राजनीतिक एवं राजव्यवस्था के कुछ संविधान
अनुच्छेद...
अनुच्छेद (Article) 55 – राष्ट्रपति के निर्वाचन की रीती
अनुच्छेद (Article) 56 – राष्ट्रपति की पदावधि
अनुच्छेद (Article) 57 – पुनर्निर्वाचन के लिए पात्रता
अनुच्छेद (Article) 58 – राष्ट्रपति निर्वाचित होने के लिए आहर्ताए
अनुच्छेद (Article) 59 – राष्ट्रपति पद के लिए शर्ते
अनुच्छेद (Article) 60 – राष्ट्रपति की शपथ
अनुच्छेद (Article) 61 – राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने की प्रक्रिया
अनुच्छेद (Article) 62 – राष्ट्रपति पद पर व्यक्ति को भरने के लिए निर्वाचन का समय और रीतियां
अनुच्छेद (Article) 63 – भारत का उपराष्ट्रपति
अनुच्छेद (Article) 64 – उपराष्ट्रपति का राज्यसभा का पदेन सभापति होना
अनुच्छेद (Article) 65 – राष्ट्रपति के पद की रिक्त पर उप राष्ट्रपति के कार्य
अनुच्छेद (Article) 66 – उप-राष्ट्रपति का निर्वाचन
अनुच्छेद (Article) 67 – उपराष्ट्रपति की पदावधि
अनुच्छेद (Article) 68 – उप राष्ट्रपति के पद की रिक्त पद भरने के लिए निर्वाचन
अनुच्छेद (Article) 69 – उप राष्ट्रपति द्वारा शपथ
अनुच्छेद (Article) 70 – अन्य आकस्मिकता में राष्ट्रपति के कर्तव्यों का निर्वहन
अनुच्छेद (Article) 71. – राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के निर्वाचन संबंधित विषय
अनुच्छेद (Article) 72 – क्षमादान की शक्ति
अनुच्छेद (Article) 73 – संघ की कार्यपालिका शक्ति का विस्तार
अनुच्छेद (Article) 74 – राष्ट्रपति को सलाह देने के लिए मंत्रिपरिषद
अनुच्छेद (Article) 75 – मंत्रियों के बारे में उपबंध
अनुच्छेद (Article) 76 – भारत का महान्यायवादी
अनुच्छेद (Article) 77 – भारत सरकार के कार्य का संचालन
अनुच्छेद (Article) 78 – राष्ट्रपति को जानकारी देने के प्रधानमंत्री के कर्तव्य
अनुच्छेद (Article) 79 – संसद का गठन
अनुच्छेद (Article) 80 – राज्य सभा की सरंचना
No comments:
Post a Comment