Tuesday, June 2, 2020

IAS Officer)_कैसे_बने_पूरी_जानकारी

IAS Officer_कैसे_बने_पूरी_जानकारी

1

 1🛑. 12वी क्लास पास करे किसी भी सब्जेक्ट से
अगर आपको आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बनना है तो इसके लिए सबसे पहले आपको 12वी की परीक्षा पास करनी होगी अगर आप अभी स्कूल में है तो किसी भी स्ट्रीम (Stream) से चाहे वो साइंस (Science) , कॉमर्स (Commerce) हो या फिर आर्ट्स (Arts) सब्जेक्ट हो बस आपको सबसे पहले बारवी पास करनी होगी
2.🛑अब ग्रेजुएशन पूरी करे किसी भी कोर्स में
3.🛑UPSC एग्जाम के लिए अप्लाई करे
4.🛑अब Preliminary Exam एग्जाम क्लियर करे
यूपीएससी एग्जाम में अप्लाई करने के बाद अब आपको सबसे पहला एग्जाम क्लियर करना होगा जिसका नाम है The preliminary exam, इसमें दो पेपर होते है और दोनों ही ऑब्जेक्टिव वाले सवाल होते है यानि की चार आप्शन वाले तो दोनों पेपर 200 – 200 के होंगे तो नेक्स्ट राउंड में जाने के लिए आपको इस एग्जाम को क्लियर करना होगा जो की बेहद जरुरी है आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बनने के लिए.
 5. 🛑अब Main Exam क्लियर करे
जैसे ही आप पहले एग्जाम को क्लियर करलेते है इसके बाद अब आपको मेन एग्जाम क्लियर करना होगा जो की बहोत मुस्किल होता है इसमें आपको टोटल 9 पेपर देने होंगे जिसमे आपको रिटेन (Written Exam) के साथ साथ इंटरव्यू भी देना होता है ये थोडा मुस्किल होता है तो इस एग्जाम को बहोत लोग क्लियर नहीं कर पाते तो अगर आपको आईपीएस ऑफिसर बनना है तो आपको अच्छे से और एग्जाम में टॉपमार्क्स लाने होगे तो आपको आईएएस एग्जाम क्लियर करने के लिए धयान से पढना हो.

 6. 🛑अब इंटरव्यू राउंड क्लियर करे
जैसे ही आपके दोनों राउंड क्लियर होजये उसके बाद अब आपको पर्सनल इंटरव्यू (Personal interview) के लिए बुलाया जाता है जो की करीब 45 मिनट का होता है तो आपको इंटरव्यू क्लियर करना होगा यहाँ पर कई इंटरव्यू लेने वाले पैनल होते है जो आपसे काफी मुस्किल और ट्रिकी सवाल पूछते है तो आपको इसके लिए तैयार रहना होगा और आपको इस राउंड को भी क्लियर करना होगा तभी आप एक आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बन पाएंगे
तो इस तरह आप एक आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बन जायेंगे लेकिन याद रहे ये इतना आसान नहीं है इसके लिए आपको हो सकता है अलग से टयूसन लेना होगा या अगर आप सेल्फ स्टडी करके एग्जाम पास करना चाहते है तो कर सकते है याद रहे ये एग्जाम इंडिया का सबसे मुस्किल एग्जाम माना जाता है... 

2

अक्सर जो छात्र अभी ग्रेजुएशन में हैं या कही बाहर जाकर तैयारी नहीं कर पा रहे और वो आईएएस की तयारी शुरू करना चाहते हैं उनके मन में ढेरों सवाल होते हैं ? … आईएएस के लिए क्या क्या पढ़ना पड़ेगा ? .. कैसे पढ़ना पड़ेगा ..?..कौन कौन सी बुक्स पढ़नी पड़ेंगी .? न्यूज़ पेपर और मैगजीन जरुरी है क्या ..? अगर हाँ तो कौन सी ..?… उनके लिए इस पोस्ट को मैंने तैयार किया है ..आशा है की हमेशा की तरह आपकी कुछ मदद करेगी :–
Follow me for upsc related any problem mohit Dagar 
👌👌मैं आपको 10 टिप्स दे रहा हूँ जो आपको आईएएस की तैयारी में मदद करेंगी !👌👌
👉1 . आईएएस की तैयारी की शुरुआत NCERT की बुक्स से कीजिये .. उनका कोई भी विकल्प नहीं है ..NCERT आपका Base क्लियर करने के काम में आती हैं .. ऐसे छात्र जिनकी पृष्ठभूमि कला क्षेत्र से न रही हो ..उनके लिए ये सबसे अधिक महत्वपूर्ण है …NCERT को ख़त्म करने का टारगेट बनाइये और दो माह में इसे ख़त्म कर दीजिये .. इस दौरान आपको नोट्स नहीं बनानी हैं .. सिर्फ महत्वपूर्ण तथ्य जो आपको आगे सहायता प्रदान करेंगे उन्हें हाईलाइट करते हुए चलना है ! कम से कम चार विषय जिसमे इतिहास , भूगोल , राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र आदि की 6 से 12 तक की तो ख़त्म ही कर लीजिये !!
👉2 . जब NCERT ख़त्म हो जाये फिर आपको हर विषय की मुख्य किताब लेनी होगी …हर विषय के विशेषज्ञों की अलग अलग किताबे हैं… अब एक एक विषय को लीजिये और उसकी NCERT भी लीजिये फिर उसे पढ़कर नोट्स बनाते जाइये जिसमे NCERT की भी मदद लीजिये !! जब एक विषय पूरा हो जाये फिर दूसरा ले लीजिये और उसी दौरान पहले का रिवीजन करते जाइये .फिर तीसरी , चौथी आदि .इसी तरह प्रक्रिया आगे बढाइये .. !!
👉3 . आईएएस की तैयारी के दौरान सबसे महत्वपूर्ण है समाचार पत्र … आखिर आपको राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय गतिविधियों का पता होना चाहिए !! अब सवाल ये आता है की कौन सा समाचार पत्र ..? ..कई लोगों ने मुझसे कहा था कि सर हमारे यहाँ THE HINDU नहीं आता .. ऐसे भी बहुत लोग है जिन्हे अंग्रेजी में समस्या होती है … तो देखिये समाचार पत्र जरुरी नहीं कि THE HINDU ही हो ..अगर आपको नहीं मिल पा रहा या नहीं समझ आ रहा तो आप कोई भी एक राष्ट्रीय पेपर फॉलो कर सकते हो .. समाचार पत्र में मुख्य पृष्ठ पढ़ने के बाद , देश विदेश , अर्थव्यवस्था वाला पेज .. इसके बाद सीधे सम्पादकीय पृष्ठ पर जाइये , खेल और बाकि सरसरी निगाह से देख लीजिये !!
👉4 . अब बारी आती है मासिक पत्रिका की ..कुछ लोग प्रतियोगिता दर्पण कहते हैं ..पर यहाँ पर मैं एक चीज कहना चाहूंगा कि अगर आप पीसीएस की तैयारी कर रहे हो तो  प्रतियोगिता दर्पण ठीक है पर आईएएस की तैयारी के लिए सिविल सर्विस क्रॉनिकल , सिविल सर्विसेज टाइम्स या फ्रॉन्टलाइन इनमे से किसी एक पत्रिका को नियमित फॉलो कीजिये जब तक आप सफल नहीं हो जाते तब तक ..किसी भी माह की पत्रिका छूट न पाये !!
👉5 . सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा हो या मुख्य परीक्षा इसमें UNSOLVED पेपर्स बहुत अहमियत रखते हैं … मैं कहता हूँ कि आप सब तैयारी शुरू करने से पहले ही UNSOLVED पेपर्स देख ले …इससे आपको आईएएस परीक्षा के प्रश्नों के स्वरुप का पता चलता है ..क्योकि इस परीक्षा में प्रश्नो का स्वरुप अन्य सभी BANK , SSC  आदि से भिन्न होता है !! इसलिए पेपर्स ले लेकर प्रश्नो के स्वरुप को ठीक तरह से समझ ले !!
👉6 . एक सबसे महत्वपूर्ण काम जो आपको पूरी तैयारी के दौरान करना है कि आप रोज किन्ही २ प्रश्नो को लेकर Answer राइटिंग कि प्रैक्टिस कीजिये ..वो प्रश्न किसी भी चीज से सम्बंधित हो सकते है ..विषय से या समसामयिक मुद्दे से … क्योकि आईएएस मुख्य परीक्षा में सफलता का एक मात्र आधार आपका उत्तर लेखन ही है !!
😊शेष 4 टिप्स अगले अंक में …………

🙏🙏दोस्तों आईएएस में सफलता का एक ही फार्मूला है नियमित और विश्लेषणात्मक अध्ययन … यहाँ सिर्फ पढ़ना नहीं बल्कि आपको पता होना चाहिए कि किस तरह पढ़ना है …अगर आप सही दिशा में अध्ययन कर रहे हैं तो १० माह में भी सफल हो जायेंगे और अगर आप दिशाविहीन तैयारी कर रहे हैं तो १० वर्ष भी आप परिश्रम कर लें कुछ नहीं हासिल होने वाला …🙏🙏

3

सिविल सेवा परीक्षा मे उपस्थित होने हेतु प्रमुख योग्यताए निम्न है 
1. आप भारत के नागरिक हो 
2. किसी भी मापदंड अधिकृत विश्वविद्यालय से स्नातक हों
3. आपकी आयु 21 से 32 वर्ष के मध्य हो , आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट ।
4. प्रयासों की संख्या 
सामान्य वर्ग - 6 
अ.पि.वर्ग - 9
अनुसूचित जाति तथा जनजाति वर्ग  - असीमित 
केन्द्र सरकार के कर्मचारियों को नियमानुसार छूट 
 
4. IPS पद हेतु न्यूनतम ऊँचाई पुरुष - 170 cm 
महिला - 155 Cm 
5. परीक्षा तीन चरणों मे 
A. प्रारंभिक परीक्षा  (2 पेपर ):-  सामान्य अध्ययन - 200 अंक 
CSAT - 200 अंक
B. मुख्य परीक्षा (9 पेपर)
अंग्रेजी (300 अंक) 
हिन्दी या upsc द्वारा विवरण मे दी गई कोई भी भाषा(300 अंक)
इन दोनों पेपर मे बस आपको उत्तीर्ण होना है 33% अंक

मेरिट आधारित पेपर 
निबंध (250अंक)
सामान्य अध्ययन 1 (250 अंक)
सामान्य अध्ययन 2( 250 अंक)
सामान्य अध्ययन 3( 250 अंक)
सामान्य अध्ययन 4 (250 अंक)
वैकल्पिक विषय के दो पेपर (500अंक)
कुल 1750 अंक

साक्षात्कार - 275 अंक

No comments:

Post a Comment