Thursday, September 26, 2024

Raj's sir words




दोस्तों...अपने काम को इतने बेहतरीन तरीके से करिए,कि काम भी गर्व करे कि तुम उसे कर रहे हो ! घटिया किरदार को कीमती लिबास से ज़्यादा देर तक छुपाया नहीं जा सकता। अपेक्षाएं जहा खत्म होती है सुकून वही से शुरू होता है....झूठ पर खड़े होकर सत्य की यात्रा शुरु नही हो सकती। ज्ञानी होने से शब्द समझ में आने लगते हैं और अनुभवी होने से अर्थ। जो लोग अपनों के खिलाफ साजिश करते है वह अकसर गैरों की गुलामी करते नजर आते हैं...बातों से ज्यादा अक्सर बर्ताव चुभता है.कई बार ख़ुद को शांत रखना,बेफ़ालतू की बहस से तो बेहतर ही होता है। खुद का वजूद जरूरी है दूसरों के सहारे जिंदगी नहीं गुजरती...आजादी कैसे मिली थी ये पढ़ाने से अच्छा है हम ये पढ़े कि गुलाम कैसे हुए थे। तारीफ के मोहताज नही होते सच्चे लोग क्योंकि फुलो पर कभी इत्र नही लगाया जाता...वक्त और सांसे दौलत से ज्यादा कीमती हैं.अभाव का प्रभाव अक्सर जीवन का स्वभाव बदल देता है.जीवन का सीधा सा नियम है जो करना है करो बस भुगतने के लिए तैयार रहना. भूमि और भाग्य का एक ही स्वभाव है जो भी बोया है वो निकलना तय है...कामयाबी” के सफर में “धूप” का बड़ा महत्व होता हैं, क्योंकि “छांव” मिलते ही “कदम” रुकने लगते है। सबके पास समान आंखे है लेकिन सबके पास समान दृष्टिकोण नही, बस यही बात इंसान को इंसान से अलग करती है। शब्द भी यात्रा करते हैं, इसलिए पीठ पीछे किसी की भी निंदा न करें...बेइज़्ज़ती का बदला उन्नति से लेना चाहिए...जीवन की परीक्षा में इंसान मासूमियत को खोकर तजुर्बा पाता है...Raj Sir...


वो भी रात में निकलती है और मैं भी ,लोग उसे चांद और मुझे आवारा कहते है दोस्त...मैने जी कर गुजारा है वो लम्हा,जहां पर लोग दम तोड़ देते हैं...सवाल घमंड का नहीं, इज्जत का है,कोई अगर लहजा बदले, हम अपना रास्ता बदल लेते हैं दोस्त…यकीन तो नहीं है कोई याद करता होगा ,लेकिन ये हिचकियां कभी कभी वहम में डाल देती हैं दोस्त...मैने अच्छा बनकर देखा है,लोग तब भी बुरा ही कहते हैं दोस्त...सेमेटो दुनिया की तमाम दौलत मगर,तिज़ोरी में ईमान नहीं तो तुम कुछ नहीं दोस्त...महंगाई का दौर है चल रहा है दोस्त, हर रिश्ते अब सिर्फ मुनाफा देखते हैं...वक्त, इज़्ज़त और ऐतबार ऐसे परिंदे हैं,जो एक बार उड़ जाएँ तो वापस नहीं आते दोस्त...क्या खाक तरक्की की है इस दुनिया ने, इश्क के मरीज तो आज भी बे इलाज बैठे हैं दोस्त...उम्रों ने की है कलैंडर से छेड़छाड़,खेलकूद वाला रविवार अब फिक्रों में गुजरता है दोस्त...बस इतनी सी ख्वाहिश है,कि तेरी कोई ख्वाहिश अधूरी ना रहे दोस्त...आदत है, लत है,या है कोई खुमारी दोस्त,रोज एक बार तेरी तस्वीर देखने की है बिमारी...जो चालाक बन कर दूसरे के दिल और जज्बातों से खेलते हैं, यकीन मानो वो एक दिन खुद खिलौना बन कर रह जाते दोस्त...ख्वाहिशों का काफिला भी बड़ा अजीब है दोस्त, अक्सर वही से गुजरता है जहाँ रास्ता ना हो...समय, मौसम और इंसान सबका एक जैसा स्वभाव है,कब कौन कहाँ बदल जाये पता ही नही चलता दोस्त...इश्क से सींचा था बाग हमारी मोहब्बत का,तेरी बेवजह की बेरुखी ने सब उजाड़ दिया दोस्त...नाराजगी जाहिर करना दिल में बुराई रखने से बेहतर होता है दोस्त...फीलिंग्स के पांव नहीं होते,फिर भी दिल तक पहुंच ही जाते है दोस्त...लफ्जों का वजन उससे पूछो,जिसने उठा रखी हो ख़ामोशी लबों पर दोस्त...प्रेम एक तप है जिसकी साधना सबके बस की बात नहीं दोस्त...राज


10 Signs That You Are More Intelligent Than You Think You Are...


1. You never feel the need to prove to other people how smart you are...


Intelligent people know that their actions speak louder than their words. They don't brag about your achievements or flaunt their knowledge. They let their work and results show their competence and skill. They also don't feel threatened by other people's opinions or judgments. They are confident in their own abilities and don't need external validation...


2. You read a lot and are constantly still learning...


Intelligent people have a thirst for knowledge and a curiosity about the world. They enjoy reading books, articles, blogs, or anything that can expand their horizons and challenge their perspectives. They are always open to new ideas and experiences...


3. You admit it when you don’t know something...


Intelligent people aren’t afraid or ashamed to tell you when they don’t know something. They understand that they don't have all the answers and that there is always something to learn from others...


4. You are independent. You make decisions unaffected by societal pressure or expectations...


Intelligent people have a strong sense of self and a clear vision of what they want in life. They don't let others dictate their choices nor influence their values. They are not easily swayed by trends, fads, or peer pressure. They think for themselves, and follow their own path...


5. You know how to communicate...


Intelligent people communicate clearly. You don’t see them using big million-dollar words. You understand exactly what they’re trying to say. Intelligent people know how to express themselves effectively and efficiently. They don't use jargon, slangs, or obscure words to impress or confuse others. They use simple and precise language that anyone can understand. They also know how to listen actively and empathetically, without interrupting or judging...


6. You are simple...


Intelligent people are often simple. They seem to choose material things based on the intrinsic qualities and functionality as opposed to the image or status they are going to project. Intelligent people are not materialistic or superficial. They don't care about having the latest gadgets, the fanciest clothes, or the most expensive cars. They value quality over quantity and substance over style. They appreciate the things that matter most in life, such as health, happiness, and relationships...


7. You have a good sense of humor...


Intelligent people can laugh at themselves and at life's absurdities. They don't take themselves too seriously or get offended easily by jokes or sarcasm. They can see the humor in any situation and use it to cope with stress and adversity. They also enjoy making others laugh and smile with their witty and clever remarks...


8. You can adapt to changes...


Intelligent people can adjust to changing circumstances and environments without losing their composure or confidence. They can handle uncertainty and ambiguity with ease and grace. They can also switch between different tasks, roles, or perspectives without difficulty or hesitation. They are flexible and versatile in their thinking and behavior...


9. You are creative...


Intelligent people can come up with original and innovative solutions to problems or challenges. They can think outside the box and beyond the conventional wisdom. They can also use their imagination and intuition to create something new or unique out of nothing...


10. You are humble...


Intelligent people don't let their intelligence get to their head. They don't think they are better than anyone else or look down on others who are less knowledgeable or skilled than them. They acknowledge their limitations and weaknesses and strive to overcome them. They also recognize their strengths and talents and use them for good purposes...


Have a wonderful Night Friends...

Thursday, September 19, 2024

Raj's Sir Words




दोस्तों...संस्कार दिए बिना सुविधाएं देना पतन का कारण है...जो था अच्छा था, जो है बेहतर है, जो मिलेगा बेहतरीन होगा ! उत्तम से सर्वोत्तम वही हुआ है, जिसने अपनी आलोचनाओं को सुना और सहा है। जरूरत से ज्यादा आराम और औकात से ज्यादा प्यार इंसान को अपाहिज बना देता है...जो कुछ भी तुमको कमजोर बनाता है – शारीरिक, बौद्धिक या मानसिक उसे जहर की तरह त्याग दो...सबसे खराब समय को झेलने वाला व्यक्ति,सबसे अच्छे भविष्य का निर्माण करता हैं...अगर आप हाथ पर हाथ रखकर अच्छे वक्त का इंतजार करोगे तो...अच्छा वक्त भी टांग पर टांग रखकर आपकी मेहनत का इंतजार करेगा...Raj Sir...


दोस्त हम उस महफिल में खामोश बैठते हैं,जहाँ लोग अपनी हैसियत के गुण-गान गाते हैं...इंतजार तो तेरा हमेशा रहेगा दोस्त,बस अब हम तुझे आवाज नहीं देंगे...एक अरसा लगा मुझे समझने में ,बहुत फर्क है मोहब्बत कहने और करने में दोस्त...ये उम्र भी ना,सारे ख्वाब छीन लेती है दोस्त...घावों के ठीक हो जानें से हादसे नहीं भूले जातें दोस्त...जीवन में कुछ बातें, कुछ यादें और कुछ लोग कभी भुलाये नहीं जा सकते दोस्त...जिसे हमसफर समझते थे,वो साथ तो चला पर किसी और की तलाश में दोस्त...लगाव उस घाव का नाम है,जो कभी नहीं भरता है दोस्त...एक खुबसूरत सा रिश्ता कुछ यूं ख़त्म हो जाता है,कोई नज़र अंदाज़ करता है और कोई दूर हो जाता है दोस्त...दिल से खेलना तो हमे भी आता है,लेकिन जिस खैल मे खिलौना टुट जाए वो खेल हमे पसंद नही है दोस्त...आँखे बंद करके तुझे महसूस करने के सिवा,मेरे पास तुझसे मिलने का कोई दूसरा रास्ता नहीं है दोस्त...जिंदगी एक रात है,जिसमे ना जाने कितने खवाब है,जो मिल गया वो अपना है जो टूट गया वो सपना है दोस्त...वार अगर आत्मसमान पर हो, 

तो प्रेम ठुकरा देना चाहिए दोस्त...जो असल में फिक्र करते हैं,वो फिक्र का जिक्र नहीं करते दोस्त...हँसी कहां बची है उदास होठों पर आजकल,अब लोग सिर्फ तस्वीरों में मुस्कुराया करते हैं...किसी के आने या जाने से ज़िंदगी नही रुकती, बस जीने का अंदाज बदल जाता है दोस्त...मेरे जीवन का खूबसूरत अध्याय रहा है,मेरातुमसे प्रेम करना दोस्त...Whatever the relationship, it should be like a diamond Small in appearance but precious and priceless...राज 


जीवन की कुछ बातें, यादें, और लोग हमारे दिल में हमेशा के लिए बसे रहते हैं,हमारी सोच व भावनाओं का हिस्सा बने रहते हैं...ये यादें ही तो हैं जो जीवन को खास और खूबसूरत बनाती हैं...सब कुछ मिल जाएगा तो तमन्ना किसकी करोगे, कुछ अधूरी ख्वाहिशें भी जरूरी है जिंदगी जीने के वास्ते...


NOBODY IS YOUR ENEMY...


*ANYONE THAT ANNOYS YOU* --is teaching you patience and calmness...


*ANYONE THAT ABANDONS YOU* --is teaching you how to stand up on your own feet...


*ANYBODY THAT OFFENDS YOU* --is teaching you forgiveness and compassion...


*ANYTHING THAT YOU HATE* --is teaching you, unconditional love...


*ANYTHING THAT YOU FEAR* --is teaching you the courage to overcome your fears...


*ANYTHING YOU CAN'T CONTROL* --is teaching you to let go...


*ANY "NO" YOU GET FROM HUMAN* --is teaching you to be independent...


*ANY PROBLEM YOU'RE FACING* --is teaching you how to get a solution to problems...


*ANY ATTACK YOU GET FROM PEOPLE* --is teaching you the best form of defence...


*ANYONE WHO LOOKS DOWN ON YOU* --is teaching you to look up to CREATOR ( *GOD* )...


Friends...Always look out for the lesson in every situation you face in every phase of life...Be polite, calm, gentle and thankful to God because He will be with you to the end...Life had taught me lessons. I do not see people at my cross road, because humans are not reliable...


Have a good night Friends...

Thursday, September 5, 2024

Teacher's Day Special by Raj Sir

 



दोस्तों...5 सितंबर को पूरा भारत राष्ट्रीय शिक्षक दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मना रहा है...देशभर के स्कूलों और कॉलेजों में कार्यक्रम होंगे। हर स्टूडेंट अपने टीचर को टीचर्स डे की शुभकामनाएं और संदेश भेजेंगे। कहीं शिक्षक दिवस पर भाषण दिए जाएंगे तो कहीं टीचर डे पर निबंध प्रतियोगिता होगी। इस के शुभ अवसर पर कुछ बेहतरीन लाइन प्रस्तुत है...मेरे तरफ से आप सभी के लिए...शिक्षा, बुद्धि और अनुशासन क्या है... By Raj Sir 

अनमोल विचार का अर्थ...

दोस्तों..."अनमोल विचार” का अर्थ है कि ये विचार उन विचारों को संक्षिप्त रूप में व्यक्त करते हैं जो सफलता के प्रति एक दृढ़ आदर्श या मार्गदर्शन प्रस्तुत करते हैं...ये विचार मनोबल बढ़ाने, सकारात्मकता को प्रोत्साहित करने और उपलब्ध संकेतों के माध्यम से किसी व्यक्ति को सफलता की ओर मार्गदर्शन करने में मदद करते हैं...इन अनमोल विचारों में सहायक मार्गदर्शन, प्रोत्साहन और सफलता के प्रति समर्पण शामिल है जो किसी व्यक्ति को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ने में मदद कर सकता है... So please read it carefully...

शिक्षा क्या है...

शिक्षा वह नींव है जिसके ऊपर हमलोग आपने उज्वल भविष्य का निर्माण करते है... शिक्षा और शिक्षक को साधारण न समझे क्यूंकि ये दोनों संसार की वे वस्तुए है जिनके गोद में निर्माण और प्रलय दोनों खेलते कूदते रहते है... शिक्षा हमारे समाज की वो आत्मा है जो एक पीढ़ी से दूसरे पीढ़ी को प्रदान किया जाता है...शिक्षा वो महान कार्य-शैली जो किसी भी व्यक्ति के चरित्र, क्षमता और एक बेहतर भविष्य को आकार देता है...शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है, जिसे आप दुनिया को बदलने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं...शिक्षा मनुष्य के जीवन का एक अभिन्न अंग है... शिक्षा अवश्यक ज्ञान और कौशल प्राप्त करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है...शिक्षा हमें एक अनुशासित जीवन विकसित करने में मदद करती है...शिक्षा से व्यक्ति के व्यक्तिगत तथा व्यक्तित्व का परिपूर्ण विकास होता है... शिक्षा हमारे बुद्धि, कौशल और ज्ञान को बढाती है...शिक्षा हमें अंधेरों से प्रकाश की ओर ले जाती है...शिक्षा हमें गहराई और गंभीर रूप से सोंचना सिखाती है...प्रत्येक परिवार और समाज में शिक्षा प्रगति का आधार होता है...शिक्षा एक रचनात्मक राष्ट्र का निर्माणकरता है...शिक्षा का लक्ष्य ज्ञान की प्रगति और संचाई का प्रसार है...शिक्षा जीवन में सफलता की कुंजी है...शिक्षा से ज़्यदा मूल्यवान इस दुनिया में  कुछ भी नहीं है...शिक्षा अचानक से प्राप्त नहीं की जा सकती, इसे उत्साह और परिश्रम के द्वारा प्राप्त किया जाना चाहिए...

Experiment of Education...

दोस्तों...ज्ञान का दीप जलाकर अपने जीवन को सुमार्ग पर ले जाएं और समाज को शिक्षित बनने में अपना योगदान दें...शिक्षित होकर ही आप अपने जीवन को सफल बना सकते हैं...शिक्षा प्राप्त करने वाला हर मानव शिक्षित होकर समाज को शक्तिशाली बनाता है।शिक्षा ही सही मायनों में मानव जीवन में से अज्ञानता के अंधकार को मिटाता है।शिक्षा प्राप्त करके ही समाज में सुख-समृद्धि की स्थापना की जा सकती है।मुझे विश्वास है कि प्रति व्यक्ति एक प्रतिभा के साथ पैदा होता है बस हमें ज़रूरत होती है उस प्रतिभा को निखारने की हमें हमेशा कुछ उपयोगी चीज़ों को जानने और सीखने की इच्छा रखनी चाहिए।भूतकाल से सीखते हुए वर्तमान में जीएं और भविष्य की आशा करना ही शिक्षा है...ज्ञान ही शक्ति है और जानकारी स्वतंत्रता है...

बुद्धि क्या है...

बुद्धि (Intelligence) वह मानसिक शक्ति है जो वस्तुओं एवं तथ्यों को समझने, उनमें आपसी सम्बन्ध खोजने तथा तर्कपूर्ण ज्ञान प्राप्त करने में सहायक होती है। यह 'भावना' और अन्तःप्रज्ञा से अलग है। बुद्धि ही मनुष्य को नवीन परिस्थितियों को ठीक से समझने और उसके साथ अनुकूलित (adapt) होने में सहायता करती है। बुद्धि को 'सूचना के प्रसंस्करण की योग्यता' की तरह भी समझा जा सकता है...मनोवैज्ञानिकों के अनुसार बुद्धि व्यक्ति की सामान्य योग्यता है, जो उसकी हर क्रिया में पायी जाती है...अमूर्त वस्तुओं के सम्बंध में विचार करने की योग्यता ही बुद्धि है...बुद्धि समस्या को हल करने की योग्यता है...बुद्धि विभिन्न भागों को मिलाने की शक्ति है...बुद्धि तर्क, निर्णय एवं आत्म आलोचन की योग्यता एवं क्षमता है...उत्तम क्रिया करने तथा नई परिस्थितियों के साथ समायोजन करने की योग्यता को बुद्धि कहते हैं...बुद्धि कठिनता,जटिलता, अमूर्तता,आर्थिकता,उद्देश्य प्राप्यता, सामाजिक मूल्य तथा मौलिकता से सम्बंधित समस्याओं को समझने की योग्यता है...बुद्धि वो शक्ति है जो हमें समस्याओं का समाधान करने एवं उदेश्य को प्राप्त करने में सक्षम बनाती है...बुद्धि एक समुच्चय या सार्वजनिक क्षमता है जिसके सहारे व्यक्ति उद्देश्यपूर्ण क्रिया करता है, विवेकशील चिन्तन करता है तथा वातावरण के साथ प्रभावकारी ढंग से समायोजन करता है...

Experiment of intelligence...

दोस्तों...बुद्धि विभिन्न क्षमताओं का सम्पूर्ण योग होती है। इसका तात्पर्य यह है कि बुद्धि में किसी एक प्रकार की क्षमता नहीं होती है इसमें कई प्रकार की क्षमताएँ होती हैं। इन क्षमताओं का पूर्व योग ही बुद्धि है...बुद्धि के सहारे व्यक्ति किसी समस्या के समाधान में सूचना का सहारा लेता है व पूर्व अनुभवों का लाभ बुद्धि के द्वारा उठाता है...बुद्धि के सहारे व्यक्ति उद्देश्यपूर्ण क्रियाएँ करता है जो व्यक्ति जितना अधिक उद्देश्यपूर्ण व सार्थक क्रियाएँ करता है वह उतना अधिक बुद्धिमान माना जाता है...बुद्धि व्यक्ति को वातावरण के साथ प्रभावशाली ढंग से समायोजन या अनुकूलन करने में मदद करती है। कम बुद्धि वाले व्यक्ति में समायोजन की क्षमता कम होती है...बुद्धि से व्यक्ति में विवेकशील चिंतन व अमूर्त चिन्तन करने में भी मदद मिलती है तात्पर्य यह हुआ कि जो व्यक्ति बुद्धिमान है उसके सोचने व समझने का तरीका विवेकपूर्ण, तर्कपूर्ण एवं युक्तिसंगत होता है...बुद्धिमान व्यक्ति प्रायः कठिन और जटिल कार्य को करते हैं और उनके कार्यों में मौलिकता अधिक होती है...

अनुशासन क्या है...

दोस्तों...अनुशासन’ का अंग्रेजी पर्याय है ‘Discipline’ और ‘Discipline’ शब्द की उत्पत्ति ‘Disciple’ शब्द से हुई है, जिसका अर्थ है, ‘छात्र’, ‘शिष्य’, ‘शिक्षक का अनुगामी’, ‘आज्ञा पालन करना’...अनुशासन शब्द का प्रयोग नियमों का कर्त्तव्यों का, मर्यादाओं का पालन करने के लिए किया जाता है। जब व्यक्ति अपने आवेगों पर नियन्त्रण रखकर सामाजिक नियमों व मर्यादाओं का अनुगमन करता है तथा व्यवस्था को बनाये रखने में अपना योगदान देता है, तब हम उसे अनुशासित व्यक्ति की संज्ञा देंगे। अनुशासन से व्यक्ति के व्यक्तित्व में परिपक्वता आती है, विचारों में गहराई आती है तथा सामाजिक से संगठन की नींव और दृढ़ होती है। अनुशासन आचरण की दृष्टि से व्यक्ति को सबल बनाता है और संगठन की दृष्टि से समाज को। वस्तुतः बिना अनुशासन के नैतिकता का भी कोई अर्थ नहीं है। अनुशासित व्यक्तियों से यही अपेक्षा हो जाती है कि वह जीवन को आदर्शों और मूल्यों के आधार पर जिए, उसके चरित्र में कोई दुर्बलता न हो, वह अपने कर्त्तव्य को पूर्ण रुचि एवं तन्मयता के साथ करे तथा समाज की मर्यादाओं को बनाए रखने एवं विकसित करने में पूर्ण रूप से सहायक हो...

अनुशासन का अर्थ है-अपनी भावनाओं और शक्तियों को नियन्त्रण के आधीन करना, जो अव्यवस्था को व्यवस्था प्रदान करता है...अनुशासन वह साधन है, जिसके द्वारा बालकों को व्यवस्था, उत्तम आचरण और उनमें निहित सर्वोत्तम गुणों की आदत को प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है...विद्यार्थियों को सुसभ्य तथा सुसंस्कृत बनाने के लिए स्वभाव पर सीधा प्रभाव डालना प्रशिक्षण अथवा अनुशासन है...अनुशासन से तात्पर्य आत्मनियन्त्रण अथवा आत्मानुशासन से है...अनुशासन का मतलब समय की पाबंदी, नियमों का पालन करना है...अनुशासन हमें अपने सर्वोत्तम लाभ के लिए समय का सदुपयोग करने में मदद करता है...अनुशासन एक मूल्यवान गुण है...अनुशासन आपके काम को आसान और कुशलतापूर्वक पूरा करने में मदद करता है...अनुशासन भावना को नियंत्रित करने और सही समय पर सही काम करने की क्षमता है...अनुशासन के बिना जीवन अधूरा और असफल है...अनुशासन हमारे शरीर, मन और आत्मा को नियंत्रण में रखने का एक उत्तम साधन है...अनुशासन के बिना जीवन निष्क्रिय और बेकार हो जाता है...

Experiment of Discipline...

दोस्तों...एक क्रमबद्ध तरीके से काम करने से अनुशासन विकसित करने में मदद मिलती है.यदि हम अनुशासन का पालन नहीं करेंगे तो हमारा दैनिक जीवन असंगठित हो जाएगा...अनुशासन वह प्रकृति है जो प्रकृति द्वारा बनाई गई हर चीज में मौजूद है.अनुशासन का पूरे जीवन में बहुत महत्व है और जीवन के हर क्षेत्र में इसकी आवश्यकता है। पूरी दुनिया, देश, समाज, समुदाय, आदि अनुशासन के बिना अव्यवस्थित है.हमें हमेशा अनुशासन में रहना चाहिए और अपने जीवन में सफल होने के लिए अपने माता-पिता और शिक्षकों के आदेश का पालन अवश्य करना चाहिए...

Wish you all happy Teacher's Day...