💐सबको साथ बदलना होगा💐
तुम्हें बदलना, हमें बदलना
सबको साथ बदलना होगा
परिवर्तन की खातिर हमको
कदम मिलाकर चलना होगा।
राह भले बदले या मौसम
बाधाएं तो हमें सिखाती
हाथ पकड़कर सच्चाई से
गिरकर हमें संभलना होगा ।
प्रण को गति मिले सपनो से
होगा मन -अंतर अपनो से
एक दूसरे की ताकत बन
भले साथ में जलना होगा ।
जिसने जब विश्वाश जगाया
दुनिया को पहचान कराया
हासिल करने जीत खुशी की
साथ समय के ढलना होगा ।
No comments:
Post a Comment