त्रोत साबित हो सकते हैं.किसी भी देश के युवा उसका भविष्य होते हैं। उन्हीं के हाथों में देश की उन्नति की बागडोर होती है। आज के पारिदृश्य में जहां चहुं ओर भ्रष्टाचार, बुराई, अपराध का बोलबाला है जो घुन बनकर देश को अंदर ही अंदर खाए जा रहे हैं। ऐसे में देश की युवा शक्ति को जागृत करना और उन्हें देश के प्रति कर्तव्यों का बोध कराना अत्यंत आवश्यक है। विवेकानंद जी के विचारों में वह क्रांति और तेज है जो सारे युवाओं को नई चेतना से भर दे। उनके दिलों को भेद दे। उनमें नई ऊर्जा और सकारात्कमता का संचार कर दे...स्वामी विवेकानंद की ओजस्वी वाणी भारत में तब उम्मीद की किरण लेकर आई जब भारत पराधीन था और भारत के लोग अंग्रेजों के जुल्म सह रहे थे। हर तरफ सिर्फ दु्‍ख और निराशा के बादल छाए हुए थे। उन्होंने भारत के सोए हुए समाज को जगाया और उनमें नई ऊर्जा-उमंग का प्रसार किया। सन् 1897 में मद्रास में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा था 'जगत में बड़ी-बड़ी विजयी जातियां हो चुकी हैं। हम भी महान विजेता रह चुके हैं। हमारी विजय की गाथा को महान सम्राट अशोक ने धर्म और आध्यात्मिकता की ही विजयगाथा बताया है और अब समय आ गया है भारत फिर से विश्व पर विजय प्राप्त करे। यही मेरे जीवन का स्वप्न है और मैं चाहता हूं कि तुम में से प्रत्येक, जो कि मेरी बातें सुन रहा है, अपने-अपने मन में उसका पोषण करे और कार्यरूप में परिणत किए बिना न छोड़ें...हमारे सामने यही एक महान आदर्श है और हर एक को उसके लिए तैयार रहना चाहिए, वह आदर्श है भारत की विश्व पर विजय। इससे कम कोई लक्ष्य या आदर्श नहीं चलेगा, उठो भारत...तुम अपनी आध्यात्मिक शक्ति द्वारा विजय प्राप्त करो। इस कार्य को कौन संपन्न करेगा?' स्वामीजी ने कहा 'मेरी आशाएं युवा वर्ग पर टिकी हुई हैं...स्वामी जी को यु्वाओं से बड़ी उम्मीदें थीं। उन्होंने युवाओं की अहं की भावना को खत्म करने के उद्देश्य से कहा है 'यदि तुम स्वयं ही नेता के रूप में खड़े हो जाओगे, तो तुम्हें सहायता देने के लिए कोई भी आगे न बढ़ेगा। यदि सफल होना चाहते हो, तो पहले ‘अहं’ ही नाश कर डालो।' उन्होंने युवाओं को धैर्य, व्यवहारों में शुद्ध‍ता रखने, आपस में न लड़ने, पक्षपात न करने और हमेशा संघर्षरत् रहने का संदेश दिया...आज भी स्वामी विवेकानंद को उनके विचारों और आदर्शों के कारण जाना जाता है। आज भी वे कई युवाओं के लिए प्रेरणा के स्त्रोत बने हुए हैं...


Above all...Wish you all Happy Republic Day along with wonderful morning...आज अपना देश इस बार 70वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। हर बार की तरह इस बार हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा शान से फहराया जाएगा। वर्तमान में तिरंगे का जो स्वरूप है, दरअसल वह पहला नहीं है, बल्कि राष्ट्र ध्वज के रूप में यह इसका छठा स्वरुप है। जानना दिलचस्प होगा कि आखिर किस तरह बदलता गया अपना तिरंगा। हर स्वतंत्र राष्ट्र का अपना एक ध्वज होता है। अभी जो अपना तिरंगा है, उसे 22 जुलाई 1947 को आयोजित भारतीय संविधान सभा की बैठक के दौरान अपनाया गया था। यह बैठक 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों से देश के आजाद होने से कुछ दिन पहले हुई थी। तिरंगे को 15 अगस्त 1947 और 26 जनवरी 1950 के बीच भारत के राष्ट्रीय ध्वज के रूप में अपनाया गया और इसके बाद भारतीय गणतंत्र ने इसे अपनाया। आजादी के लड़ाई के दौरान हुआ राष्ट्रध्वज का विकास. यह जानना अत्यंत रोचक है कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज अपने आरंभ से किन-किन परिवर्तनों से गुजरा। इसे हमारे स्वतंत्रता के राष्ट्रीय संग्राम के दौरान खोजा गया या मान्यता दी गई। भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का विकास आज के इस रूप में पहुंचने के लिए अनेक दौरों में से गुजरा। एक रूप से यह राष्ट्र में राजनीतिक विकास और राष्ट्र की एकता को भी दर्शाता है...


दोस्तो...यह हर व्यक्ति का "कर्तव्य" है कि जहां तक उसकी क्षमता हो,अपनी "गलतियों" और "भ्रम"का पता लगाकर उन्हें दूर करें. जितना कठिन "संघर्ष","जीत" उतनी ह "शानदार" होता है! असली मनुष्य "मुसीबत" में मुस्कुराता है,"संकट" के वक्त से "ताकत" इकट्ठा करता है और अपनी "बहादुरी" बढ़ाता है. हर वह "धर्म" अच्छा है जो व्यक्ति को "अच्छा" बनने की "सीख" देता हैऔर मैंने ऐसा कोई धर्म नहीं देखा,जो व्यक्ति को "बुरा" बनने के लिए कहता हो. हमारा सबसे बड़ा "दुश्मन", जिससे अक्सर हम लड़ना चाहते हैं,वह हमारे "भीतर" ही है. एक व्यक्ति "खुश" रहे,इसके लिए जरूरी है कि वह "मानसिक" रूप से अपने प्रति अवश्य " वफादार " रहे. '100' "धर्मोंपदेशको" की तुलना में '1 स्कूल' "शिक्षक" ज्यादा बेहतर है. मैं "शांति" को प्राथमिकता दूंगा,लेकिन "समस्याएं"मेरे सामने जरूर आएंगी.अगर वह मेरे "समय" में आएंगी तो हो सकता है कि मेरे ,"बच्चे"कल को "शांति" से रह सकें. "काम" करेंगे तभी तो कोई "नतीजा" मिलेगा."कर्म" किए बिना किसी भी तरह का "फल" कैसे प्राप्त हो सकता है...कभी-कभी परिस्थितियां बहुत ही गम्भीर हो जाती हैं,हम चयन नहीं कर पाते क्या उचित है और क्या अनुचित? लगभग हर प्रतियोगी के जीवन में ऐसा समय आता है,जब वह बार-बार की असफलता से उबरने का प्रयास करता है और ऐसे में लोगों की टिप्पणियां,असफलता का भय ,भविष्य की चिंता ऐसा ही बहुत कुछ हमारे मन मस्तिष्क को झंझोरने लगता है। स्वयं पर विश्वास बनाए रखें,भयभीत न हो क्योंकि समय परिवर्तन जरूर होता है,रात के बाद दिन होना निश्चित है और कोशिश करने वालो कि कभी हार नहीं होती...


This is for my Ruskekmar...


दुनिया मे मोहब्बत आज भी बरकरार है...क्योंकि एकतरफा प्यार अब भी वफादार है दोस्त...जब मेरी इतनी मोहब्बत तुझे मेरा ना कर सकी,तो तुम किसी और की मोहब्बत की क्या कदर करोगे दोस्त... किसी के लियें रुकती नहीं इतनी मग़रूर है ज़िन्दगी,दोस्त बदनाम है फिर भी मगर मौत से भी तो मशहूर है ये ज़िन्दगी...याद महबूब की और शिद्दत सर्दी की,देखते हैं हम कौन किसको कितना सताता है दोस्त...अगर मेरे नाम से कभी दिल धड़क उठे तुम्हारा,तो समझ लेना प्यार सच्चा था हमारा सिर्फ हमारे वादे दगा कर गए हमसे दोस्त...मैं अन्धेरा में हूं तो अफसोस नही मुझे,खुश हुं क्यूँकी रौशनी का वजूद मुझसे है दोस्त...तन्हा रहना तो मोहब्बत वालो की एक रस्म है,अगर फूल सिर्फ खुशी के लिये होते तो जनाजे पर न डाले जाते दोस्त...न जाहिर हुई तुमसे और न ही बयान हुई हमसे,बस सुलझी हुई आँखो में उलझी रही मोहब्बत दोस्त...मिले वफा मोहब्बत मे, अब वो दौर कंहा दोस्त,अब इश्क महज खेल है कुछ और नही...जिनकी हंसी खूबसूरत होती है न दोस्त ,उनके जख्म काफी गहरे होते है...प्यार रूह में उतरा हुआ रिश्ता है दोस्त, मुकमल हो न हो यादो की मुलाकातें कभी कम नही होते दोस्त...ख़ुदकुशी जुर्म भी है सब्र की तौहीन भी है दोस्त,इसलिए इश्क़ में मर-मर के जिया जाता है...मेरे दिल से ज्यादा मतलबी और कौन होगा,जो बिना मतलब के भी बस तुम से ही बेसुमार प्यार किया...बड़े हसीन थे वो बेसब्र लम्हे जो लिफाफे में बंद थे,ये फोन क्या चले दोस्त बेसब्री का कोई जरिया ही न रहा...कभी कभी ख़ुद की मज़बूती से नफ़रत सी होती है दोस्त, वो आँखे भी किस काम की जिनके पास रोने को कोई कंधा ना हो...Friend...It hurts when you realize you aren't as important to someone as you thought you were.Sometimes it's better to be alone, Nobody can hurt you.People don't care for you when you are alone, They only care for you when they are alone.The past cannot be changed, forgotten, edited or restored, It can be only be accepted...Do you know friend What is meaning of relationship...A true relationship is two imperfect people refusing to give up on each other.The relationship is worth more than the differences we see in others.Relationship can be restored despite the circumstances.Great relationships aren't great because they have no problems.In relationship we need to have a healthy balance of service and refreshment.Deep and meaningful relationship are always threatened when we put off forgiveness and reconciliation...दोस्त जान तक देने की बात होती है यहाँ,पर यकीन मान दुआ तक दिल से नहीं देते है लोग...राज kumar


"लोग" शब्द जो आपको कुछ अच्छा करने से कभी नही रोक सकता... Please Read below line...


तू अपनी खूबियां ढूंढ कमियां निकालने के लिए लोग हैं। अगर रखना ही है कदम तो आगे रख पीछे खींचने के लिए लोग हैं। सपने देखने ही है तो ऊंचे देख निचा दिखाने के लिए लोग हैं। अपने अंदर जुनून की चिंगारी भड़का,अपना जलवा दिखा जलने के लिए लोग हैं. अगर बनानी है तो यादें बना बातें बनाने के लिए लोग हैं। प्यार करना है तो खुद से कर दुश्मनी करने के लिए लोग है। रहना है तो बच्चा बनकर रह समझदार बनाने के लिए लोग है। भरोसा रखना है तो खुद पर रख शक करने के लिए लोग हैं। तू बस सवार ले खुद को आईना दिखाने के लिए लोग हैं। खुद की अलग पहचान बना भीड़ में चलने के लिए लोग है। तू कुछ करके दिखा दुनिया को तालियां बजाने के लिए लोग हैं...शुरुआत मे वे आपके अलोचना करगे.वे आपको कहेंगे कि आप कुछ नही हो. कहेंगे कि ये बहुत ही रिस्की रास्ता है. तुम नही कर पाओगे फिर कहेंगे कि इससे आज तक कोई भी नही कर पाया है. याद रखना वह सब कुछ देख सकते है पर आप के महान सपने को कभी नही देखा सकते है. वे आपके सच्चे दिल को कभी नही जान सकते है। वे कभी नही समझ सकते है कि ये सपने आपके दिल के कितने करीब है. खूब मेहनत कर और पूरी ध्यान लगाऔ अपने सपने पर पूरा विश्वास करो। अपने मजिल कि ओर आगे बढो। अन्त मे यही लोग आप से पूछेंगे कि तुमने ये कैसे कि। और तब आप हसकर उन्होंने सफलता के रास्ता बताओग...So friends don't care about it and run behind it...what will public say?...


Friends... If you are not willing to love someone through their struggles, we do not deserve them during their joys.You cannot force a person to show you respect, but you can refuse to be disrespected.You can completely recreate yourself. Nothing is permanent. You are not a stalker. You have choices. You can think new thoughts. You can learn something new. You can create new habits. All That Matters is that you decide today and never look back. Some people will only love you as much as they can use you. Their loyalty ends where the benefits of stop. Money, position and titles do not impress me. Kindness, loyalty and integrity do. As we get older, we do not lose friends. We just find out the real ones are The more you hide your feelings for someone, the more you fall for them. Fear has 2 meanings, one is forget everything & run, another is face everything & rise. The choice is ours. Ego is the only requirement to destroy any relationship. Be a bigger person; skip the "E" & let it "go". Every successful person has come through many trials and tests. Without suffering you cannot succeed in life at all. This is very important to remember. Giving has never been an option.You might fail 99 times but that’s not the point for you’ve been preparing for that one shot. In a world full of ordinary, its a gift to be unique. Compete within you to be better tomorrow from what you are today. If death is the end, make sure you pass with some wonderful memories.Search for a beautiful heart. Not necessarily a beautiful face. Beautiful people are not always good. But good people are always beautiful...


लक्ष्य क्या है...


दोस्तो जीवन में बिना लक्ष्य के काम करने वाले लोग हमेशा सफलता से दूर रह जाते हैं जबकि सच तो ये है कि इस तरह के लोग कभी सोचते ही नहीं कि उन्हें क्या करना है? हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में किये गए सर्वे की मानें तो जो छात्र अपना लक्ष्य बना कर चलते हैं वो बहुत जल्दी अपनी मंजिल को प्राप्त कर लेते हैं क्यूंकि उनकी उन्हें पता है कि उन्हें किस रास्ते पर जाना है। अगर सफलता एक पौधा है तो लक्ष्य ऑक्सीजन है, आज हम इस पोस्ट में बात करेंगे कि लक्ष्य कितना महत्वपूर्ण है? कितना जरुरी है लक्ष्य बनाना ...


1.➨ लक्ष्य एकाग्र बनाता है – अगर हमने अपने लक्ष्य का निर्धारण कर लिया है तो हमारा दिमाग दूसरी बातों में नहीं भटकेगा क्यूंकि हमें पता है कि हमें किस रास्ते पर जाना है? सोचिये अगर आपको धनुष बाण दे दिया जाये और आपको कोई लक्ष्य ना बताया जाये कि तीर कहाँ चलना है तो आप क्या करेंगे, कुछ नहीं तो बिना लक्ष्य के किया हुआ काम व्यर्थ ही रहता है। कभी देखा है की एक कांच का टुकड़ा धूप में किस तरह कागज को जला देता है वो एकाग्रता से ही सम्भव है...


2.➨ आपकी प्रगति का मापक है लक्ष्य- सोचिये की आपको एक 500 पेज की किताब लिखनी है, अब आप रोज कुछ पेज लिखते हैं तो आपको पता होता है कि मैं कितने पेज लिख चूका हूँ या कितने पेज लिखने बाकि हैं। इसी तरह लक्ष्य बनाकर आप अपनी प्रगति (Progress) को माप (measure) सकते हैं और आप जान पाएंगे कि आप अपनी मंजिल के कितने करीब पहुंच चुके हैं। बिना लक्ष्य के नाही आप ये जान पाएंगे कि आपने कितना progress किया है और नाही ये जान पाएंगे कि आप मंजिल से कितनी दूर हैं...


3.➨ लक्ष्य अविचलित रखेगा- लक्ष्य बनाने से हम मानसिक रूप से बंध से जाते हैं जिसकी वजह से हम फालतू की चीज़ों पर ध्यान नहीं देते और पूरा समय अपने काम को देते हैं। सोचिये आपका कोई मित्र विदेश से जा रहा हो और वो 9:00 PM पे आपसे मिलने आ रहा हो और आप 8 :30 PM पे अपने ऑफिस से निकले और अगर स्टेशन जाने में 25 -30 मिनट लगते हों तो आप जल्दी से स्टेशन की तरफ जायेंगे सोचिये क्या आप रास्ते में कहीं किसी काम के लिए रुकेंगे? नहीं, क्यूंकि आपको पता है कि मुझे अपनी मंजिल पे जाने में कितना समय लगेगा। तो लक्ष्य बनाने से आपकी सोच पूरी तरह निर्धारित हो जाएगी और आप भटकेंगे नहीं...


4.➨ लक्ष्य आपको प्रेरित करेगा – जब भी कोई व्यक्ति सफल होता हैं, अपनी मंजिल को पाता है तो एक लक्ष्य ही होता है जो उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। आपका लक्ष्य आपका सपना आपको उमंग और ऊर्जा से भरपूर रखता है। तो मित्रों बिना लक्ष्य के आप कितनी भी मेहनत कर लो सब व्यर्थ ही रहेगा जब आप अपनी पूरी energy किसी एक point एक लक्ष्य पर लगाओगे तो निश्चय ही सफलता आपके कदम चूमेगी...


10 Positive Habits for Successful Life...


1 – सुबह जल्दी उठना । (Wake up Early)

Good Habits में सबसे प्राथमिक है यह आदत, सुबह जल्दी उठने के बहुत फायदे है आप एक बार इस आदत को अपना कर देखे और ये आपके पूरे जीवन को बदल देगी । इसका सकारात्मक परिणाम आप सिर्फ एक महीने में ही देख सकेंगे...


2 – ध्यान, योग और व्यायाम करना । (Do Meditation, Yoga and Exercise)

ध्यान के बारे में जितनी बात करे उतनी कम है, यह वो खजाना है जो आपके जीवन को सुख, शांति और सफलता से तर-बतर करने की शक्ति रखता है, योग और व्यायाम से आप हमेशा युवा और ऊर्जावान रहेंगे...


3 – किताबें पढ़ना । (Read Positive Books)

हर दिन 30 मिनट कुछ अच्छा सकारात्मक पढ़ें, आपके आत्मविकास में सबसे उपयोगी कोई आदत है तो वो है सकारात्मक पुस्तकें यह आदत आपका दृष्टिकोण और पूरी Personality बदल के रख देगी...


4 – बुरी आदतों को छोड़ें । (Quit bad habits)

तम्बाकू, बीडी, सिगरेट, जंक फूड का अगर आप सेवन करते हो तो इस चीजों को त्याग करे और कोई भी खराब आदत हो जैसे बात बात पर गुस्सा करना, किसी की बुराई या ईर्षा करना इन सब बुरी आदतों को हमें संकल्प लेकर जड़ मूल से उखाड़ फेंकना है...


5 – समय बर्बादी से बचना । (Avoid Wasting Time)

फ़ालतू में Whatsapp, Facebook और Internet के उपयोग से बचे, ज्यादा टीवी देखने से भी बचे, बिना मतलब की चर्चा से दूर रहे और अपना पूरा समय अपने Goal Achieve करने में लगाए...


6 – अपना लक्ष्य तय करना । (Set Your Goal)

आप एक साल बाद अपने आप को कहा देखना चाहते है यह सुनिश्चित कर Goal (लक्ष्य) तय करो और इस Goal को अपनी Inspirational (प्रेरणा) बनाकर हर रोज काम करे हर रोज अपने लक्ष्य तरफ आगे बढ़े...


7 – अपने परिवार के लिए समय निकाले । (Spend Some Time With Family)

रोज़ सुबह या शाम अपने परिवार के साथ बैठकर चर्चा करे, इससे आपका पारिवारिक जीवन सुखी समृद्ध और सफल होने के साथ आप एक अच्छे पिता, माता, भाई, बहन और बेटी बन पायेंगे...


8 – पूर्वाग्रहों, आग्रहों का विसर्जन करे । (Forgot Past)

बीते सालों में कोई भी नकारात्मक घटना आपके दिलों दिमाग में घर कर चुकी हो या किसी के साथ आपके संबंध खराब हुये है तो आप उस घटना को भूल कर एक नई शुरुआत करे...


9 – किसी की मुस्कान बने । (Make Someone Smile)

हमारे आसपास के लोगों की निस्वार्थ भाव से मदद करे और किसी के चेहरे पे मुस्कान लाने में कामयाब हो...


10 – सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएं । (Be Positive)

नकारात्मक दृष्टिकोण को त्याग कर सकारात्मक सोच अपनाएं और जो होता है वो अच्छा होता है मानकर हम हर मुश्किलों में हर विफलताओं में हर आपतियों में हम अवसर खोजें और आगे बढ़े...


आगे बढ़ना है तो इन्हें पीछे छोड़ दे...


* "दूसरों की राय"- जब चेहरे अलग हैं तो जीवन और राय भी.कभी भी दूसरों की राय पर अपने फैसले आश्रित ना होने दें...


* "टालमटोल करना"- जो काम जितना देर से शुरू होगा उतनी ही देरी से खत्म भी,इसीलिए शुरुआत आज और अभी से करें...


* "आलस्य प्रेम"- खुद को किस तरह जीना है इसका निर्धारण केवल खुद ही कर सकते हैं आलस्य से उपजी विफलता या कर्म से मिली सफलता के साथ...


* "स्वयं को सही मानना"- सफलता का लक्ष्य बनाएं लेकिन गलतियों से किनारा ना करें गलती ना मानना सीखने की सभी गुंजाइशओंको खत्म कर देती है...


* "मुश्किलों से भागना"- रुके,सामना करें और हल करने में जुट जाएं,तो आप पाएंगे कि कोई भी मुश्किल हौसलों से बड़ी नहीं होती...


* "बहाने बनाना"- बहाना से बेहतर है फैसले ले. सफल व्यक्ति के पास संघर्ष की दास्तां होती है और विफल के पास बहाने...


* "सकारात्मकता की अनदेखी"- हर सिक्के के दो पहलू होते हैं,कुछ नकारात्मक तो उसी के साथ कुछ ना कुछ सकारात्मक होता ही है...


* "वर्तमान में ना जीना"- कुछ बड़ा पाने की चाह में आज का त्याग न करें बल्कि उसे पाने में जुट जाएं,क्योंकि सबसे बड़ा तोहफा वर्तमान ही है...


बहाने V/S सफलता....


1. मुझे उचित शिक्षा लेने का अवसर नही मिला...!

उचित शिक्षा का अवसर फोर्ड मोटर्स के मालिक हेनरी फोर्ड को भी नही मिला...


2. मैं इतनी बार हार चुका , अब हिम्मत नही...!

अब्राहम लिंकन 15 बार चुनाव हारने के बाद राष्ट्रपति बने...


3.मै अत्यंत गरीब घर से हूँ ...!

पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम भी गरीब घर से थे...


4.बचपन से ही अस्वस्थ था...!

आँस्कर विजेता अभिनेत्री मरली मेटलिन भी बचपन से बहरी व अस्वस्थ थी...


5.मैने साइकिल पर घूमकर आधी ज़िंदगी गुजारी है...!

निरमा के मालिक करसन भाई पटेल ने भी साइकिल पर निरमा बेचा और एम डी एच के ताउ ने टांगे पर मसाला बेचा और ज़िंदगी गुजारी...


6.एक दुर्घटना मे अपाहिज होने के बाद मेरी हिम्मत चली गयी...!

प्रख्यात नृत्यांगना सुधा चन्द्रन को देख लो इनके पैर नकली है...


7.मुझे बचपन से मंद बुद्धि कहा जाता है...!

थामस अल्वा एडीसन को भी बचपन से मंदबुद्धि कहा जता था...


8.बचपन मे ही मेरे पिता का देहाँत हो गया था...!

प्रख्यात संगीतकार ए.आर.रहमान के पिता का भी देहांत बचपन मे हो गया था...


9.मुझे बचपन से परिवार की जिम्मेदारी उठानी पङी...!

लता मंगेशकर को भी बचपन से परिवार की जिम्मेदारी उठानी पङी थी...


10.मेरी लंबाई बहुत कम है...!

सचिन तेंदुलकर की भी लंबाई कम है...


11.मै एक छोटी सी नौकरी करता हूँ ...!

इससे क्या होगा... धीरु अंबानी भी छोटी नौकरी करते थे।पम्प पे तेल भरने की...


12.मेरी कम्पनी एक बार दिवालिया हो चुकी है , अब मुझ पर कौन भरोसा करेगा...!

दुनिया की सबसे बङी शीतल पेय निर्माता पेप्सी कोला भी दो बार दिवालिया हो चुकी है...


13.मेरा दो बार नर्वस ब्रेकडाउन हो चुका है , अब क्या कर पाउँगा...!डिज्नीलैंड बनाने के पहले वाल्ट डिज्नी का तीन बार नर्वस ब्रेकडाउन हुआ था...


14.मेरी उम्र बहुत ज्यादा है....!

विश्व प्रसिद्ध केंटुकी फ्राइड चिकेन के मालिक ने 60 साल की उम्र मे पहला रेस्तरा खोला था। अभिताभ ने अपनी पहली फिलम 27 की उम्र में बनाई थी...


15.मेरे पास बहुमूल्य आइडिया है पर लोग अस्वीकार कर देते है...जेराँक्स फोटो कापी मशीन के आईडिया को भी ढेरो कंपनियो ने अस्वीकार किया था पर आज परिणाम सामने हैं...


16.मेरे पास धन नही...!

इन्फोसिस के पूर्व चेयरमैन नारायणमूर्ति के पास भी धन नही था उन्हे अपनी पत्नी के गहने बेचने पङे...


17.मुझे ढेरो बीमारियां है..!

वर्जिन एयरलाइंस के प्रमुख भी अनेको बीमारियो मे थे। राष्ट्रपति रुजवेल्ट के दोनो पैर काम नही करते थे। स्टीफन हांकिंग को तो आप जानते ही होंगे...


आज आप जहाँ भी है या कल जहाँ भी होगे इसके लिए आप किसी और को जिम्मेदार नही ठहरा सकते ,हर कामयाब और नाकामयाब इंसान को बिल्कुल उतना ही समय मिलता है, 24 घंटे ये डिपेंड करता है कि आप कैसे इन्हें खर्च करते हो. इसलिए आज चुनाव करिये - सफलता और सपने चाहिए या खोखले बहाने...


Special line for Student Life...


दोस्तो...जिन्दगी में ऊंचाई पर जाने की तमन्ना हर किसी की होती है मगर क्या हम सभी अपने सपनों को हकीकत में बदल पाते हैं? जवाब सब जानते हैं – नहीं! आखिर ऐसा क्या भिन्न होता है उन दो अभ्यर्थियों में जिनके पास एक जैसी शिक्षा, समान पुस्तकें औरअन्य भौतिक समरूपताएं होती हैं फिर भी उनमें से एक तो कामयाबी का स्वाद चख लेता है और दूसरा फिरसे एक बार कसम खाता है कि इस बार परीक्षा का फार्म भरते ही पढूंगा। प्रायः ऐसे अभ्यर्थी अपनी नाकामयाबियों का बोझ रिश्वत, मीडियम और शहर-ग्रामीण के जालदार शब्दों पर डाल देते हैं। मित्रों, विश्वास करें कि यह जिन्दगी इतनी कीमती है कि आप इसके साथ यह परीक्षण नहीं कर सकते हैं कि अगली बार...सचमुच अगली बार पक्का। एक बार खुद को ईमानदारी से झोंक कर तो देखें अपने सपनों के पीछे, बिना किसी नकारात्मकता,पूर्वाग्रह या लीपा पोती के। एक बार किसी दिन सुबह से शाम तक अपने सपने को अपने साथ-साथ चलाइए, उसका आनंद उठाइए और सोचिए कि आगे चार-पांच साल के बाद अगर आपको आपके सपने नहीं मिले तो आप क्या करेंगे उसके बिना। सारी जिन्दगी औरों के लिए तालियां बजाने के लिए थोड़ी जन्में हैं हम। अपने वजूद को साकार न कर पाने के मलाल के साथ गुमनामी के पन्नों में बहुत से लोग मर जाते हैं। हमें नहीं मरना है, हम अपने सपनों को सच करने के लिए अपनी तमाम क्षमताओं के साथ न्याय करेंगे। जब तक हम कामयाब नहीं हो जाते हैं तब तक हम केवल अपनी धुन में रहेंगे, अपने सपने के पीछे…हमारा संसार होगा हमारे सपने, हमारी किताबें और परिवेश में बिखरा ज्ञान। हम अगर ठोकर भी खायेंगे तो फिर उठेंगे, अड़े रहेंगे, डटे रहेंगे और एक दिन तालियों की करतल ध्वनियों के बीच हम देखेंगे अपने सपने को अपनी आँखों के सामने साकार होते और मुस्कुराते हुए। ऊंचाई पर जाने की तमन्ना या तो करो ही मत और अगर कर लेते हो तो फिर संघर्ष के लिए तैयार रहो...


आदतें जो आपको बनाऐंगी Super Successfull...


Habit Seek First to Understand, Then to Be Understood / पहले दूसरों को समझो फिर अपनी बात समझाओ. Communication लाइफ की सबसे ज़रूरी skill है. आप अपने कई साल पढना-लिखना और बोलना सीखने में लगा देते हैं. लेकिन सुनने का क्या है? आपको ऐसी कौनसी training मिली है, जो आपको दूसरों को सुनना सीखाती है,ताकि आप सामने वाले को सच-मुच अच्छे से समझ सकें? शायद कोई नहीं? क्यों?

अगर आप ज्यादातर लोगों की तरह हैं तो शायद आप भी पहले खुद आपनी बात समझाना चाहते होंगे. और ऐसा करने में आप दुसरे व्यक्तिको पूरी तरह ignore कर देते होंगे , ऐसा दिखाते होंगे कि आप सुन रहे हैं,पर दरअसल आप बस शब्दों को सुनते हैं पर उनके असली मतलब को पूरी तरह से miss कर जाते हैं. सोचिये ऐसा क्यों होता है? क्योंकि ज्यादातर लोग इस intention के साथ सुनते हैं कि उन्हें reply करना है, समझना नहीं है.आप अन्दर ही अन्दर खुद को सुनते हैं और तैयारी करते हैं कि आपको आगे क्या कहना है, क्या सवाल पूछने हैं, etc. आप जो कुछ भी सुनते हैं वो आपके life-experiences से छनकर आप तक पहुचता है. आप जो सुनते हैं उसे अपनी आत्मकथा से तुलना कर देखते हैं कि ये सही है या गलत. और इस वजह से आप दुसरे की बात ख़तम होने से पहले ही अपने मन में एक धारणा बना लेते हैं कि अगला क्या कहना चाहता है. आप इन चारों में से किसी एक तरीके से ज़वाब देते हैं...


●Evaluating/ मूल्यांकन:पहले आप judge करते हैं उसके बाद सहमत या असहमत होते हैं.

●Probing / जाँच :आप अपने हिसाब से सवाल-जवाब करते हैं.

●Advising/ सलाह :आप सलाह देते हैं और उपाय सुझाते हैं.

●Interpreting/ व्याख्या :आप दूसरों के मकसद और व्यवहार को अपने experience के हिसाब से analyze करते हैं. शायदआप सोच रहे हों कि, अपनेexperience के हिसाब से किसी से relate करने में बुराई क्या है , कुछ situations में ऐसा करना उचित हो सकता है, जैसे कि जब कोई आपसे आपके अनुभवों के आधार पर कुछ बताने के लिए कहे, जब आप दोनों के बीच एक trust की relationship हो. पर हमेशा ऐसा करना उचित नहीं है...


Habit : Synergize / ताल-मेल बैठाना

सरल शब्दों में समझें तो , “दो दिमाग एक से बेहतर हैं ” Synergize करने का अर्थ है रचनात्मक सहयोग देना. यह team-work है. यह खुले दिमाग से पुरानी समस्याओं के नए निदान ढूँढना है. पर ये युहीं बस अपने आप ही नहीं हो जाता. यह एक process है , और उसी process से, लोग अपने experience और expertise को उपयोग में ला पाते हैं .अकेले की अपेक्षा वो एक साथ कहीं अच्छा result दे पाते हैं. Synergy से हम एक साथ ऐसा बहुत कुछ खोज पाते हैं जो हमारे अकेले खोजने पर शायद ही कभी मिलता. ये वो idea है जिसमे the whole is greater than the sum of the parts. One plus one equals three, or six, or sixty–या उससे भी ज्यादा. जब लोग आपस में ईमानदारी से interact करने लगते हैं, और एक दुसरे से प्रभावित होने के लिए खुले होते हैं , तब उन्हें नयी जानकारियाँ मिलना प्रारम्भ हो जाती है. आपस में मतभेद नए तरीकों के आविष्कार की क्षमता कई गुना बढ़ा देते हैं. मतभेदों को महत्त्व देना synergy का मूल है. क्या आप सच-मुच लोगों के बीच जो mental, emotional, और psychological differences होते हैं, उन्हें महत्त्व देते हैं? या फिर आप ये चाहते हैं कि सभी लोग आपकी बात मान जायें ताकि आप आसानी से आगे बढ़ सकें? कई लोग एकरूपता को एकता समझ लेते हैं. आपसी मतभेदों को weakness नहीं strength के रूप में देखना चाहिए. वो हमारे जीवन में उत्साह भरते हैं...


Habit Sharpen the Saw कुल्हाड़ी को तेज करें...

Sharpen the Saw का मतलब है अपने सबसे बड़ी सम्पत्ति यानि खुद को सुरक्षित रखना. इसका अर्थ है अपने लिए एक प्रोग्राम डिजाईन करना जो आपके जीवन के चार क्षेत्रों physical, social/emotional, mental, and spiritual में आपका नवीनीकरण करे. नीचे ऐसी कुछ activities केexample दिए गए हैं:

♂Physical / शारीरिक :अच्छा खाना, व्यायाम करना, आराम करना

♂Social/Emotional /:सामजिक/भावनात्मक :औरों के ससाथ सामाजिक और अर्थपूर्ण सम्बन्ध बनाना.

♂Mental / मानसिक :पढना-लिखना, सीखना , सीखना.

♂Spiritual / आध्यात्मिक :प्रकृति के साथ समय बीताना , ध्यान करना, सेवा करना.

आप जैसे -जैसे हर एक क्षेत्र में खुद को सुधारेंगे, आप अपने जीवन में प्रगति और बदलाव लायेंगे.Sharpen the Saw आपको fresh रखता है ताकि आप बाकी की six habits अच्छे से practice कर सकें. ऐसा करने से आप challenges face करने की अपनी क्षमता को बढ़ा लेते हैं. बिना ऐसा किये आपका शरीर कमजोर पड़ जाता है...


It is good...Don't waste your time on people who don't appreciate you. But...We should provide with them who appreciate us...You will be exactly as happy as you decide to be.Life is not about the amount of breaths you take but the moments that take your breath away.Pain is inevitable. Suffering is optional.Some people walk away, but they never truly leave...


दोस्तो...इस संसार में लगभग 7 अरब लोग हैं, उन सबको शांति चाहिए। क्या लोगों के जीवन में आनंद है? लोग कहते हैं कि दान-पुण्य करने से शांति होगी। अगर दान करना है तो अपने अभिमान का दान करें। एक समय आता है जब सारे घमंड धीरे-धीरे टूटने लगते हैं। मनुष्य के लिए बस एक ही चीज रह जाती है। एक-एक सांस, जो चल रही है, उसको वह लेने की कोशिश करता है. मनुष्य का जीवन तब तक अधूरा है, जब तक वह अपने आप को नहीं जान जाता है। जिस दिन तुमको समझ में आ जाएगा कि तुम्हारा भगवान तुम्हारे ही अंदर है, उस दिन तुम्हारा इस धरती पर आना सफल हो जाएगा। मनुष्य के पास दुनिया की सबसे महंगी चीज आई, धनों का धन आया, परंतु वह उस चीज को नहीं पहचान सका। यह जीवन को पहचानने की बात है। इसकी प्यास को पहचानने की बात है। जो प्यास पहले से ही आपके अंदर है, उस प्यास से आपका परिचय होना चाहिए। यह आपकी अपनी चीज है। हम सभी के अंदर एक गंगा बह रही है। एक तीर्थ स्थल भी अंदर ही है। उसमें सीढ़ियों पर चढ़ने की जरूरत नहीं। यहां एक बार चले गए तो वहां से वापस आने का मन नहीं करेगा। यहां इतना आनंद आएगा कि तुम सोच भी नहीं सकते। इस जीवन को एक असलियत बनने दो। इस क्षण को व्यर्थ मत होने दो। इस दिन को फिजूल में बर्बाद मत होने दो। यह सचमुच संकल्प लेने योग्य है कि ‘मैं चैतन्य होना चाहता हूं। जो चीज तुमने कभी खोई ही नहीं, उसे कहां ढूंढ रहे हो? मंदिर या मस्जिद या गुरुद्वारे में? तीर्थ स्थल पर क्या कभी वह चीज मिलेगी? फिर सब खोजे जा रहे हैं और व्यर्थ अपने जीवन के अनमोल समय को नष्ट कर रहे हैं। सच तो यह है कि यह तुम्हारे अंदर ही स्थित है। यह एक शक्ति है जो संपूर्ण सृष्टि की देखभाल करती है, विनाश करती है। जो आपने कल नहीं किया था,उसको आज कर सकते हैं। अशांति से हटकर शांति की तरफ जाने का अभ्यास करोगे तो तुम्हारी जिंदगी के अंदर शांति की तरफ जाना सरल हो जाएगा! जो चीज मुश्किल है, अगर तुम अपनी जिंदगी से उस मुश्किल को हटाना चाहते हो तो तुमको उस चीज का अभ्यास करना चाहिए! तुम्हारे पास चाहे कितना भी धन हो, तुम इस सांस को नहीं खरीद सकते। चाहे तुम कितने भी बड़े महादानी हो, सांस को तुम किसी को भी दान में नहीं दे सकते। यह तो सिर्फ तुम्हारे लिए उस बनाने वाले का अनुपम उपहार है। लोगों ने आनंद के लिए एक फॉर्म्युला बनाया हुआ है। परंतु सब मिल जाने के बाद भी क्या लोग खुश हैं? उस शांति को खोजो, जो तुम्हारे अंदर है। उसको ढूंढ़ो। जहां मिले, वही जगह बढ़िया है। शांति का अनुभव अंदर होता है...


Special line for my Ishq-e-maan...


दोस्त गलतियों से जुदा तु भी नही मैं भी नहीं, दोनों इंसान हैं, ख़ुदा तु भी नहीं मै भी नहीं...दोस्त तू मुझे और मैं तूझे इल्ज़ाम देते है" मगर अपने अंदर झांकता तु भी नहीं मैं भी नहीं...गलतफहमियों ने करदी पैदा दूरियां,वरना फितरत का बुरा तु भी नहीं मैं भी नहीं...लगता था जिंदगी को बदलने में वक्त लगेगा पर,क्या पता था बदला हुआ वक्त जिंदगी बदल देगा दोस्त...वक्त के पहलू में जब ठहर कर शमशान को देखा तो नजर आया दोस्त,अपने चाहने वालों ने ही जब आग लगाई तो पलकों से आंसू निखर आया...दोस्त दिल बहुत दुखा था वो पढ़ कर जो श्मशान के बाहर लिखा था,मंजिल तो तेरी यही थी बस उम्र गुजर गई तुझे आते आते...बेपरवाह हो जाते है वो लोग, अक्सर जिनकी परवाह कोई बहुत ज्यादा करता है दोस्त...दुआ में याद रखने के जमाने गये दोस्त,चुगली में याद रखते है अब लोग...दोस्त चाहत का क्या किसी को भी चाह ले,मसला मुहब्बत का है सिर्फ एक से होती है...वफ़ा का तो वजूद ही नहीँ रहा दोस्त,किस्से भी उन्ही के हैं जो बेवफा हैं...किसी को किसी से कम न आंकना ए दोस्त,देखो दिनों ने मिलकर साल बदल दिया...भरोसा जीता जाता है मांगा नहीं जाता,ये वो दौलत है जिसे कमाया जाता है खरीदा नहीं जाता दोस्त...सिर्फ बेचैनियां लिखी जाती हैं दिल की,लफ्जों से पूरी कहा होती है कमी सनम तेरी दोस्त...धड़कते रहेंगे तुम्हारे दिल की गहराइयों में दिन रात हम,जो कभी खत्म न हो वो अहसास हैं हम दोस्त...जाने कौन सी शौहरत पर आदमी को नाज़ है,जो खुद, आखरी सफर के लिए भी औरों का मोहताज़ है दोस्त... यदि तुम मुझे खुद को जरा से भी "उधार" दिए होते, कसम अपनी पाक जज्बातो की "बदले" में मैं तुम्हे "खुद" को लौटा देता दोस्त...बेवफा तेरा मासुम चेहरा भुल जाने के काबिल नही है,मगर तु बहुत 💯खुबसुरत पर अब दिललगाने के काबिल नही दोस्त...कर लेता हूँ बर्दाश्त हर दर्द इसी आस के साथ की,खुदा नूर भी बरसाता है कुछ आज़माइशों के बाद दोस्त...तन्हाई से इस कदर मोहब्बत हो गयी हमे,की अपना साया भी साथ हो तो भीड़ सी लगती है दोस्त...मेरी यही आदत तुम्हें सदा याद रहेगी,न शिकवा, न कोई गिला, जब भी मिला तुमसे मुस्कुरा के मिला दोस्त... दोस्त पूछेगा अगर खुदा तो कहूंगा हां हुई थी मोहब्बत,मगर जिससे हुई थी मैं उसके काबिल न था...नफरत करके क्यो बढ़ाते हो अहमियत किसी की,माफ करके शर्मिंदा करने का तरीका भी तो कुछ बुरा नहीं दोस्त...मतलब और गरज़ के रिश्ते कोयले की तरह होते हैं,जब गर्म होते हैं तो छूने वाले को जला देते हैं,ओर ठंडे होते हैं तब हाथ काले कर देते हैं...समझ ज्ञान से ज्यादा गहरी होती है दोस्त,बहुत से लोग तुम्हे जानते तो हैं,परंतु कुछ ही तुम्हे समझते हैं...रिश्ते निभाने के लिए बुद्धि नहीं दोस्त,दिल की शुद्धि होनी चाहिये...राज कुमार


दोस्तो...मनुष्य को किसी भी चीज को बचाने के लिए झूठ नहीं बोलना चाहिए क्योंकि एक बार झूठ बोलने से फिर मनुष्य को बार-बार उसे झूठ का सहारा लेना पड़ता है और यही उसके सर्वनाश का कारण बनता है। इसलिए पहले तो मनुष्य को झूठ बड़ा ही सहेज और मीठा लगता है किंतु यही झूठ कितना कड़वा होता है यह तो मनुष्य को अंत में ज्ञान होता है और जब इसका ज्ञान होता है तब तक समय बहुत आगे निकल चुका होता है और मनुष्य चाहकर भी अपने जीवन के विषम चक्र में फंसकर रह जाता है। इसलिए मनुष्य को अपने जीवन में हमेशा सत्य और स्पष्ट बोलना चाहिए और अपने दिल में भी हमेशा सत्य और अस्पष्ट तरीके से सोचना चाहिए।यदि कोई हमारी बुराई करता है तो उसे बुराई करने दीजिए उसे टोकिए और रोकिए मत। क्योंकि ऐसा करने से वह रुकेगा नहीं बल्कि और अधिक प्रयास करने लगेगा। आप अपने कर्म को ध्यान दीजिए और उसे उसके समय पर छोड़ दीजिए। याद रखिए कि अगर कोई आपकी गलतियां निकालता है तो आपका कर्तव्य ही नहीं है कि आप उस पर नाराज हुई है क्योंकि आपको उस पर खुश होना चाहिए इसलिए कि उसने अपना अमूल्य समय देकर और अपना दिमाग खर्च करके आपको पूर्ण दोष रहित बनाने के लिए समय दे रहा है जो इस संसार में सबसे ज्यादा मायने रखता है। श्री कृष्ण जी कहते हैं कि झुकना मनुष्य के लिए बहुत अच्छी बात है यह नम्रता की सबसे बड़ी पहचान है पर आत्मसम्मान खोकर जितना खुद को खोने के समान है। इसलिए जहां पर आप की इज्जत ना हो वहां पर आप भूल कर भी मत जाइए यानी बुलाए से भी मत जाइए। क्योंकि इससे मनुष्य के यश और कीर्ति का नाश होता है। जो मनुष्य के आत्मसम्मान से भी कहीं बढ़कर है। सभी मनुष्य अपनी ही,गलतियों की वजह से दुखी होते हैं, और वे खुद अपनी गलतियाँ सुधार कर प्रसन्न हो सकते हैं...


दोस्तो...,सपने और लक्ष्य एक ही अंतर है,सपने के लिए बिना मेहनत कि नींद चाहिए,और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत चाहिए. सफलता का असली महत्व वही समझ सकता है,जिसने कठिन परिश्रम किया है. जो अपने दिल से काम नही कर सकते वे हासिल करते है, लेकिन बस खोखली चीजे अधूरे मन से मिली सफलता अपने आस-पास कडवाहट पैदा करती है। विश्वास एक ऐसा स्तम्भ है, जिसके दम पर कुछ भी पाया जा सकता है। मनुष्य को इस बात को हमेशा गांठ बांधकर रखना चाहिए, की बात सुनना सब की चाहिए लेकिन कर्म अपने अनुसार करना चाहिए। हमेशा अपने तरीके से अपनी जिंदगी को जीना चाहिए, लोगों की कंडीशन का क्या वह तो हर पल हर वक़्त बदलती रहती है। जब मन की इच्छा पूरी नहीं होती तो क्रोध बढ़ता है और जब क्रोध बढ़ता है, तभी लालसा बढ़ती है और जब मनुष्य की लालसा बढ़ती है तभी मनुष्य का अहंकार बढ़ता है और वही उसे पतन की ओर ले जाता है। जहां अंत में उसका सुखमय जीवन समाप्त होने की घड़ी आ जाती है और मनुष्य मृत्यु को प्राप्त होता है...हौसला अपना बुलंद कर लो,साहस व हिम्मत को संग कर लो। निर्भय होकर आत्मविश्वास से बढ़ो,संयम व धैर्य से सफलता की सीढ़ी चढ़ो। अपने आप को धक्का देकर खुद को आगे बढ़ायें,क्योंकि कोई और आपके लिये यह नहीं करेगा। यही है जीवन में बड़ी सफलता का एकमात्र रास्ता...दवा जेब में नहीं परंतु,शरीर में जाए तो असर होता है,वैसे ही अच्‍छे विचार मोबाइल में नहीं,ह्दय में उतरें तो जीवन सफल होता है...


दोस्तों...आज हम आपके कुछ ऐसे सफलतम व्यक्तियों के विचार आपको बताने जा रहे हैं।जिसको पढ़कर आप एक बार फिर अपनी जिंदगी के बारे में कुछ सोच समझ सकते हैं। तो आइए शुरू करते हैं...


मिसाइलमैन डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम आजाद जब पहली बार पायलट के साक्षात्कार में गए तो वे असफल रहे लेकिन उन्होंने अगली बार इसकी पूरी तैयारी की और सफल रहे। कलाम साहब के नाम पर स्विट्ज़रलैंड में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है...


विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति और माइक्रोसॉफ्ट के मालिक बिल गेट्स ने अपना स्नातक की पढ़ाई पूरी नहीं की थी। लेकिन आज उन्होंने अपने मेहनत और अपने शिक्षा के दम पर विश्व में एक नया मुकाम हासिल किया है। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में आज बड़े-बड़े शिक्षित और डिग्रीधारक नौकरी के लिए तरसते हैं...


क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को कक्षा 8 में असफलता हाँथ लगी थी। कक्षा 10 की पढ़ाई के समय ही उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर लिया था। वे पढ़ाई में आगे भले ही नहीं रहे लेकिन उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में अपना सबसे ऊंचा स्थान बनाया...


इस सदी के महानायक अमिताभ बच्चन साहब को पहली बार आल इंडिया रेडियो के नौकरी के लिए रिजेक्ट कर दिया गया था। लेकिन उन्होंने फिल्म की दुनिया में अपना ऊंचा नाम बनाया। आज वे कई फिल्मों के लिए बैकग्राउंड आवाज भी देते हैं। महेंद्र सिंह धोनी अपने इंस्टाग्राम पर सिर्फ अमिताभ बच्चन को ही फॉलो करते हैं जबकि दूसरा अपनी बेटी को जो कि अभी कम उम्र की है...


भारत की सबसे समृद्ध कंपनी रिलायन्स के संस्थापक धीरूभाई अंबानी पहले पेट्रोल पंप पर काम किया करते थे। आज देश भर में रिलायन्स के कई पेट्रोल पंप हैं। उनके बड़े बेटे मुकेश अंबानी इस समय एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। जबकि उनके छोटे बेटे अनिल अंबानी भारत के शीर्ष 10 अमीर व्यक्तियों में से हैं...


कुल मिलाकर हम यह कह सकते हैं कि किसी भी कार्य को मन लगाकर करना चाहिए। चाहे वह पढ़ाई हो, खेलकूद हो या किसी भी प्रकार की छोटी या बड़ी नौकरी हो। वो कहते हैं न कि कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। तो आज से शुरू हो जाइए...


श्री कृष्ण से सीख लें ये बाते...


दोस्तो...भगवान कृष्ण बहुत ज्ञानी थे , एक अच्छे विधार्थी थे, एक अच्छे गुरु थे , साथ ही एक अच्छे योद्धा और मित्र भी थे उनके जीवन से हमें बहुत सी बाते सिखने को मिलती है , ऐसी बाते जो हमारे जीवन को एक नए आयाम पर पंहुचा सकती है और हमारे मन की सभी दुविधाओं को समाप्त कर जीवन में खुशिया भर सकती है | श्रीकृष्ण की सिखाई गई बातें युवाओं के लिए इस युग में भी उतनी ही महत्वपूर्ण हैं | तो आइये दोस्तों आज भगवान् श्री कृष्ण की उन्ही अच्छी और सच्ची बातो से सिख ले और अपना जीवन सफल बनाये...


खुश रहना:- भगवान कृष्ण के जीवन से हमें यह सिख भी मिलती है कि हमें हमेशा खुश रहना चाहिए. मनुष्य को हर स्थिति में खुश रहने का प्रयास करना चाहिए. मुस्कराहट के बल पर मनुष्य विकट परिस्थितियों का भी आसानी से सामना कर सकता है...


अनुशासन का महत्व:- श्रीकृष्ण अर्जुन के सामने वे सदैव यह बात दोहराते थे कि मनुष्य के जीवन में अनुशासन का बड़ा महत्व है..Nभगवान श्रीकृष्ण ने गीता में अनुशासन पर जोर दिया है...


दोस्ती को निभाना :- भगवान कृष्ण ने पांडवों का साथ हर मुश्किल वक्त में देकर यह साबित कर दिया था कि दोस्त वही अच्छे होते हैं जो कठिन से कठिन परिस्थिति में आपका साथ देते हैं. दोस्ती में शर्तों के लिए कोई जगह नहीं है, इसलिए आपको भी ऐसे ही दोस्त अपने आस-पास रखने चाहिए जो हर मुश्किल परिस्थिति में आपका संबल बनें...


Don't worry, be happy:- हमेशा आल इस वेल को अपना मंत्र बनाये इस फंडे को कृष्‍ण्‍ा ने गीता में सिखाया है. 'क्यों व्यर्थ चिंता करते हो? किससे व्यर्थ में डरते हो?'...


असफलता को ताकत बनाये :- कृष्‍ण हमें यह भी सिखाते हैं कि मुसीबत के समय या सफलता न मिलने पर हिम्मत नहीं हारनी चाहिए. इसकी बजाय हार की वजहों को जानकर आगे बढ़ना चाहिए. समस्याओं का सामना करें. एक बार डर को पार कर लिया तो फि‍र जीत आपके कदमों में होगी...


जरूरत के हिसाब से खुद को बदले :- भगवान कृष्ण का सबसे बड़ा आकर्षण यह है कि वह किसी बंधी-बंधाई लीक पर नहीं चले. मौके की जरूरत के हिसाब से उन्होंने अपनी भूमिका बदली और अर्जुन के सारथी तक बने...


खुद रखें नियंत्रण :- भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि व्यक्ति का खुद पर नियंत्रण होना आवश्यक है, वरना मनुष्य विनाश के पथ पर अग्रसर हो जाता है...


भेद-भाव नहीं:- हमें कभी भी ऊंच-नीच का भेद नहीं करना चाहिए भगवान श्री कृष्ण ने भी कभी किसी से भेद-भाव नहीं किया कृष्ण और सुदामा की दोस्ती इसका उदाहरण है. हमें हर व्यक्ति का सम्मान करना चाहिए...


अच्छा विधार्थी बने :- महाभारत के सबसे बड़े योद्धा अर्जुन ने ना केवल अपने गुरू से सीख लिया बल्कि वह अपने अनुभवों से हमेशा कुछ न कुछ सीखते रहे. यह सीख हर स्टूडेंट के लिए जरूरी है. स्टूडेंट को शिक्षक के अलावा अपनी गलतियों और असफलताओं से भी हमेशा सीखना चाहिए...


इन गुणों वाला इंसान कभी नहीं हो सकता असफल by चाणक्य गुरू...


दोस्तो...चाणक्य ने अपनी नीतियों में कई बातें कही है। चाणक्य ने उन गुणों के बारे में भी बताया है जो यदि किसी व्यक्ति में हो तो वो कभी असफल नहीं हो सकता है। आज हम आपको ऐसे 20 गुणों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे लैस मनुष्य जीवन में हमेशा तरक्की प्राप्त करता है...


इंसान जो भी छोटा बड़ा काम करना चाहता है,उसे अपनी पूर्ण शक्ति से करे। जिस तरह शेर किसी काम को शक्ति के साथ करता है उसी तरह हमें भी किसी काम को शक्ति से करना चाहिए। ये गुण हम शेर से सीख सकते हैं।मन को एकाग्र करके अपने बल को अच्छी तरह जानकर अपने सारे काम करें। ये गुर हम बगुले से सीख सकते हैं...


मनुष्य को समय से जागना चाहिए। ऐसे मनुष्य हमेशा जीवन में तरक्की प्राप्त करते हैं। देर से सोकर देर से उठने से बरकत नहीं होती है।मनुष्य को हमेशा युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए अर्थात जीवन में किसी भी तरह की मुसीबत आए , मनुष्य को उसका सामना करने के लिए तैयार ही रहना चाहिए।बंधुओं को उनका हिस्सा हमेशा देना चाहिए। ऐसे मनुष्य भी जीवन में असफल नहीं होते हैं।आक्रमण करके भोजन करना। ये बातें हम किसी जानवर से सीख सकते हैं।...


मनुष्यों को समय-समय पर संग्रह करना चाहिए और पूरा पैसा हमेशा व्यर्थ नहीं बहाना चाहिए। इस से जीवन में तरक्की मिलती है।मनुष्य को हर समय होशियार रहना चाहिए। ऐसे मनुष्य जीवन में हमेशा आगे बढ़ते हैं।मनुष्य को हर किसी पर भी विश्वास नहीं करना चाहिए। क्योकिं सभी पर विश्वास करने से लोग गलत फायदा भी उठा सकते हैं...


ना मिलने पर मनुष्य को थोड़े में ही सब्र रखना चाहिए। ऐसा करने से मनुष्य कैसी भी परिस्थितयों में खड़ा रह सकता है। ऐसे मनुष्य कभी हार भी नहीं मानते हैं।जरा भी आहट होने पर जाग जाना, एक और गुण है जो मनुष्यों में होना चाहिए। इस से वे जीवन में बुलंदियों को छूते हैं।धैर्य व संतोष से जीवन व्यतीत करना। चाणक्य के अनुसार इन सभी गुणों वाला मनुष्य जीवन में कभी असफल नहीं हो सकता है...


मनुष्य जीवन की ये सच्चाई आपको सोचने पर मजबूर कर देगी...


दोस्तो...एक मनुष्य के जीवन में बहुत सारी अच्छी और बुरी परिस्थितियां देखने को मिल सकती है| इन परिस्थितियों को कुछ लोग बड़ी हिम्मत के साथ मुकाबला करते हैं और अपनी जिंदगी आराम से जीते हैं| वहीं कुछ लोग परिस्थितियों से हार मान लेते हैं| अगर आप साफ दिल के इंसान हैं तो आपके आसपास उपस्थित लोग आपको अच्छा नहीं समझते हैं| कुछ ऐसी ही है मनुष्य जीवन की सच्चाई है| आज इस आर्टिकल में हम आपको मनुष्य जीवन की नौ सच्चाइयों के बारे में बताने जा रहे हैं जो उसको अपने रिश्तो और जीवन में देखने को मिलती है...


अगर हम किसी से बात करते हैं तो बात करने का मजा उन लोगों के साथ आता है जिनके साथ बोलने से पहले हमें कुछ भी सोचना नहीं पड़ता है...


आजकल लोग जुबान से कुछ बोलते हैं जबकि दिल में कुछ और चल रहा होता है| लेकिन जिनका दिल साफ होता है लोग अक्सर उन्हें गलत समझ लेते हैं...


हम में से ज्यादातर लोग आराम की जिंदगी जीना पसंद करते हैं| हम उन लोगों से बात करना ही छोड़ देते हैं जिनसे हमें परेशानी होने लगती है...


हर किसी को अपनी प्रशंसा सुनना पसंद होता है| यदि तुम चाहते हो कि दूसरी तुम्हारी प्रशंसा करें तो पहले तुम दूसरों की प्रशंसा करना सीखो...


हमारे आस पास लोग बहुत ही ज्यादा होते हैं और जब भी आप इनसे बात करेंगे तो यह आपसे बड़ी बड़ी बातें करते हैं| लेकिन हमारे हिसाब से तो इंसान का दिल बड़ा होना ज्यादा जरूरी है...


हम में से ज्यादातर लोग खुद के बारे में कम जबकि दूसरों के बारे में ज्यादा सोचते हैं| कौन क्या कर रहा है ? कैसे कर रहा है ? क्यों कर रहा है ? इन सब से आप जितना दूर रहेंगे उतना ही खुश रहेंगे...


जब हम सुबह उठते हैं और दिन की शुरुआत करते हैं तो हमें लगता है कि पैसा ही जीवन है| लेकिन जब शाम को काम से थक हारकर घर आते हैं तब लगता है कि शांति ही जीवन है...


हमें तो ज्यादातर लोगों के समय का सदुपयोग नहीं करते हैं लेकिन समय के पास इतना समय नहीं है कि आपको दोबारा समय दे सके, इसलिए अपना समय बर्बाद ना करें...


सफलता के सही मायने...


दोस्तो...सफलता के मायने हर किसी के लिए अलग-अलग होते हैं.छात्रों के लिए यह परीक्षा में अच्छा प्रतिशत हासिल करना हो सकता है,कामकाजी लोगों के लिए यह उस प्रोजेक्ट पर सफलता हासिल करना हो सकता है जिस पर वह काम कर रहे हैं.वही एक संघर्ष कर रहे कलाकार के लिए यह उसका पहला ब्रेक हासिल करना हो सकता है. लेकिन क्या वास्तव में अपनी उस सफलता को पाने के लिए हम आवश्यक प्रयत्न करते हैं...


जब कभी हम लक्ष्यों,आकांक्षा और सफलता के बारे में बात करते हैं,तब हम हमेशा इसे अपने चारों ओर के संसार के साथ जोड़ते हैं.हम सफल लोगों के बारे में किताबों को पढ़ते हैं,हम पढ़ते हैं कि उन्होंने क्या किया और इसी तरह की अन्य बातें.हम सोशल मीडिया पर उन्हें फॉलो करते हैं और कभी कभी हम उनका अनुकरण करने की कोशिश भी करते हैं. हममें से कुछ लोग भाग्यशाली होते हैं, जो इन सफल लोगों से मुलाकात कर पाते हैं और उनसे प्रेरणा हासिल करते हैं.ये सफल अनुकरणीय व्यक्ति वैश्विक रूप से प्रभावशाली नेता,आध्यात्मिक गुरु, शक्तिशाली व्यवसायी,परोपकारी मनुष्य,कलाकार, संगीतकार,खिलाड़ी और इसी तरह के अन्य व्यक्ति हो सकते हैं...


कुल मिलाकर सफल लोगों का अध्ययन करना प्रेरणा हासिल करने के लिए एक अच्छा विचार है, लेकिन आपकी अपनी व्यक्तिगत सफलता लीडर्स का अनुकरण या अनुसरण करने से नहीं आती है.आपको अपनी सफलता हासिल करने के लिए पहले इसे ठीक से परिभाषित करने और फिर एक तय दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है. इस तरह प्रेरणा आपको एक शुरुआत दे सकती है,लेकिन कड़ी मेहनत,लगातार कोशिश और दृढ़ता ही उस पथ की रचना करेंगे,जो आपको उस सफलता की ओर ले जाएगा,जिसकी आपको जरुरत है. यहां कुछ सरल तकनीक है जिनका आपको सफलता के मार्ग खोजने के लिए अनुसरण करना चाहिए...


सफलता_का_अर्थ - यह बोलना अच्छा है कि मैं अत्यधिक सफल होना चाहता हूं और एक वैश्विक सफल व्यक्ति बनना चाहता हूं,लेकिन इसका कुछ भी अर्थ नहीं है. पहले आपको यह तय करने की जरूरत है कि आप क्या चाहते हैं,वह सपना क्या है,जिसका पीछा कर रहे हैं ?और यहीं आकर अधिकतर लोग गलती करते हैं...


समय_सीमा_तय_करें - आप सफलता का अपना वांछित स्तर तब तक हासिल नहीं कर सकते,जब तक कि आप इस एक निर्दिष्ट समय-सीमा प्रदान नहीं करते. मान लीजिए अगर आप एक ओलंपिक गोल्ड हासिल करना चाहते हैं तो आपको समय का हिसाब लगाना होगा, जिसकी आपको तैयारी करने के लिए जरूरत है और प्रक्रिया को पूरा करना होगा...


अगर सीखना है बहुत कुछ तो जरूर पढ़े ये प्रेरणादायक अनमोल सुविचार...


दोस्तों...जीवन में अनमोल विचारों का बहुत महत्व होता है। इन अनमोल विचारों में इतनी ताकत होती है कि इनको पढ़ने मात्र से कई बार निराश व्यक्ति आशा और उम्मीद के साथ बहुत कुछ अच्छा कर गुजरता है। जीवन में इन्ही अनमोल विचारों के प्रभाव से कई बार मुश्किल में फंसे व्यक्ति आसानी से अपनी मंजिल पा लेते है...अगर आप बिना स्वार्थ के किसी का भला करते हैं तो निश्चित रूप से आपकी उलझने ऊपरवाला सुलझा देगा...हमारे जीवन में हर रोज सैंकडों समस्याएं आती हैं, लेकिन जीतते वही लोग हैं जिनकी सोच बड़ी होती है...गुजरे हुए को पीछे मुड़कर देखने में कोई समझदारी नही, वरना आप आगे मिलने वाला भी खो बैठेंगे...जो जीवन में बुरा वक्त देख चुका हो, वह किसी का बुरा नहीं कर सकता। दूसरों द्वारा की गयी गलतियों से सीखो.अपने ऊपर प्रयोग करके सीखने में तो आयु कम पड़ जाएगी। पंछी कभी अपने बच्चों के भविष्य के लिए घोंसले बनाकर नहीं देते,वे तो बस उन्हें ‘उड़ने’ की कला सिखाते हैं...बुद्धि जब विकृत होती है ,तो वह निष्क्रिय नहीं बल्कि और अधिक सक्रिय हो उठती है और अपने पक्ष के समर्थन में शास्त्र, धर्म एवं ईश्वर सबका उपयोग कर लेती है...खुशबू बनकर गुलों से उड़ा करते हैं, धुआं बनकर पर्वतों से उड़ा करते हैं,उन्हें क्या रोकें ये जमाने वाले, जो परों से नहीं हौसलों से उड़ा करते हैं...वक्त और हालात कब बदल जाये ये कोई नहीं जानता. लेकिन बहुद हद तक हमारी जिंदगी की दशा और दिशा इस बात पर निर्भर करती है की हम बुरे हालात का सामना कैसे करते हैं...


तूफान आना भी जरुरी होता है जिंदगी में, तभी पता चलता है कौन हाथ पकड़ता है और कौन नहीं ?...


दोस्तों...इस दुनियां में हर इन्सान अपने दुखो से परेशान है जिसकी वजह से उसे हमेशा ही रोना पड़ता है| किसीको को खुशियां नहीं मिलती तो वह रोने लगता है तो किसी को बहुत ज्यादा दुःख मिलता है तो वह रोने लग जाता है| यह जिंदगी भी बड़ी ही अजीब है दोस्तों अगर आप किसी पर भरोसा करते हैं तो भी आपको रोना पड़ता है और अगर कोई आप पर भरोसा नहीं करता है तो भी आपको रोना पड़ता है| लेकिन अपनी मुस्कुराई को पार करके जीना ही जिंदगी का नाम है...


हम में से ज्यादातर लोग रूपए पैसे और धन दौलत को ही सब कुछ मानते हैं| दौलत की भूख ऐसी लगी कि हम कमाने निकल गए| जब दौलत मिली तो हाथ से रिश्ते निकल गए| बच्चों के साथ रहने की फुर्सत ना मिल सकी और जब फुर्सत मिली तो बच्चे खुद कमाने निकल गए...


अगर किसी इंसान का बुरा वक्त चल रहा है तो हमें उसका साथ देना चाहिए| किसी भी इंसान के बुरे वक्त में हमें उस पर हंसना नहीं चाहिए क्योंकि याद रखना समय कभी भी किसी का भी बदल सकता है| आज उसका बुरा वक्त है तो कल आपका बुरा वक्त आ सकता है...


उम्मीद है किसी से नहीं रखनी चाहिए दोस्तों| आप जिससे बहुत ही ज्यादा उम्मीद करते हैं अगर वही आपका दिल दुखा दे तो पूरी दुनिया से ही भरोसा उठ जाता है| इसलिए अगर किसी से उम्मीद रखते हैं तो उससे पहले खुद को भरोसा टूटने के लिए तैयार कर ले...


हमारे आस पास बहुत सारे लोग रहते हैं जो हम से अपनापन दिखाते हैं और हम भी उनका ख्याल रखते हैं| जिंदगी में दो लोगों का ख्याल रखना सबसे ज्यादा जरूरी होता है| पहला है पिता जिसने हमारी जीत के लिए अपना सब कुछ हार दिया हो और दूसरी है मां जिसको तुमने हर दुख में पुकारा है...


अगर जिंदगी में सिर्फ सुख ही मिलता रहेगा तो हमें कैसे पता चलेगा कि हमारे आसपास जो लोगों की भीड़ है उसमें कौन अपना है और कौन पराया| तूफान आना भी जरूरी होता है जिंदगी में तभी तो पता चलता है कि कौन हाथ पकड़ता है और कौन साथ छोड़ जाता है...


जब हमें भूख लग रही होती है तो उस समय हमें भोजन की और खाने की इंपोर्टेंस पता होती है| लेकिन एक बार जब पेट भर जाता है तो इंसान अपनी औकात भूल जाता है| कचरे में फेंक दी रोटियां इस बात का सबूत है कि पेट भरने के बाद इंसान को भोजन की और रोटी की कीमत पता नहीं रहती है...


किसी ने मुझसे पूछा कि इस दुनिया में आपका अपना कौन है तो मैंने हंसते हुए जवाब दिया कि अगर आप का वक्त ही आपका अपना है| अगर आपका वक्त सही चल रहा है तो आप के आस पास उपस्थित लोगों की भीड़ आपकी अपनी है| अगर वक्त बुरा चल रहा है तो कोई भी अपना नहीं है...


दोस्तो...आज Life में हमें जब भी Success की तरफ तेजी से बढ़ना होता है तब हमें Motivate होने की जरूरत होती है लेकिन प्रश्न उठता है कि हम खुद को प्रेरित कैसे करें...?Motivate होने के लिए बहुत से लोग Motivational speeches सुनते और पढ़ते हैं तो कुछ लोग Motivational books और Motivational quotes को पढ़ते हैं लेकिन यदि हमें यह न पता हो कि प्रेरणा क्या है? (What is motivation?) तो Motivated होने का अधिक फायदा नहीं मिल पाता। Motivations का अर्थ होता है ...(Means of motivation या Motivation definition)–...अपने अंदर की छुपी हुई आंतरिक शक्तियों (Self confidence) को उभारकर उनको जगाना और उनका Use अपनी Success के लिए करना...Motivational speeches, Motivational books, Motivational quotes हमारी छुपी हुई शक्तियों (Internal powers) को बाहर लाने का काम करते हैं और हम इनसे Motivate जाते हैं।

दोस्तों! आज मैंनें आपको प्रेरित (Motivate) करने के लिए कुछ प्रेरणात्मक उद्धरण का हिंदी में संकलन किया है (Collection of motivational quotes in Hindi)। कृपया इन्हें शुरू से अंत तक पढ़े और आशा करता हूँ कि आप इन Motivational quotes से motivated जरूर होंगे...


🔯Fix your Target: अपने महान लक्ष्यों को तय कीजिये और तब तक मत रुकिए, जब तक उन्हें पा न लो...Bo Jackson बो जैक्सन


🔯Winners never Quit: आप कभी हार मत मानिये, विजेता कभी हार नहीं मानते और हार मानने वाले कभी जीत नहीं सकते...Ted Turner टेड टर्नर


🔯“Right time” never Comes : इन्तजार मत कीजिये, “सही समय” कभी नहीं आता। जहाँ खड़े हैं, वहीँ से शुरुआत कर दीजिये और जो भी उपकरण आपके पास हैं, उनका प्रयोग कीजिये और जैसे-जैसे आप आगे बढ़ेंगे, आपको और अधिक अच्छे उपकरण मिलते जायेंगे...George Herbert जॉर्ज हर्बर्ट


🔯Do hard work for Win: जितना कठिन संघर्ष होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी...थोमस पेन Thomas Paine


🔯Do well preparation before work : किसी वृक्ष को काटने के लिए आप मुझे 6 घंटे दीजिये और मैं पहले चार घंटे कुल्हाड़ी की धार तेज करने में लगाऊंगा...Abraham Lincoln अब्राहम लिंकन


🔯Do something new in Life: जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की, उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश ही नहीं की...Albert Einstein अल्बर्ट आइंस्टीन


🔯Ask yourself three Questions : कोई काम शुरू करने से पहले खुद से तीन प्रश्न कीजिये– मैं यह क्यों कर रहा हूँ? इसके परिणाम क्या हो सकते हैं? और क्या मैं सफल होऊंगा? और जब गहराई से सोचने पर इन प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर मिल जायें, तभी आगे बढें...Chanakya चाणक्य


🔯Attack on your Fear : जैसे ही भय आपके करीब आये, उस पर आक्रमण करके उसे नष्ट कर दीजिये...Chanakya चाणक्य


🔯Greatest glory of Life: महानता कभी न गिरने में नहीं है, बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है...Confucius कन्फ्यूशियस


🔯Think Big: बड़ा सोचो, जल्दी सोचो, आगे के बारे में सोचो विचारों पर किसी का एकाधिकार नहीं है...Dheerubhai Ambani धीरूभाई अंबानी


🔯Shoot for the Stars: हमारे सपने बड़े होने चाहिए, हमारी महत्त्वाकांक्षा ऊँची होनी चाहिए, हमारी प्रतिबद्धता गहरी होनी चाहिए और हमारे प्रयास बड़े होने चाहिए...Dheerubhai Ambani धीरूभाई अंबानी


🔯Believe in Yourself: विश्वास वह शक्ति है जिससे उजड़ी हुई दुनिया में भी प्रकाश किया जा सकता है...Helen Keller हेलेन केलर


🔯Think only Positive: व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित एक प्राणी है।वह जो सोचता है, वही बन जाता है...Mahatma Gandhi महात्मा गाँधी


🔯Put the first Step: सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप नदी पार नहीं कर सकते, आगे बढिए...Rabindranath Tagore रबिन्द्रनाथ टैगोर


🔯Do something different in Life: वहां मत जाइये जहाँ रास्ता ले जाए, बल्कि वहां जाइये जहाँ कोई रास्ता नहीं है और वहां अपने निशान छोड़ दीजिये...Ralph Waldo Emerson राल्फ वाल्डो इमर्सन


🔯Develop the Winning Habit: जीतो ऐसे, जैसे कि तुम्हे इसकी आदत हो गई है। हारो ऐसे, जैसे कि आनंद लेने के लिए आपने एक बदलाव किया हो...Ralph Waldo Emerson राल्फ वाल्डो इमर्सन


🔯Do something in different Style: जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते, वह चीजों को अलग तरह से करते हैं...Shiv Khera शिव खेड़ा


🔯Be strong for success in Life: विपरीत परिस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते हैं, तो कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ते हैं...Shiv Khera शिव खेड़ा


🔯Make a strong foundation: एक सफल व्यक्ति वह है जो औरो द्वारा अपने ऊपर फेंके गए ईंटों से एक मजबूत नीव का निर्माण कर सके...


🔯Control Themselves- जिसने खुद को वश में कर लिया है, उसकी जीत को ईश्वर भी हार में नहीं बदल सकते...गौत्तम बुद्ध Gautama Buddha


🔯Walk on the right Path: अगर आप सही राह पर चल रहे हैं और आप चलते रहने के लिए इच्छा रखते हैं, तब अंततः आप प्रगति करेंगे...बराक ओबामा Barack Obama


🔯Overcomes your Fear: मैंने ये सीखा है कि डर का ना होना साहस नहीं है, बल्कि डर पर विजय पाना साहस है।बहादुर वह नहीं जो भयभीत नहीं होता, बल्कि वह है जो इस भय पर विजय पाता हैं...Nelson Mandela नेल्सन मंडेला


🔯Be a good Person- व्यक्ति की अच्छाई एक ऐसी ज्वाला है, जो छुप तो सकती है पर कभी बुझ नहीं सकती...Nelson Mandela नेल्सन मंडेला


⚛ सफल व्यक्तियों की प्रेरणा लीजिये...

⚛ दृढ़ निश्चय रखिये...

⚛ सीखने का हुनर राखीये...

⚛ कार्य के प्रति सम्मान होनी चाहिए...

⚛ सही वक्त का इंतजार और इस्तेमाल करें...

⚛ अच्छा व्यवहार रखिये...

⚛ लालच से दूरी बनाइये...

⚛ सकारात्मक विचार रखिये...

⚛ एक समय में एक कार्य कर ही लीजिये...

⚛ कठिन परिश्रम कीजिय...

⚛ निरंतर प्रयासरत् रहिये...


अच्छे लोगों के मन में जो बात होती है, वे वही वो बोलते हैं और ऐसे लोग जो बोलते हैं, वही करते हैं...सज्जन पुरुषों के मन, वचन और कर्म में एकरूपता होती है।अतः आप हमेशा अच्छे लोगो के कर्मो और विचारो से जुड़े रहे...


Power of Positive thinking...


1. प्रोटोन की तरह सकारात्मक बने प्रोटोन कभी अपनी सकारात्मकता (धनात्मकता) नहीं खो सकता है और वैसे ही आप भी कभी नहीं! ये बस तनाव से ढक सकता है और तनाव आपकी ऊर्जा खींच लेता है । सकारात्मक रह कर आप कठिन से कठिन चुनौतियों को पार कर जाते है और साथ ही और अधिक सकारात्मकता और संभावनाओं को अपनी ओर आकर्षित करते है...


2. अधिक जोशीले हों किसी काम को करने का सबसे अच्छा तरीका है उसके लिए अधिक से अधिक जोशीला होना । जब आप पूरे जोश के साथ प्रयास करते हैं तब जीवन में श्रेष्ठता को स्वतः उपलब्ध होते हैं...


3. भावनाओं को सावधानी के साथ संभालें जिंदगी जब आपको रोलर कोस्टर की सैर कराये तो उसका पूरा आनंद लेना न भूलें । अपनी भावनाओं को परिस्थितियों पर राज करने न दें बल्कि उनको काबू में रखें। ये आपको चुनौतियों के समय शांत व एकाग्र रखेगा...


4. स्वयं पर और औरों पर करुणा करें अधिक करुणामय हों। अगली बार जब आप या कोई और गलती करें तो मन में कोई गांठ न बांधें, जाने दें। इस बात को समझे कि हम सभी विकसित हो रहे हैं और कोई भी पूर्ण नहीं है । ये नजरिया स्वयं को और औरों को स्वीकारने में मदद करता है...


5. प्रसंशा करें जब हम किसी के गुणों की प्रसंशा पूर्णता के भाव से करते हैं, तो हमारी चेतना का विस्तार होता है, जो हमारे भीतर उत्साह और ऊर्जा का संचार करता है । वे गुण हमारे भीतर भी विकसित होने लगते है और हम बेहतर मानव बनते हैं...


6. प्रभावशाली संवाद करें हम लोगों से संवाद मुख्यतया या तो अपनी उपस्थिति से या फिर अपनी भावनाओं की अभिव्यक्ति से करते हैं । अपने संवाद में स्पष्टता लाते ही आप देखेंगें की लोग बेहतर प्रतिक्रियादे रहे हैं और अधिकतर जो आपके लिए लाभकारी भी है...


7. खतरों का सामना साहस से करें यदि आप मुसीबत के समय उसको चुनौती देने के लिए उठ खड़े होते हैं तो आपके मुसीबत के पार जाने की सम्भावना अधिक होती है । किसी दबाव के आगे झुके नहीं बल्कि पूरे विश्वास से उसका सामना करें । इसमें या तो आप विजयी होंगे या फिर जीवन के लिए कुछ अमूल्य सीखेंगें...


8. जीवन में धीरज अपनाये जीवन में विजेता होने के लिए धीरज एक गुप्त घटक है । भड़ भड़ाहट और अधीरता से की प्रतिक्रिया फायदे से ज्यादा हानि पहुंचाती है। ध्यान रहे, हमें शांति और धीरज रखनी चाहिए, जिससे हम तनाव रहित होकर समझदारी से भरे त्वरित निर्णय ले सकेगें...


9. सही साँस लेने की कला सीखे

अंतिम, पर सबसे महत्वपूर्ण, सही साँस लेना सीखें। अक्सर इस बात को अनदेखा कर देते है कि सही साँस लेने से आप एक तनाव रहित और सकारात्मक जीवन पा सकते हैं। सुदर्शन क्रिया सीखे और साँस की छुपी शक्ति का उपयोग करें । साँस की इस प्रभावी तकनीक से आप शारीरक, मानसिक और भावनात्मक तनावों से मुक्त होते हैं...जब आप सुदर्शन क्रिया सीखकर सही साँस लेते है तब आप अपने आपसी संबंधों के सुधार का तरीका पा जाते हैं और अपने व्यक्तित्व के आकर्षक पहलू को और निखारते हैं...


सफलता के 20 मंत्र...


1.खुद की कमाई से कम खर्च हो ऐसी जिन्दगी बनाओ...

2. दिन मेँ कम से कम 3 लोगो की प्रशंशा करो...

3. खुद की भुल स्वीकार ने मेँ कभी भी संकोच मत करो...

4. किसी के सपनो पर हँसो मत...

5. आपके पीछे खडे व्यक्ति को भी कभी कभी आगे जाने का मौका दो...

6. रोज हो सके तो सुरज को उगता हुए देखे...

7. खुब जरुरी हो तभी कोई चीज उधार लो...

8. किसी के पास से कुछ जानना हो तो विवेक से दो बार…पुछो...

9. कर्ज और शत्रु को कभी बडा मत होने दो...

10. हमेशा सकारात्मक सोच रखो...

11. प्रार्थना करना कभी मत भुलो, प्रार्थना मेँ अपार शक्ति होती है...

12. अपने काम से मतलब रखो...

13. समय सबसे ज्यादा किमती है, इसको फालतु कामो मेँ खर्च मत करो...

14. जो आपके पास है, उसी मेँ खुश रहना सिखो...

15. बुराई कभी भी किसी कि भी मत करो, क्योकिँ बुराई नाव मेँ छेद समान है, बुराई छोटी हो बडी नाव तो डुबो ही देती है...

16. ईश्वर पर पुरा भरोशा रखो...

17. हर व्यक्ति एक हुनर लेकर पैदा होता बस उस हुनर को दुनिया के सामने लाओ...

18. कोई काम छोटा नही होता हर काम बडा होता है जैसे कि सोचो जो काम आप कर रहे हो अगर आप वह काम आप नही करते हो तो दुनिया पर क्याअसर होता...

19. सफलता उनको ही मिलती है जो कुछ करते है...

20. कुछ पाने के लिए कुछ खोना नही बल्कि कुछ करना पडता है...


जिंदगी के चार कीमती/अनमोल रत्न...


1.पहला रत्न है:- "माफी" तुम्हारे लिए कोई कुछ भी कहे, तुम उसकी बात को कभी अपने मन में न बिठाना, और ना ही उसके लिए कभी प्रतिकार की भावना मन में रखना, बल्कि उसे माफ़ कर देना...


2.दूसरा रत्न है:-"भूल जाना" अपने द्वारा दूसरों के प्रति किये गए उपकार को भूल जाना, कभी भी उस किए गए उपकार का प्रतिलाभ मिलने की उम्मीद मन में न रखना...


3.तीसरा रत्न है:- "विश्वास" हमेशा अपनी मेहनत और उस परमपिता परमात्मा पर अटूट विश्वास रखना । यही सफलता का सूत्र है...


4.चौथा रत्न है:- "वैराग्य" हमेशा यह याद रखना कि जब हमारा जन्म हुआ है तो निश्चित ही हमें एक दिन मरना भी है..! इसलिए बिना लिप्त हुए जीवन का आनंद लेना ! वर्तमान में जीना ! यही जीवन का असल सच है...चलने वाले पैरों में कितना फर्क होता है एक आगे तो एक पीछे लेकिन न तो आगे वाले को अभिमान होता है और न ही पीछे वाले का अपमान क्योंकि उन्हें पता होता है कि कुछ ही समय में यह स्थिति बदलने वाली है इसी को जीवन कहते हैं...


इन्सान के जीवन में रिश्तों से जुड़ी है ये 10 सच्चाई, जानकर इमोशनल हो जायेंगे आप...


1. दोस्तों...कई बार जाने अनजाने में हमारा किसी व्यक्ति के साथ प्यार भरा रिश्ता जुड़ जाता है| किसी भी रिश्ते को जोड़ना बहुत ही आसान होता है लेकिन उस रिश्ते को जिंदगी भर के लिए निभा पाना बहुत ही मुश्किल| रिश्तो को छोड़ना जितना आसान होता है उतना आसान उन्हें भुला पाना नहीं होता है| इसीलिए सारी जिंदगी खूबसूरत रिश्तो को खोने की वजह से हम दुखी होते रहते हैं...


2. पूरी दुनिया ही भरोसे और विश्वास पर कायम होती है| लेकिन इंसान को अपनी औकात का पता तब चलता है जब उसे वहां से ठोकर मिले जहां उसने सबसे ज्यादा भरोसा किया हो| ऐसा कई बार होता है कि हम आंखें बंद करके किसी पर भरोसा करते हैं और वही हमें धोखा दे जाता है...


3. इंसानी रिश्तो की बात करें तो आप के आसपास जो लोग हैं वह हमेशा उसी को गलत समझते हैं जिसका दिल सबसे साफ होता है| वरना छल और कपट से भरे हुए लोग तो अपना बचाव करना भली-भांति जानते हैं...


4. दो लोगों के बीच रिश्ता तो आसानी से जुड़ जाता है लेकिन उस रिश्ते का अंत तब होता है जब एक हद से ज्यादा प्यार और परवाह करने लगे और दूसरे को यह सब बोझ लगने लगता है| ऐसे रिश्ते अक्सर ही इंसान लंबे समय तक नहीं निभा पाता है...


5. प्यार में हम एक दूसरे से रिश्ता तो जोड़ लेते हैं लेकिन कई बार प्यार की सच्ची कदर नहीं कर पाते हैं| अगर हम टाइम पास के लिए किसी से प्यार करते हैं तो किसी का दिल टूट सकता है| इसलिए किसी का दिल इतना भी मत दुखाओ कि वह खुदा के सामने तुम्हारा नाम ले कर रो पड़े...


6. दो लोगों के बीच जो रिश्ता होता है वह प्यार और विश्वास के ऊपर चलता रहता है| लेकिन जब किसी रिश्ते में जिद्द और अकड़ आ जाए तो यह दोनों जीत जाते हैं और इंसान उस रिश्ते को हार जाता है...


7. इंसान का रिश्तो से विश्वास तब उठता है जब लोग बिना किसी गलती के ही हमें गलत समझने लगते हैं और साथ छोड़ जाते हैं| ऐसे में इंसान दुख के गहरे सागर में डूब जाता है और खुद से एक ही सवाल पूछता है कि मेरी गलती कहां थी...


8. इंसान को एक दूसरे से प्यार और प्रेम का भाव बनाए रखना जरूरी होता है| इसके लिए जरूरी है कि बात करते समय उचित शब्दों का प्रयोग किया जाए वरना तलवार के घाव तो आसानी से मिट जाते हैं लेकिन बातों के घाव हमेशा याद रहते हैं...


9. कई बार इंसान अपनी लाइफ इंजॉय करते हुए दुनिया की भीड़ में सब कुछ भूल जाता है और मौज मस्ती में खो कर रह जाता है| लेकिन जब वही इंसान अकेले में बैठता है तो वह उस इंसान को याद करता है जिसे वह दिल से प्यार करता है...


10. आखरी और the most important line...दो लोगों की रिलेशन में प्यार और विश्वास होना बहुत ही जरूरी है| लेकिन जिस रिलेशनशिप में छोटी मोटी लड़ाइयाँ बार-बार होती हैं और सुलह हो जाती हैं उस रिलेशनशिप में प्यार बहुत ही ज्यादा होता है| ऐसी क्यूट रिलेशनशिप हमें भाई बहनों के बीच या गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड के बीच देखने को मिल जाती है|जब हम किसी रिश्ते को बहुत ज्यादा अहमियत देते हैं और किसी इंसान की बहुत ज्यादा कदर करते है तो वह सामने वाला इंसान अक्सर कि हमारी तरफ से बेफिक्र हो जाता है| क्योकि उसे पता है कि उसके बिना हम नहीं रह सकते हैं इसलिए हर रिश्ते में दोनों तरफ से प्यार का होना जरूरी है| रिश्ते एक दूसरे का ख्याल रखने के लिए बनाए जाते हैं लेकिन हम में से ज्यादातर लोगों को जब भी समय मिलता है रिश्तो का इस्तेमाल करने से नहीं चूकते हैं| रिश्ते का इस्तेमाल आपको बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए बल्कि इनको बनाए रखने के लिए आपको हमेशा तैयार रहना चाहिए...


दोस्तो...यदि आप जिंदगी में खुश नहीं हो,तो दूसरों की खुशी का कारण बनना शुरू कर दो,आप अपने आप खुश रहने लग जाओगे,इससे पहले कि परिस्थितियाँ, तुम्हारी जिंदगी की दिशा बदल दे,उठो साहस दिखाओ और अपनी,परिस्थितियों को ही बदल दो,इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है,कि तुम कितनी गलती कर रहे हो,या कितनी धीरे आगे बढ़ रहे हो,आप उन लोगों से बहुत आगे हो,जो कोशिश ही नहीं करते हैं। अगर इस दुनियाँ में खुश रहना है तो, खुद से दोस्ती करना सीख लो। बीते हुए को नहीं बदला जा सकता है, लेकिन भविष्य आपके हाथ मे है। एक सफल व्यक्ति हमेशा कुछ,अच्छा हासिल करने के लिए प्रेरित होता है, ना कि किसी को पराजित करने के लिए। आपकी समस्याएं आपको, रुकने का संकेत नही देती बल्कि वो, लक्ष्य के रास्ते का मार्गदर्शक होती है। अगर आप कल गिर गए थे तो, आज उठिये और आगे बढिये। अच्छा बोलने से बेहतर है कि, हम कुछ अच्छा करें। आप जो आज करते है वो आपका कल निर्धारित करता है.सफल होने के लिए सबसे पहले हमें, खुद पर भरोसा करना होगा। सफलता बेवजह नही मिला करती है, सफलता पाने के लिए हमारी हर रोज की कड़ी मेहनत और लगन होती है...जो मनुष्‍य अपने मन का गुलाम बना रहता है वह कभी नेता और प्रभावशाली पुरूष नहीं हो सकता। आशा और आत्‍मविश्‍वास से ही हमारी, शक्तियां जागृत होती हैं, इनसे हमारी, उत्‍पादन शक्ति कई गुना बढ़ जाती है। ऊंची से ऊंची चोटी पर पहुंचना मकसद हो तो अपना काम निचली सतह से शुरू करना चाहिए। जब यह साफ हो कि लक्ष्यों को प्राप्त नहीं किया जा सकता है, तो लक्ष्यों में फेरबदल न करें, बल्कि अपनी प्रयासों में बदलाव करें. प्रत्येक कृति में सुंदरता होती है, लेकिन हर कोई इसे देख नहीं सकता. वास्तविक कठिनाईयों को दूर किया जा सकता है; केवल कल्पनात्मक कठिनाईयां को ही पराजित नहीं किया जा सकता है। आपसे जितना हो सके करें, वहीं जहां आप हैं और उनसे जो साधन आपके पास हैं...अपनी असफलता के लिए दूसरों को मत दो दोष,मेहनत करो इतनी कि सभी के उड़ जाए होश...


हमेशा दूसरों की सफलता के बारे में जानने के बजाय खुद की सफलता पर काम करना चाहिए...Wish you all Have a good night and sweetest dream...

No comments:

Post a Comment